scorecardresearch

Income Tax Slab in Budget 2024 Live Updates: न्यू टैक्स रिजीम में स्लैब बदले, 75 हजार हुआ स्टैंडर्ड डिडक्शन, F&O; पर STT 0.02% से बढ़ाकर 0.1% किया गया

Budget 2024 New Income Tax Slab Rates in Hindi Live Updates: इनकम टैक्स भरने वालों को नए बजट में राहत मिलने की काफी चर्चा है. क्या निर्मला सीतारमन टैक्सपेयर्स की इन उम्मीदों को पूरा करेंगी?

Budget 2024 New Income Tax Slab Rates in Hindi Live Updates: इनकम टैक्स भरने वालों को नए बजट में राहत मिलने की काफी चर्चा है. क्या निर्मला सीतारमन टैक्सपेयर्स की इन उम्मीदों को पूरा करेंगी?

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
Income Tax Budget 2024 in Hindi Live Updates

Budget 2024 Income Tax Slab Rate Live Updates: इनकम टैक्स भरने वालों को क्या इस बजट में मिलेगी राहत? (Image : Financial Express)

Union Budget 2024 Income Tax Slab Live Updates: वित्त मंत्री ने नए टैक्स रिजीम में सैलरीड क्लास को मिलने वाला स्टैंडर्ड डिडक्शन 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 75 हजार रुपये कर दिया है. इसके अलावा नई रिजीम में टैक्स स्लैब में भी बदलाव किया गया है. लेकिन पुरानी टैक्स रिजीम के तहत आने वालों को कोई रिलीफ नहीं दी गई है. बल्कि लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स (LTCG) टैक्स को मौजूदा 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया गया है, जिससे मिडिल क्लास को झटका ही लगेगा. 

न्यू टैक्स रिजीम के नए प्रस्तावित टैक्स स्लैब

न्यू टैक्स रिजीम के तहत घोषित नए टैक्स स्लैब इस प्रकार हैं: 

3,00,000 रुपये तक : कोई टैक्स नहीं 
3 लाख 1 रुपये से 7 लाख रुपये तक : 5%
7 लाख 1 रुपये से 10 लाख रुपये तक : 10%
10 लाख 1 रुपये से 12 लाख रुपये तक : 15%
12 लाख 1 रुपये से 15 लाख रुपये तक : 20%
15 लाख रुपये से ज्यादा : 30%



  • Jul 23, 2024 12:49 IST

    Income Tax Budget 2024 Live Updates: विदेशी कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स घटाकर 35% किया

    मोदी सरकार ने अपने बजट में विदेशी कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स की दर मौजूदा 40 फीसदी से घटाकर 35 फीसदी करने का एलान किया है. 



  • Jul 23, 2024 12:33 IST

    Income Tax Budget 2024 Live Updates: न्यू टैक्स रिजीम में क्या हैं नए टैक्स स्लैब

    न्यू टैक्स रिजीम के तहत घोषित नए टैक्स स्लैब इस प्रकार हैं: 

    Up to 3,00,000: Nil
    From 3,00,001 to 7,00,000: 5%
    From 7,00,001 to 10,00,000: 10%
    From 10,00,001 to 12,00,000: 15%
    From 12,00,001 to 15,00,000: 20%
    Above 15,00,000: 30%



  • Advertisment
  • Jul 23, 2024 12:31 IST

    Income Tax Budget 2024 Live Updates: नई टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाकर 75 हजार रुपये किया

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने नई टैक्स रिजीम को अपाने वाले नौकरीपेशा लोगों के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन को मौजूदा 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 75 हजार रुपये कर दिया है. 



  • Jul 23, 2024 12:30 IST

    Income Tax Budget 2024 Live Updates: नई टैक्स रिजीम के टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव

    वित्त मंत्री ने नई टैक्स रिजीम के टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव करने का एलान किया है. 



  • Jul 23, 2024 10:35 IST

    Income Tax Budget 2024 Live Updates: पुरानी टैक्स रिजीम में क्या हैं मौजूदा स्लैब

    इनकम टैक्स के स्लैब रेट में बदलाव की उम्मीदों के बीच यह जानना जरूरी है कि आयकर भरने वालों के लिए मौजूदा टैक्स स्लैब क्या-क्या है. न्यू टैक्स रिजीम के टैक्स स्लैब की जानकारी हमने पहले ही दे दी है. अब देखते हैं कि पुरानी टैक्स रिजीम (Old Tax Regime) में टैक्स के मौजूदा स्लैब क्या हैं.

