scorecardresearch

IIFL फाइनेंस का दिवाली कैंपेन: दोस्तों-रिश्तेदारों को गोल्ड लोन करें रेफर, जीतें LED TV

IIFL फाइनेंस ने दिवाली पर ग्राहकों के लिए खास कैंपेन लॉन्च किया है.

IIFL फाइनेंस ने दिवाली पर ग्राहकों के लिए खास कैंपेन लॉन्च किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
IIFL Finance Diwali campaign, refer Gold Loan to friends, relatives and Win prize like LED TV, mixer grinders and more

प्रोग्राम 30 नवंबर 2020 तक मान्य है.

IIFL फाइनेंस ने दिवाली पर ग्राहकों के लिए खास कैंपेन लॉन्च किया है. यह नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी अपने गोल्ड लोन ग्राहकों के लिए 'रेफर एंड विन' प्रोग्राम लेकर आई है. इस प्रोग्राम के तहत IIFL फाइनेंस के गोल्ड लोन ग्राहक अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, बिजनेस ओनर्स और सहकर्मियों को IIFL फाइनेंस गोल्ड लोन रेफर कर सकते हैं और बदले में LED टीवी, मिक्सर ग्राइंडर, इंडक्शन स्टोव जैसे 5000 से अधिक इनाम पा सकते हैं.

कंपनी ने बयान में कहा है कि गोल्ड लोन के लिए किसी को रेफर करने के​ लिए IIFL ब्रांच मैनेजर से संपर्क किया जा सकता है. 'रेफर एंड विन' प्रोग्राम 30 नवंबर 2020 तक मान्य है. आगे कहा कि वर्तमान समय में ऐसे कई लोग हैं जो पैसे की तंगी से जूझ रहे हैं. ऐसे में घर में रखे सोने पर लोन लेना, फंड जुटाने का एक विश्वसनीय विकल्प साबित हो सकता है. IIFL फाइनेंस गोल्ड लोन जान-पहचान वालों को रेफर कर मुश्किल वक्त में उनकी मदद की जा सकती है.

ब्याज दर 1% प्रतिमाह से शुरू

Advertisment

IIFL फाइनेंस 1 फीसदी प्रतिमाह से शुरू होने वाली आकर्षक ब्याज दरों पर गोल्ड लोन की पेशकश करती है. कंपनी का दावा है कि लोन की प्रोसेसिंग 5 मिनट में हो जाती है, साथ ही ग्राहकों को मैक्सिमम लोन वैल्यू और आसान डिजिटल भुगतान विकल्पों की पेशकश की जाती है. IIFL फाइनेंस में गोल्ड लोन्स के बिजनेस हेड सौरभ कुमार के मुताबिक, हम मानते हैं कि नया भारत न केवल बड़े सपने देखता है बल्कि उन सपनों को अपने दम पर पूरा भी करना चाहता है. IIFL फाइनेंस हमेशा से बेस्ट प्रॉडक्ट और सर्विसेज उपलब्ध कराने के लिए जानी जाती है. हमारे मौजूदा ग्राहक हम पर विश्वास करते हैं. उनके पास मौका है कि वे जरूरतमंद लोगों को IIFL फाइनेंस के गोल्ड लोन रेफर कर सकते हैं.

ICICI bank millennials account: घर बैठे खुलेगा बचत खाता, 3 सेकंड में मिल जाएगा 25 लाख तक का पर्सनल लोन

30 लाख ग्राहक

IIFL Finance अपनी सब्सिडियरी के जरिए होम लोन, गोल्ड लोन, बिजनेस लोन, माइक्रोफाइनेंस, कैपिटल मार्केट फाइनेंस और डेवलपर एंड कंस्ट्रक्शन फाइनेंस जैसे विभिन्न प्रॉडक्ट की पेशकश करती है. कंपनी के रिटेल और कॉरपोरेट क्लाइंट्स मिलाकर लगभग 30 लाख ग्राहक हैं. IIFL Finance की भारत के 500 से ज्यादा शहरों में 2,372 ब्रांच हैं.

Diwali