/financial-express-hindi/media/post_banners/Oju3GgFQ9sH9qc3nLIKL.jpg)
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के ग्राहक अकाउंट नंबर को याद रखे बिना आसानी से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. (Image: IPPB Online.com)इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के ग्राहक अकाउंट नंबर को याद रखे बिना आसानी से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. इसके लिये IPPB के QR कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके इस्तेमाल से आप अकाउंट नंबर को बिना याद रखे आसानी से अपने अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं. आपको पिन या पासवर्ड को याद रखने की जरूरत नहीं है. इससे ट्रांजैक्शन OTP (वन टाइम पासवर्ड) और कोई भी OVD (ऑफिशियल वैलिड डॉक्यूमैंट्स) को दिखाकर किया जा सकता है. QR कार्ड के इस्तेमाल से ग्राहक कैश ट्रांजैक्शन, मनी ट्रांसफर, बिल का भुगतान या कैशलैस शॉपिंग कर सकते हैं.
यहां OVD में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, NREGA जॉब कार्ड, नेशनल पॉपूलेशन रजिस्टर से इश्यू लेटर या आधार कार्ड हो सकता है. अगर आपका QR कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो भी आपके अकाउंट में पैसे बिल्कुल सुरक्षित रहते हैं क्योंकि हर एक ट्रांजैक्शन OTP और OVD के द्वारा प्रमाणित होता है.
QR कार्ड से कैसे करें ट्रांजैक्शन
IPPB का QR कार्ड इस्तेमाल करने में बेहद आसान है. QR कार्ड का इस्तेमाल तीन आसान स्टेप्स में करना है:
1. सबसे पहले QR कोड को स्कैन करना होगा.
2. उसके बाद OTP वेरिफिकेशन और OVD वैलिडेशन से प्रमाणित करें.
3. फिर ट्रांजैक्शन को पूरा करें.
Income Tax: FD की तुलना में 3 साल में 3 गुना तक रिटर्न, क्या टैक्स सेविंग्स के लिए ELSS हैं बेस्ट?
QR कार्ड का इस्तेमाल पूरी तरह सुरक्षित
QR कार्ड के कई फायदे हैं. यह IPPB में अपने अकाउंट को इस्तेमाल करने का विशेष, सुरक्षित और आसान तरीका है. इसके लिये आपको अपना अकाउंट नंबर याद रखने की जरूरत नहीं है. OTP और OVD के इस्तेमाल की वजह से QR कार्ड के जरिये ट्रांजैक्शन करना बिल्कुल सुरक्षित है. इसके साथ ही आप इसे आसानी से IPPB के मौबाइल ऐप्स और काउंटर्स पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिये महंगे PoS (प्वॉइंट ऑफ सेल) इंफ्रास्ट्रक्चर की कोई जरूरत नहीं है.
अगर आपका QR कार्ड खो या चोरी हो जाता है, तो आपको टोल-फ्री नंबर 155299 पर फोन करना है या नजदीकी पोस्ट ऑफिस की ब्रांच पर जाना होगा.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us