scorecardresearch

SIP Return : आईसीआईसीआई प्रू की स्कीम ने 3000 रुपये की SIP को बनाया 3 करोड़, एक साथ 3 लाख लगाने पर मिले 2.50 करोड़

ICICI Prudential Mutual Fund Best Scheme : आईसीआईसीआई बैंक का म्यूचुअल फंड बिजनेस भी है, जिसे आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के नाम से चलाया जा रहा है. यह देश की लीडिंग एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में है.

ICICI Prudential Mutual Fund Best Scheme : आईसीआईसीआई बैंक का म्यूचुअल फंड बिजनेस भी है, जिसे आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के नाम से चलाया जा रहा है. यह देश की लीडिंग एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
LIC, LIC Investment Scheme, LIC MF ELSS Tax Saver, SIP Super Hit, LIC Investors, एलआईसी म्‍यूचुअल फंड ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड,  एलआईसी म्‍यूचुअल फंड , एसआईपी, एलआईसी में एसआईपी

ICICI Pru Multi Cap : इस फंड ने लॉन्च के बाद से 15.75% एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 29 साल की एसआईपी का एनुअलाइज्ड रिटर्न 15.45% रहा है.  (Pixabay)

ICICI Prudential Mutual Fund Return : देश के निजी बैंकिंग सेक्टर के लीडर बैंकों में शामिल आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की स्कीम के बारे में बात करें तो आपके मन में खयाल आता हो एफडी या आरडी का या इस तरह की बैंकिंग स्कीम. वहीं आईसीआईसीआई बैंक की ओर से और भी कई स्कीम चलाई जा रही हैं, जिनमें आप भी निवेश कर भविष्‍य में अच्‍छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. असल में इस प्राइवेट बैंक का म्यूचुअल फंड बिजनेस भी है, जिसे आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund) के नाम से चलाया जा रहा है. यह देश की लीडिंग एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल है. इस एसेट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा कई म्यूचुअल फंड स्कीम चलाई जा रही हैं, जिनमें से कई रिटर्न मशीन साबित हुई हैं.

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड की सबसे पुरानी स्कीम में ICICI Prudential Multicap Fund शामिल है, जिसे लॉन्च हुए करीब 30 साल होने जा रहे हैं. इस फंड ने लॉन्च के बाद से 15.75 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. वहीं इसमें 29 साल के एसआईपी का एनुअलाइज्ड रिटर्न देखें तो यह 15.45 फीसदी रहा है. 

Advertisment

ICICI Prudential Multicap Fund : लम्प सम रिटर्न

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड ने 1 अक्टूबर 1994 को लॉन्च के बाद से 15.75 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. अगर इस स्कीम में किसी ने लॉन्च के समय 3.10 लाख रुपये लगाया होगा तो उसका पैसा बढ़कर अब 2.50 करोड़ रुपये हो गया. 

ICICI Prudential Multicap Fund : SIP रिटर्न 

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड देश की सबसे पुरानी म्युचुअल फंड स्कीम में शामिल है. इस फंड में एसआईपी (SIP) किए जाने के 29 साल का कैलकुलेटर वैल्यू रिसर्च पर उपलब्ध है. 29 साल में इसमें SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न 18.45 फीसदी रहा है. अगर इस स्कीम में शुरू से किसी ने 10 हजार रुपये अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ 3000 रुपये मंथली एसआईपी की होगी तो अब उसके पैसे की वैल्यू बढ़कर करीब 3 करोड़ रुपये हो गई. 3000 रुपये मंथली के लिए रोज 100 रुपये की बचत काफी है. हमने यहां 3000 रुपये पर कैलकुलेशन किया है, क्योंकि पुरानी स्कीम होने के नाते 3000 रुपये कॉमन मैन के लिए कंफर्ट देने वाला अमाउंट है. यानी यह कॉमन मैन के लिए मुश्किल नहीं था.

मंथली SIP : 3000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 10,000 रुपये
ड्यूरेशन : 29 साल
एनुअलाइजड रिटर्न : 18.45%
29 साल में कुल निवेश : 10,54,000 रुपये 
29 साल बाद SIP की वैल्यू : 2,99,59,724 रुपये (करीब 3 करोड़)

5 साल में लम्प सम व SIP का प्रदर्शन

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड ने 5 साल में लम्प सम करने वालों को 24 फीसदी एनुअलाइज्ड या 194 फीसदी एबसॉल्यूट रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख निवेश करने वालों को 5 साल में 2.94 लाख रुपये मिले, यानी पैसा ट्रिपल. 

वहीं 5 साल में SIP करने वालों को 29.32 फीसदी एनुअलाइज्ड या 106 फीसदी एबसॉल्यूट रिटर्न मिला. इसमें 3000 रुपये SIP करने वालों का पैसा 5 साल में 3,70,430 रुपये हो गया. 

10 साल में लम्प सम व SIP का प्रदर्शन

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड ने 10 साल में लम्प सम करने वालों को 16.37 फीसदी एनुअलाइज्ड या 356 फीसदी एबसॉल्यूट रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख निवेश करने वालों को 10 साल में 4.56 लाख रुपये मिले, यानी पैसा करीब 4.5 गुना. 

वहीं 10 साल में SIP करने वालों को 19.14 फीसदी एनुअलाइज्ड या 174 फीसदी एबसॉल्यूट रिटर्न मिला. इसमें 3000 रुपये SIP करने वालों का पैसा 5 साल में 9,86,624 रुपये हो गया. 

स्कीम के बारे में

लॉन्च डेट : 1 अक्टूबर 1994
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 15.75% सालाना
कम से कम लम्प सम निवेश : 5000 रुपये
कम से कम SIP : 100 रुपये
बेंचमार्क : Nifty 500 Multicap 50:25:25 TRI
कुल एसेट्स : 13,921 करोड़ रुपये (31 जुलाई, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो: 1.76% (30 जून, 2024)

कब रहा सबसे अच्छा समय

स्कीम के लिए सबसे अच्छा समय 23 मार्च 2020 से 23 मार्च 2021 के बीच रहा, जब इसने 1 साल में 92.50 फीसदी रिटर्न दिया. वहीं सबसे बुरा समय 22 मार्च 2019 से 22 मार्च 2020 का रहा, जब इसने एक साल में निगेटिव में -35.25 फीसदी रिटर्न दिया. 

पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक स्टॉक

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टीकैप फंड के पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक स्टॉक हैं. यह स्कीम जिन शेयरों में पैसा लगाती है, उनमें ICICI Bank, HDFC Bank, Reliance Ind, Sun Pharmaceutical, Infosys, Syngene Intl, NTPC, L&T, Cummins India, Axis Bank, Bharti Airtel शामिल हैं. 

(नोट: हमने यहां सिर्फ प्रदर्शन के आधार पर स्कीम की जानकारी दी है. पुराना प्रदर्शन भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. इसलिए एडवाइजर से सलाह जरूर लें.)

Icici Pru Sip Multi Cap Funds Sip Calculator