scorecardresearch

इंडियन बैंक कस्टमर्स अलर्ट! MCLR में हुआ बदलाव, 3 जनवरी से होगा लागू

इंडियन बैंक (Indian Bank) ने विभिन्न परिपक्वता अवधि वाले कर्ज पर MCLR में बदलाव की सोमवार को घोषणा की.

इंडियन बैंक (Indian Bank) ने विभिन्न परिपक्वता अवधि वाले कर्ज पर MCLR में बदलाव की सोमवार को घोषणा की.

author-image
FE Online
New Update
indian bank revises its mclr for various loan tenor

Representational Image

indian bank revises its mclr for various loan tenor Representational Image

इंडियन बैंक (Indian Bank) ने विभिन्न परिपक्वता अवधि वाले कर्ज पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में बदलाव की सोमवार को घोषणा की. नई दरें तीन जनवरी से लागू होंगी. बैंक ने बंबई शेयर बाजार को बताया, "एक दिन की परिपक्वता अवधि वाले कर्ज के MCLR को 7.95 फीसदी से संशोधित करके 7.90 फीसदी किया गया है.

Advertisment

हालांकि, एक महीने के कर्ज का MCLR मौजूदा 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.05 फीसदी कर दिया गया है. इसी प्रकार, तीन महीने की परिपक्वता अवधि के लिए MCLR 8.15 फीसदी होगा. छह महीने के कर्ज के लिए MCLR 8.25 फीसदी से कम कर 8.20 फीसदी किया गया है. एक साल की अवधि वाले कर्ज के लिए MCLR 8.30 फीसदी किया गया है.

SBI ने भी लोन किया सस्ता

SBI ने एक्सटर्नल बेंचमार्क से लिंक्ड लेंडिंग रेट में 0.25 फीसदी यानी 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. इसके बाद यह रेट 8.05 फीसदी से घटकर 7.80 फीसदी सालाना हो गई है. नए रेट 1 जनवरी 2020 यानी बुधवार से लागू हो जाएंगे. नए होम बायर्स हैं तो होम लोन पर ब्याज दर 7.90 फीसदी सालाना से शुरू होगी, जो पहले 8.15 फीसदी थी. जिन ग्राहकों ने एक्सटर्नल बेंचमार्क पर लोन लिया है, उनकी ब्याज दर में भी तुरंत प्रभाव से 0.25 फीसदी की कमी आ जाएगी.

Indian Bank