    पुरानी टैक्स रिजीम के मौजूदा स्लैब 

    • ₹ 2,50,000 की सालाना आमदनी : जीरो टैक्स
    • ₹ 2.50 लाख से ₹5 लाख सालाना आय :  ₹ 2.50 लाख से ऊपर की आय पर 5% टैक्स
    • ₹ 5 लाख  से ₹ 10 लाख सालाना आय : ₹ 12,500 + ₹ 5 लाख से ऊपर की आय पर 20% टैक्स
    • ₹10 लाख से ज्यादा सालाना आय : ₹1,12,500 + ₹10 लाख से ऊपर की आय पर 30%



  • Jul 23, 2024 10:26 IST

    Income Tax Budget 2024 Live Updates: नई रिजीम में अभी क्या हैं टैक्स स्लैब

    सरकार ने 2020 के बजट में नई टैक्स रिजीम पेश की थी. इसे एक सरल टैक्स रिजीम के तौर पर लॉन्च किया गया था, जिसमें ओल्ड टैक्स रिजीम की तरह टैक्स छूट क्लेम करने के लिए खास तरह के इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करने और टैक्स छूट वाले आइटम्स पर हुए खर्चों के सबूत देने की जरूरत नहीं पड़ी. बाद में इस स्कीम में समय-समय पर कई बदलाव भी किए गए.

    अपने मौजूदा स्वरूप में इस नई रिजीम के टैक्स स्लैब इस प्रकार हैं :

    • ₹ 3 लाख तक सालाना आमदनी  : जीरो टैक्स
    • ₹ 3 से ₹ 6 लाख तक सालाना आय  : ₹ 3 लाख से ऊपर की आय पर 5% टैक्स
    • ₹ 6 लाख से ₹ 9 लाख की आय : ₹ 15,000 + ₹ 6 लाख से ऊपर की आय पर 10% टैक्स
    • ₹9 लाख से ₹ 12 लाख की आय : ₹ 45,000 + ₹ 9 लाख से ऊपर की आय पर 15% टैक्स
    • ₹12 लाख से ₹ 15 लाख की आय : ₹ 90,000 + ₹ 12 लाख से ऊपर की आय पर 20% टैक्स
    • ₹15 लाख से अधिक आय  :  ₹1.5 लाख + ₹15 लाख से ऊपर की आय पर 30% टैक्स



  • Jul 23, 2024 10:12 IST

    Income Tax Budget 2024 Live Updates: कैसा हो सकता है टैक्स स्लैब का नया स्ट्रक्चर?

    टैक्स स्लैब में बदलाव की बात तो हो रही है, लेकिन सवाल ये है कि टैक्स स्लैब का नया स्ट्रक्चर कैसा हो सकता है? इस बारे में अलग-अलग सुझाव भी सामने आ रहे हैं. क्या टैक्स स्लैब का नया ढांचा कुछ इस तरह का हो सकता है? 

    3 लाख रुपये तक: जीरो टैक्स 
    3 लाख रुपये से 6 लाख रुपये तक: 5% टैक्स 
    6 लाख रुपये से 9 लाख रुपये तक: 10% टैक्स 
    9 लाख रुपये से 12 लाख रुपये तक: 15% टैक्स 
    12 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक: 20% टैक्स 
    15 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक: 25% टैक्स 
    20 लाख रुपये और उससे अधिक : 30% टैक्स 

    हालांकि कुछ लोग यह भी सुझाव दे रहे हैं कि 30% का मैक्सिमम टैक्स रेट 30 लाख रुपये की सालाना आमदनी पर ही लगाया जाना चाहिए.



  • Jul 23, 2024 10:08 IST

    Income Tax Budget 2024 Live Updates: क्या बजट में बढ़ाई जाएगी धारा 80D की सीमा

    सैलरीड टैक्सपेयर्स को उम्मीद है कि इस बार बजट में सरकार हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर इनकम टैक्स की धारा 80D के तहत टैक्स छूट सीमा को 25,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये करेगी. इस बदलाव से बड़ी संख्या में करदाताओं को राहत मिलेगी और हेल्थ इंश्योरेंस का दायरा भी बढ़ेगा.

    इसी तरह, वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर धारा 80D के तहत टैक्स छूट की सीमा बढ़ाकर 100,000 रुपये करने की जरूरत है. यह बदलाव कोविड-19 के बाद बीमा प्रीमियम में उल्लेखनीय वृद्धि के कारण महत्वपूर्ण है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि स्वास्थ्य देखभाल सभी के लिए सस्ती बनी रहे.



