/financial-express-hindi/media/post_banners/5W4xz1XpqXJRq9Z3xemG.webp)
फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) को सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक माना जाता है.
IDBI Bank FD festive offer: फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) को सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक माना जाता है. फेस्टिव सीजन में कई बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर ऑफर उपलब्ध करा रहे हैं. इसी कड़ी में, IDBI बैंक ने एक फेस्टिव फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम- 'अमृत महोत्सव एफडी' (Amrit Mahotsav FD) शुरू की है. बैंक इस स्कीम के तहत डिपॉजिट पर बढ़ी हुई ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है. बैंक के मुताबिक, 555 दिनों की अवधि के लिए डिपॉजिट पर कस्टमर्स को 6.90 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. यह ऑफर सीमित समय के लिए है.
बैंक ने अलग-अलग टर्म डिपॉजिट्स पर अपनी ब्याज की दर में भी इजाफा किया है जो 21 अक्टूबर से अलग-अलग मेच्योरिटी बकेट में लागू होगी. 1 साल की जमा पर ब्याज दर 6.75 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई है, जबकि दो साल के डिपॉजिट अब 6.85 प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा.
इस फेस्टिव सीजन में खरीदना चाहते हैं अपने सपनों का घर? तो इन जरूरी बातों का रखें ध्यान
फेस्टिव ऑफर की पूरी डिटेल
हाल ही में, आईडीबीआई बैंक ने अपनी दो पॉपुलर स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान, IDBI नमन सीनियर सिटिजन डिपॉजिट और अमृत महोत्सव एफडी स्कीम के लिए वैलिडिटि 31 अक्टूबर, 2022 से बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2022 कर दी है. इसके अलावा, बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर में 10 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि की है. आईडीबीआई बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें 11 अक्टूबर से लागू हो गई हैं.
अलग-अलग टेन्योर के लिए कितनी है ब्याज दरें
IDBI बैंक आम जनता के लिए 7 दिनों से 10 साल में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर 2.70 प्रतिशत से 5.80 प्रतिशत तक ब्याज दर प्रदान करता है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 3.20 प्रतिशत से 6.55 प्रतिशत तक है. बैंक नॉन-सीनियर लोगों के लिए अधिकतम 5.80 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 से 10 वर्षों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर 6.55 प्रतिशत की अधिकतम ब्याज दर प्रदान करता है. सीनियर सिटीजन्स के लिए, बैंक नमन सीनियर सिटिजन डिपॉजिट नामक एक स्पेशल स्कीम प्रदान करता है. यह एक स्पेशल रिटेल टर्म डिपॉजिट स्कीम है जिसे बैंक द्वारा अप्रैल में पेश किया गया था. स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष के अवसर पर, बैंक ने 500 दिनों की स्पेशल टेन्योर वाली "अमृत महोत्सव FD" स्कीम की शुरुआत की थी.