/financial-express-hindi/media/post_banners/uAsbhjOxt6wbF97AAovd.jpg)
यह आपकी इनकम टैक्स रिटर्न को समय पर फाइल करने में मदद करेगा.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/kSqpTGj6oHQgAdp3LFsc.jpg)
Income Tax Calendar 2020: अगर आप टैक्सपेयर हैं और इनकम टैक्स रिटर्न या इनकम टैक्स से जुड़ी दूसरी जरूरी तारीखों को याद रखने में परेशानी होती है, तो आप इनकम टैक्स के 2020 के लिए जारी कैलेंडर को देख सकते हैं. यह आपकी इनकम टैक्स रिटर्न को समय पर फाइल करने में मदद करेगा. आप इनकम टैक्स रिटर्न की फाइलिंग में देरी पर लगने वाली पेनल्टी से भी बच सकेंगे. इनकम टैक्स से जुड़े सारे कामों को लेकर यह पूरे साल का कैलेंडर तैयार किया गया है जिसमें TDS (टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स) और TCS (टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स) भी शामिल है.
जनवरी
15 जनवरी - 31 दिसंबर 2019 को खत्म तिमाही के लिए TCS डिपॉजिट का स्टेंटमेंट
30 जनवरी- 31 दिसंबर 2019 को खत्म तिमाही के लिए TCS सर्टिफिकेट
31 जनवरी- 31 दिसंबर 2019 को खत्म तिमाही के लिए TDS डिपॉजिट का स्टेंटमेंट
फरवरी
15 फरवरी- 31 दिसंबर 2019 को खत्म तिमाही का TDS सर्टिफिकेट (सैलरी के अलावा भुगतान से जुड़े टैक्स डिडक्शन के लिए)
मार्च
15 मार्च- 2021-22 के लिए एडवांस टैक्स की एडवांस टैक्स की चौथी किस्त
31 मार्च- 2019-20 के लिए के लिए बिलेटेड या रिवाइज्ड रिटर्न की फाइलिंग के लिए आखिरी तारीख
अप्रैल
मई
15 मई- 31 मार्च 2020 को खत्म हो रही तिमाही के लिए TCS डिपॉजिट का स्टेंटमेंट
31 मई- 31 मार्च 2020 को खत्म तिमाही के लिए TDS डिपॉजिट का स्टेंटमेंट
जून
15 जून- 31 मार्च 2020 को खत्म हुई तिमाही के लिए TDS सर्टिफिकेट (सैलरी के अलावा भुगतान से जुड़े टैक्स डिडक्शन के लिए)
15 जून- 2019-20 के दौरान सैलरी के भुगतान और टैक्स डिडक्शन से जुड़ा कर्मचारियों को TDS सर्टिफिकेट
15 जून- 2021-22 के लिए एडवांस टैक्स की पहली किस्त
जुलाई
15 जुलाई- 30 जून 2020 को खत्म तिमाही के लिए TCS डिपॉजिट का स्टेंटमेंट
30 जुलाई- 30 जून 2020 को खत्म तिमाही के लिए TCS सर्टिफिकेट
31 जुलाई- 30 जून 2020 को खत्म तिमाही के लिए TDS डिपॉजिट का स्टेंटमेंट
31 जुलाई- 2020-21 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न
अगस्त
15 अगस्त- 15 जून 2020 को खत्म हुई तिमाही के लिए TDS सर्टिफिकेट (सैलरी के अलावा भुगतान से जुड़े टैक्स डिडक्शन के लिए)
सितंबर
15 सितंबर- 2021-22 के लिए एडवांस टैक्स की दूसरी किस्त
30 सितंबर- 2020-21 के लिए आईटीआर फाइल (कॉरपोरेट और नॉन-कॉरपोरेट) जिनके अकाउंट बुक को ऑडिट करने की जरूरत है
अक्टूबर
15 अक्टूबर- 30 सितंबर 2020 को खत्म तिमाही के लिए TCS डिपॉजिट का स्टेंटमेंट
30 अक्टूबर- 30 सितंबर 2020 को खत्म तिमाही के लिए TCS सर्टिफिकेट
31 अक्टूबर- 30 सितंबर 2020 को खत्म तिमाही के लिए TDS डिपॉजिट का स्टेंटमेंट
नवंबर
15 नवंबर- 30 सितंबर 2020 को खत्म तिमाही के लिए TDS सर्टिफिकेट(सैलरी के अलावा भुगतान से जुड़े टैक्स डिडक्शन के लिए)
30 नवंबर- 2020-21 के लिए ऑडिट रिपोर्ट और आईटीआर(इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन या स्पेसिफाइड डोमेस्टिक ट्रांजैक्शन)
दिसंबर
15 दिसंबर- 2021-22 के लिए एडवांस टैक्स की तीसरी किस्त
This #NewYear, Income Tax Department brings to you, the #ITDCalendar2020 highlighting important dates of tax relevance.
And we’re making your filing journey easier too!
All you’ve to do is:
Click.
Download.
Get Going!https://t.co/mkeKP3C4b5pic.twitter.com/BTxHXpmclf
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) January 4, 2020