  • Jul 23, 2024 10:05 IST

    Income Tax Budget 2024 Live Updates: क्या बजट में कैपिटल गेम टैक्स में होगा बदलाव

    कैपिटल गेम टैक्स, जिसमें भूमि, भवन, वाहन, पेटेंट, ज्वैलरी जैसे एसेट्स की बिक्री से हुए लाभ पर लगाया जाने वाला टैक्स होता है. इसी के तरह शेयर भी आते हैं. हालांकि कैपिटल गेन टैक्स स्ट्रक्चर बेहद जटिल है. मिसाल के लिए, लिस्टेड इक्विटी शेयर्स के लिए 12 महीने की होल्डिंग पीरियड की जरूरत होती है, रियल एस्टेट के लिए 24 महीने और डेट इंस्ट्रूमेंट के लिए 36 महीने की होल्डिंग पीरियड होती है. बजट में टैक्स स्ट्रक्चर को सरल बनाने पर और उसमें बदलाव को लेकर सरकार विचार कर सकती है.



  • Jul 23, 2024 09:51 IST

    Income Tax Budget 2024 Live Updates: HRA टैक्स छूट नियमों में होगा बदलाव?

    संगठित क्षेत्र (Organised Sector) की ज्यादातर कंपनियां अपने कर्मचारियों को हाउस रेंट अलाउंस (HRA) यानी मकान किराया भत्ता देते हैं, जो उनकी सैलरी या कॉस्ट टू कंपनी (CTC) का पार्ट होता है. यह रकम इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 10(13A) के तहत टैक्स फ्री होती है. करदाताओं के लिए यह एक अहम छूट है, खासकर उनके लिए जो नौकरी के चलते अपने घर से दूर किसी किराए के मकान में रहते हैं.

    मौजूदा टैक्स फॉर्मूले के मुताबिक सिर्फ चार शहर - चेन्नई, मुंबई, दिल्ली और कोलकाता जैसे मेट्रो सिटी में 50% सैलरी बेसिस पर छूट के लिए पात्र हैं, वहीं गैर मेट्रो शहरों में रहने वाले नौकरीपेशा वालों के लिए 40% सैलरी बेसिस पर छूट मिलती है. हालांकि, बेंगलुरु, हैदराबाद, गुरुग्राम और पुणे जैसे शहर भी तेजी से महंगे हुए हैं. उम्मीद है कि इन शहरों में रह रहे लोगों को 50% सैलरी बेसिस पर छूट में शामिल करने के लिए आम बजट 2024 में एचआरए नियमों को बदलाव किया जा सकता है.



  • Jul 23, 2024 09:50 IST

    Income Tax Budget 2024 Live Updates: क्या बजट में बढ़ेगी धारा 80TTA की सीमा?

    बैंक, सहकारी समिति या पोस्ट ऑफिस में जमा पर मिले ब्याज पर आयकर कानून की धारा 80TTA के तहत 10,000 रुपये तक की छूट मिलती है. हालांकि, बैंक जमा पर ब्याज के लिए मौजूदा 10,000 रुपये की छूट सीमा अपर्याप्त है और मौजूदा वक्त में इसे कम से कम 50,000 रुपये तक बढ़ाया जाना चाहिए.



  • Jul 23, 2024 09:47 IST

    Income Tax Budget 2024 Live Updates: क्या बजट में बढ़ जाएगी धारा 80C की सीमा?

    सरकार ने 2014 के बाद से इनकम टैक्स की धारा 80C की समीक्षा नहीं की है. इस बजट में सरकार बदलाव कर सकती है. धारा 80C के तहत हाउसिंग लोन अमाउंट रिपेमेंट, टैक्स सेविंग एफडी, ईपीएफ, बच्चों की स्कूल फीस और जीवन बीमा प्रीमियम जैसे तमाम विकल्प पर छूट मिलती है. करदाताओं के लिए लाभ को अधिकतम करने के लिए, धारा 80C की सीमा बढ़ाने की जरूरत है.



  • Jul 23, 2024 09:34 IST

    Income Tax Budget 2024 Live Updates: क्या दोनों टैक्स रिजीम को मिलाकर एक रिजीम बनाई जाएगी? 

    बजट से पहले यह चर्चा भी हो रही है कि क्या सरकार इनकम टैक्स के मोर्चे पर बड़ा बदलाव कर सकती है. यह भी कहा जा रहा है कि सरकार नई और पुरानी, दोनों टैक्स रिजीम को मिलाकर एक सिंगल टैक्स रिजीम पेश कर सकती है. 



  • Jul 23, 2024 09:31 IST

    Income Tax Budget 2024 Live Updates: इनकम टैक्स भरने वालों को बजट में क्या मिलेगा?

    आयकर भरने वाले लंबे समय से इनकम टैक्स के स्लैब में बदलाव और बेसिक एग्जम्पशन में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं. बजट के पहले हो रही चर्चाओं में इस बात की काफी उम्मीद जाहिर की जाती रही है कि इस बार सरकार इन दोनों ही मोर्चों पर करदाताओं को कुछ राहत दे सकती है. अब देखना ये है कि क्या वित्त मंत्री वाकई कुछ ऐसा करती हैं या नहीं?



Income Tax Budget 2024