scorecardresearch

भविष्य को सुरक्षित करने के लिए करना चाहते हैं बचत, तो कर्ज से मुक्त होना जरूरी

कर्ज होने से जिंदगी के लक्ष्यों के लिए बचत नहीं कर सकते.

कर्ज होने से जिंदगी के लक्ष्यों के लिए बचत नहीं कर सकते.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
if you want to save for your secure future so you need to be debt free first

कर्ज होने से जिंदगी के लक्ष्यों के लिए बचत नहीं कर सकते.

 if you want to save for your secure future so you need to be debt free first कर्ज होने से जिंदगी के लक्ष्यों के लिए बचत नहीं कर सकते.

रमेश ने गाड़ी खरीदने और उसके लिए बचत करने का फैसला किया. फिर उसे बैंक से एक ईमेल आया जिसमें उसके द्वारा खरीदे गए कुछ सामान पर ईएमआई कटौती का जिक्र था. यह ईएमआई 6 महीनों तक जारी रहने वाली थी जिसमें उसकी सैलरी का 10 फीसदी कट जाता था. रमेश को तुरंत पता चल गया कि इस तरह वो अगले 6 महीने तक अपनी गाड़ी खरीदने के लिए पैसे बचाने की स्थिति में नहीं है. बचत बहुत जरूरी होती है, लेकिन कर्ज की वजह से इसमें रुकावट आती है. इसलिए बचत करने से पहले इन्हें चुकाना जरूरी हो जाता है.

कर्ज से मुक्त रहना क्यों जरूरी ?

Advertisment

लोन, क्रेडिट कार्ड का बकाया बिल या दोस्त और रिश्तेदार से लिए हुए पैसे, इन स्थिति में आपको ईएमआई या न्यूनतम बैलेंस (क्रेडिट कार्ड के लिए) का भुगतान करना होता है. अगर आप ऐसा नहीं कर पाते, तो इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर हो सकता है. दूसरी तरफ, दोस्तों या रिश्तेदारों को भुगतान करने में देरी करने से आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं. इसके अलावा कर्ज होने से आप वित्तीय तौर पर स्वतंत्र नहीं रहते और अपने जिंदगी के लक्ष्यों के लिए बचत नहीं कर सकते.

अगर आप कर्ज से मुक्त हैं, तो आप अपने लक्ष्यों पर बेहतर तरीके से फोकस और उसके लिए बचत कर सकते हैं. रमेश का उदाहरण देखिए, अगर उसे ईएमआई का भुगतान नहीं करना होता, तो वो अपनी गाड़ी के लिए आसानी से बचत कर सकता था.

तुरंत पैसों की है जरूरत, तो इन प्लेटफॉर्म्स पर मिलेगा इंस्टैंट लोन

क्या कर्ज से बचा जा सकता है ?

कुछ कर्जों से व्यक्ति नहीं बच सकता, जैसे अपना घर खरीदने के लिए होम लोन लेना या अपनी बच्चे की उच्च शिक्षा के खर्च को पूरा करना. लेकिन इस कर्ज से आप अपने लिए एक एसेट तैयार करते हैं और अपने बच्चे का भविष्य बनाते हैं. दूसरी तरफ, कहीं छुट्टी पर जाने या कोई नया गैजेट खरीदने के लिए लिया गया कर्ज आपकी बचत को खराब कर सकता है और आपकी दौलत को नुकसान पहुंचा सकता है.

ये कर्ज सामान्य तौर पर असुरक्षित होते हैं और इनमें ब्याज की दर ज्यादा होती है. और इनके ज्यादा झांसे में फंसने से आपकी वित्तीय सुरक्षा पर खतरा हो सकता है. इसलिए ऐसे लाइफस्टाइल से जुड़े कर्ज से आपको बचना चाहिए. बाजार में मौजूद नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे मार्केटिंग ऑफर्स से बचना बेहद महत्त्वपूर्ण है.

कर्ज के बोझ में दबे होने से केवल आपके लंबे अवधि के लक्ष्यों पर असर नहीं होता, बल्कि बहुत तनाव भी पैदा होता है. अगर आप बचत नहीं कर पा रहे हैं, तो आप निवेश कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड में SIP से कॉर्पस तैयार कर सकते हैं.

(By: राहुल जैन, Head-Personal Wealth Advisory, Edelweiss)

Financial Planning Bank Loans