scorecardresearch

HDFC Bank से कर्ज लेना हुआ महंगा, बढ़ी हुई ब्याज दरें आज से लागू

HDFC Bank hikes lending rate: केंद्रीय बैंक आरबीआई इस हफ्ते नीतिगत दरों में बढ़ोतरी कर सकता है, उससे पहले ही बैंक ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला कर रहे हैं.

HDFC Bank hikes lending rate: केंद्रीय बैंक आरबीआई इस हफ्ते नीतिगत दरों में बढ़ोतरी कर सकता है, उससे पहले ही बैंक ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला कर रहे हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
India largest private lender HDFC Bank hikes lending rates loans this much across tenures

एचडीएफसी बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ बेस्ड लेंडिंग रेट्स 35 बेसिस प्वाइंट्स (0.35 फीसदी) बढ़ा दिया है. (Image- Reuters)

केंद्रीय बैंक आरबीआई (RBI) इस हफ्ते नीतिगत दरों में बढ़ोतरी कर सकता है, उससे पहले ही बैंक ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला कर रहे हैं. ताजा कड़ी में निजी सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) से कर्ज लेना महंगा हो गया है. बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLRs) 35 बेसिस प्वाइंट्स (0.35 फीसदी) बढ़ा दिया है. यह बढ़ोतरी सभी टेन्योर के कर्ज के लिए है और बढ़ी हुई दरें आज (7 जून) से प्रभावी हो चुकी हैं. बढ़ोतरी के बाद अब बैंक के लोन की एमसीएलआर 7.5-8.05 फीसदी हो गई. एक साल का एमसीएलआर 7.85 फीसदी है जबकि एसबीआई में यह 7.2 फीसदी और पीएनबी में 7.4 फीसदी है.

Investment Tips: ओवरनाइट फंड्स में पैसे लगाने का नफा-नुकसान, निवेश से पहले समझ लें हर जरूरी बात

अधिकतर बैंकों में बढ़ चुकी है दरें

Advertisment

पिछले हफ्ते पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) ने दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया था. पिछले महीने केंद्रीय बैंक आरबीआई ने 4 मई को रेपो रेट 40 बीपीएस (0.40 फीसदी) बढ़ाने का फैसला किया था और उसके बाद से अधिकतर बैंकों ने दरों को बढ़ा दिया है. अब एमपीसी (मॉनीटरी पॉलिसी कमेटी) की बैठक इस हफ्ते होनी है और इसके आसार जताए जा रहे हैं कि रेपो रेट में फिर 25-50 बीपीएस (0.5-0.50 फीसदी) की बढ़ोतरी हो सकती है.

Senior Citizens Tax-Saving FD: सीनियर सिटीजन्स के लिए एफडी पर बेहतर रिटर्न, जानिए कौन सा बैंक दे रहा 7.25% तक ब्याज

दरों में बढ़ोतरी का मिला-जुला असर

कुछ एनालिस्टों का मानना है कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी का असर कर्जदारों के कर्ज चुकाने की क्षमता पर पड़ सकता है. एक जून की अपनी रिपोर्ट में इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने कहा था कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी का असर कुछ कर्जदारों पर नकारात्मक रूप से दिख सकता है और अगर उनकी आय नहीं बढ़ती है तो स्थिति बिगड़ सकती है. वहीं दूसरी तरफ बैंकों ने पॉलिसी रेट्स में बढ़ोतरी का स्वागत किया है क्योंकि इससे उनकी प्राइसिंग पॉवर बढ़ी जो पिछले दो साल से दबाव में थी.

(Article: Shritama Bose)

Hdfc Bank Rbi Loans