scorecardresearch

IDBI बैंक ने रिटेल टर्म डिपॉजिट की ब्याज दरों में किया इजाफा, इन बैंकों ने भी पेश की खास डिपॉजिट स्कीम

IDBI अब चुनिंदा अवधियों पर 6.55% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. नई दरें आज यानी 22 अगस्त से लागू हो गई हैं.

IDBI अब चुनिंदा अवधियों पर 6.55% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. नई दरें आज यानी 22 अगस्त से लागू हो गई हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
IDBI Bank Enhances Retail Term Deposit Rates

अगर आपका अकाउंट IDBI बैंक में है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है.

Term Deposit Interest Rates: अगर आपका अकाउंट IDBI बैंक में है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. बैंक ने अपने कस्टमर्स के लिए अलग-अलग टेन्योर वाले टर्म डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक अब चुनिंदा अवधियों पर 6.55% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. नई दरें आज यानी 22 अगस्त से लागू हो गई हैं. इतना ही नहीं, बैंक ने अमृत महोत्सव FD स्कीम के तहत अपने कस्टमर्स के लिए स्पेशल 500 डेज़ डिपॉजिट ऑफर भी पेश किया है. इस ऑफर के तहत डिपॉजिट पर कस्टमर्स को 6.70 फीसदी रिटर्न मिलेगा. हालांकि यह ऑफर सीमित समय के लिए ही है और आप इसका फायदा 30 सितंबर 2022 तक उठा सकते हैं. इसके अलावा, US डॉलर डेजिग्नेटेड FCNR (B) डिपॉजिट्स के लिए 3.63% की अधिकतम दर की पेशकश के साथ 500 दिनों की एक स्पेशल बकेट भी पेश की गई है. यहां हमने कुछ अन्य बैंकों में भी लागू टर्म डिपॉजिट की ब्याज दरों की जानकारी दी है. आइए जानते हैं कि आपके लिए कहां निवेश करना सबसे ज्यादा फायदेमंद है.

Rakesh Jhunjhunwala: क्या था बिग बुल का सबसे खराब निवेश, जिसका रह गया पछतावा, आनंद महिंद्रा ने किया है जिक्र

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

Advertisment

कुछ दिनों पहले भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक नया टर्म डिपॉजिट प्लान लॉन्च किया था. SBI Utsav Deposit नाम के इस प्लान में कस्टमर्स को 6.10 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिलेगा. इसके अलावा, सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा. हालांकि यह स्कीम भी लिमिटेड पीरियड के लिए है और आप इसमें 15 अगस्त, 2022 से लेकर सिर्फ 75 दिनों तक पैसे डाल सकते हैं. इसके अलावा, बैंक ने 2 करोड़ तक के रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर में भी इजाफा किया है. बैंक ने इंट्रेस्ट रेट में 15 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है. ये नई दरें 13 अगस्त से लागू हो गई है.

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB)

बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़ौदा तिरंगा डिपॉजिट स्कीम नाम की टर्म डिपॉजिट स्कीम शुरू की है. बैंक ने बताया कि इस टर्म डिपॉजिट स्कीम में कस्टमर्स को 6 फीसदी ब्याज मिलेगा. इस स्कीम का फायदा 31 दिसंबर 2022 तक उठाया जा सकता है. यह स्कीम 2 करोड़ रुपये से कम के रिटेल डिपॉजिट पर लागू है. वहीं, सीनियर सिटीजन को उनकी जमा राशि पर 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा.

Dreamfolks IPO price band, GMP: आईपीओ का प्राइस बैंड 308-326 रु तय, ग्रे मार्केट में 25% प्रीमियम पर पहुंचा शेयर

एक्सिस बैंक (Axis Bank)

एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए खास फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ऑफर लॉन्च किया है. इस ऑफर के तहत, 75 हफ्ते की FD पर बैंक के ग्राहकों को 6.05 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं, सीनियर सिटीजन को इस निवेश पर 6.80 फीसदी रिटर्न मिलेगा. यह ऑफर भी सीमित समय के लिए है और आप इसका फायदा 11 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक उठा सकते हैं.

Sbi Fixed Deposits Idbi Bank Axis Bank