/financial-express-hindi/media/post_banners/WtVPaZJmp2fmDoemXR0D.jpg)
Representational Image
/financial-express-hindi/media/post_attachments/1OhCwzPNHn5cr95Xm1F2.jpg)
सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने बुधवार को मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 0.30 फीसदी कटौती की घोषणा की है. बैंक ने बाजार में जारी प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न अवधि के कर्जों पर ब्याज दर में कटौती की घोषणा की है. इंडियन बैंक ने नियामकीय सूचना में कहा है कि कर्ज पर घटी ब्याज दर तीन मई से प्रभावी होगी.
बैंक की नई MCLR इस तरह हैं-
बैंक ने कहा है कि ब्याज दर में यह कटौती बाजार में कम होती ब्याज दरों के अनुरूप है. पिछले महीने रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती करने के बाद वित्त बाजार में नरमी का रुख बना है. रिजर्व बैंक ने 27 मार्च 2020 को जारी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर को 0.75 फीसदी घटाकर 4.40 फीसदी कर दिया था.
क्या है बैंक ओवरड्राफ्ट? RBI ने दी है इलेक्ट्रॉनिक कार्ड की सुविधा, लोन से कैसे अलग
बचत खाते की नई ब्याज दरें
इसके अलावा इंडियन बैंक बचत खाते पर भी ब्याज दरों को कम करने जा रहा है. बैंक ने इस बारे में मार्च 2020 में नोटिफिकेशन जारी किया था. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, 1 मई से बैंक के बचत खाते पर नई घटी हुई दरें लागू होंगी. इसके तहत बचत खाते में 50 लाख रुपये तक के बैलेंस पर नई ब्याज दर 3 फीसदी सालाना होगी. 50 लाख रुपये से ज्यादा के बैलेंस के लिए ब्याज दर 3.25 फीसदी सालाना रहेगी. अभी इंडियन बैंक बचत खाते पर सालाना ब्याज दर एक ही स्ट्रक्चर के तहत 3.50 फीसदी है.
नया 2 टीयर ब्याज स्ट्रक्चर डॉमेस्टिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट्स, साधारण नॉन रेजीडेंट सेविंग्स बैंक डिपॉजिट्स (NRO), नॉन रेजीडेंट (एक्सटर्नल) सेविंग्स बैंक डिपॉजिट्स (NRE) और कैपिटल गेन्स स्कीम 1988 के तहत खुले सेविंग्स बैंक डिपॉजिट्स पर लागू होगा.