/financial-express-hindi/media/post_banners/95uAPUCgFAg2ngwYmRlS.jpg)
इनकम टैक्स विभाग ने इस वित्त वर्ष में 39 लाख टैक्सपेयर्स को 1.29 लाख करोड़ से ज्यादा के रिफंड जारी किए हैं.
इनकम टैक्स विभाग ने इस वित्त वर्ष में अब तक 39 लाख टैक्सपेयर्स को 1.29 लाख करोड़ से ज्यादा के रिफंड जारी किए हैं. इसमें 34,820 करोड़ रुपये का पर्सनल इनकम टैक्स रिफंड (PIT) और 94,370 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट टैक्स शामिल है जो इस वधि के दौरान आया. इनकम टैक्स विभाग ने ट्वीट में बताया कि CBDT ने 1 अप्रैल 2020 और 3 नवंबर 2020 के बीच 39.49 लाख करदाताओं को 1,29,190 करोड़ रुपये से ज्यादा के रिफंड जारी किए हैं.
आयकर विभाग के मुताबिक, 37,55,428 मामलों में 34,820 करोड़ रुपये और 1,93,059 मामलों में 94,370 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट टैक्स रिफंड जारी किया गया है.
ऐसे चेक करें रिफंड का स्टेटस
बता दें कि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने और इसके वेरिफिकेशन के बाद जब इसे सब्मिट किया जाता है तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इसकी जांच-पड़ताल करना शुरू कर देता है. अगर आपका क्लेम स्वीकार हुआ तो इसके बाद रिफंड अमाउंट इंटरेस्ट के साथ सीधे आपके बैंक अकाउंट या चेक के द्वारा आपको लौटा दिया जाता है. हालांकि आईटीआर की प्रोसेसिंग में कुछ वक्त लगता है.
- टैक्स डिपार्टमेंट बेवसाइट पर ‘डैशबोर्ड’ पर दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद ‘व्यू रिटर्न एंड फॉर्म’ पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद इनकम टैक्स रिटर्न के पेज पर जाने के लिए, ‘इनकम टैक्स रिटर्न’ पर क्लिक करें. इनकम टैक्स रिटर्न के पेज पर जाने के बाद आपको नजर आएगा कि या तो आपकी ITR प्रोसेस्ड हो चुकी है या वेरिफाइड या वेरिफिकेशन के लिए पेंडिंग है.
- अगर ये दिखाता है कि आपकी ITR अभी तक वेरिफाई नहीं हुई है तो अपने आधार की मदद से दोबारा वेरिफाई करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं या फिर साइन की हुई ITR-V फॉर्म को इंडियन पोस्ट ऑफिस की आम पोस्ट या फिर स्पीड पोस्ट से इनकम टैक्स सीपीसी ऑफिस में भेज दें.
कोटक महिंद्रा बैंक 6.75% पर दे रहा Home Loan, इन बैंकों में भी 7% से है कम ब्याज दर
- जब तक सक्सेसफुली वेरिफाइड लिखा नहीं आ जाए. तब तक आपको अपने रिफंड लौटने का इंतजार करना पड़ेगा.
- अगर आपको आईटीआर नहीं प्रोसेस हुआ है तो टैक्सपेयर CPC या एसेसिंग अधिकारी को शिकायत याचिका दाखिल कर सकता है. इस याचिका की मदद से टैक्सपेयर्र टैक्स​ डिपार्टमेंट से यह अनुरोध कर सकता है कि उसके आईटीआर प्रोसेसिंग तेज की जाए.