scorecardresearch

Income Tax Calendar 2020: ITR फाइल करने में नहीं होगी देरी, याद रखें इनकम टैक्स से जुड़ी जरूरी तारीखें

यह आपकी इनकम टैक्स रिटर्न को समय पर फाइल करने में मदद करेगा.

यह आपकी इनकम टैक्स रिटर्न को समय पर फाइल करने में मदद करेगा.

author-image
एडिट
New Update
income tax calendar for year 2020 know dates for income tax return filing

यह आपकी इनकम टैक्स रिटर्न को समय पर फाइल करने में मदद करेगा.

income tax calendar for year 2020 know dates for income tax return filing यह आपकी इनकम टैक्स रिटर्न को समय पर फाइल करने में मदद करेगा.

Income Tax Calendar 2020: अगर आप टैक्सपेयर हैं और इनकम टैक्स रिटर्न या इनकम टैक्स से जुड़ी दूसरी जरूरी तारीखों को याद रखने में परेशानी होती है, तो आप इनकम टैक्स के 2020 के लिए जारी कैलेंडर को देख सकते हैं. यह आपकी इनकम टैक्स रिटर्न को समय पर फाइल करने में मदद करेगा. आप इनकम टैक्स रिटर्न की फाइलिंग में देरी पर लगने वाली पेनल्टी से भी बच सकेंगे. इनकम टैक्स से जुड़े सारे कामों को लेकर यह पूरे साल का कैलेंडर तैयार किया गया है जिसमें TDS (टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स) और TCS (टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स) भी शामिल है.

जनवरी

Advertisment

15 जनवरी - 31 दिसंबर 2019 को खत्म तिमाही के लिए TCS डिपॉजिट का स्टेंटमेंट

30 जनवरी- 31 दिसंबर 2019 को खत्म तिमाही के लिए TCS सर्टिफिकेट

31 जनवरी- 31 दिसंबर 2019 को खत्म तिमाही के लिए TDS डिपॉजिट का स्टेंटमेंट

फरवरी

15 फरवरी- 31 दिसंबर 2019 को खत्म तिमाही का TDS सर्टिफिकेट (सैलरी के अलावा भुगतान से जुड़े टैक्स डिडक्शन के लिए)

मार्च

15 मार्च- 2021-22 के लिए एडवांस टैक्स की एडवांस टैक्स की चौथी किस्त

31 मार्च- 2019-20 के लिए के लिए बिलेटेड या रिवाइज्ड रिटर्न की फाइलिंग के लिए आखिरी तारीख

अप्रैल

मई

15 मई- 31 मार्च 2020 को खत्म हो रही तिमाही के लिए TCS डिपॉजिट का स्टेंटमेंट

31 मई- 31 मार्च 2020 को खत्म तिमाही के लिए TDS डिपॉजिट का स्टेंटमेंट

जून

15 जून- 31 मार्च 2020 को खत्म हुई तिमाही के लिए TDS सर्टिफिकेट (सैलरी के अलावा भुगतान से जुड़े टैक्स डिडक्शन के लिए)

15 जून- 2019-20 के दौरान सैलरी के भुगतान और टैक्स डिडक्शन से जुड़ा कर्मचारियों को TDS सर्टिफिकेट

15 जून- 2021-22 के लिए एडवांस टैक्स की पहली किस्त

जुलाई

15 जुलाई- 30 जून 2020 को खत्म तिमाही के लिए TCS डिपॉजिट का स्टेंटमेंट

30 जुलाई- 30 जून 2020 को खत्म तिमाही के लिए TCS सर्टिफिकेट

31 जुलाई- 30 जून 2020 को खत्म तिमाही के लिए TDS डिपॉजिट का स्टेंटमेंट

31 जुलाई-  2020-21 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न

अगस्त

15 अगस्त- 15 जून 2020 को खत्म हुई तिमाही के लिए TDS सर्टिफिकेट (सैलरी के अलावा भुगतान से जुड़े टैक्स डिडक्शन के लिए)

सितंबर

15 सितंबर- 2021-22 के लिए एडवांस टैक्स की दूसरी किस्त

30 सितंबर- 2020-21 के लिए आईटीआर फाइल (कॉरपोरेट और नॉन-कॉरपोरेट) जिनके अकाउंट बुक को ऑडिट करने की जरूरत है

EMI घटाने के चक्कर में हो जाएगा बड़ा नुकसान! 30 लाख लोन पर देना पड़ेगा 20 लाख एक्स्ट्रा, देखें कैलकुलेशन

अक्टूबर

15 अक्टूबर- 30 सितंबर 2020 को खत्म तिमाही के लिए TCS डिपॉजिट का स्टेंटमेंट

30 अक्टूबर- 30 सितंबर 2020 को खत्म तिमाही के लिए TCS सर्टिफिकेट

31 अक्टूबर- 30 सितंबर 2020 को खत्म तिमाही के लिए TDS डिपॉजिट का स्टेंटमेंट

नवंबर

15 नवंबर- 30 सितंबर 2020 को खत्म तिमाही के लिए TDS सर्टिफिकेट(सैलरी के अलावा भुगतान से जुड़े टैक्स डिडक्शन के लिए)

30 नवंबर- 2020-21 के लिए ऑडिट रिपोर्ट और आईटीआर(इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन या स्पेसिफाइड डोमेस्टिक ट्रांजैक्शन)

दिसंबर

15 दिसंबर- 2021-22 के लिए एडवांस टैक्स की तीसरी किस्त

Income Tax Income Tax Returns