scorecardresearch

इंडियन बैंक ने माफ किया बचत खाते में मिनिमम बैलेंस न रखने पर लगने वाला चार्ज, लोन पर घटाया ब्याज

Indian Bank Saving Account : इंडियन बैंक ने सभी सेविंग्‍स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस अमाउंट से जुड़े शुल्क से पूरी तरह से छूट देन का भी ऐलान किया. बैंक ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य फाइनेंशियल इनक्‍लूजन को बढ़ावा देना है.

Indian Bank Saving Account : इंडियन बैंक ने सभी सेविंग्‍स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस अमाउंट से जुड़े शुल्क से पूरी तरह से छूट देन का भी ऐलान किया. बैंक ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य फाइनेंशियल इनक्‍लूजन को बढ़ावा देना है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
indian bank, loan rate cut, minimum balance charge on savings account, indian bank cut home loan rate

Loan Rate Cut : एक साल की एमसीएलआर वह मानक दर है जिसके आधार पर ऑटो, पर्सनल और होम लोन जैसे अधिकांश लोन के लिए ब्याज तय किये जाते हैं. (Pixabay)

Indian Bank Announcements : पब्लिक सेक्‍टर के इंडियन बैंक ने सभी सेविंग्‍स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस अमाउंट से जुड़े शुल्क से पूरी तरह से छूट देन का भी ऐलान किया. बैंक ने बयान में कहा कि इस कदम का उद्देश्य फाइनेंशियल इनक्‍लूजन को बढ़ावा देना और समाज के सभी वर्गों के लिए बैंक को अधिक सुलभ और किफायती बनाना है. 

इस कदम से इंडियन बैंक के खाताधारकों की एक बड़ी संख्या को लाभ मिलने वाला है, जिसमें छात्र और वरिष्ठ नागरिक से लेकर छोटे व्यवसाय के मालिक और ग्रामीण ग्राहक शामिल हैं. मिनिमम बैलेंस चार्ज खत्‍म करने से ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों, विशेष रूप से वंचित समुदायों के लोगों के बैंकिंग‍ सिस्‍टम से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित होने की उम्मीद है.

Advertisment

कर्ज भी सस्‍ता किया 

पब्लिक सेक्‍टर के इंडियन बैंक ने वन ईयर मार्जिनल कास्ट आफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) 0.05 फीसदी घटाकर 9 फीसदी करने की घोषणा की है. इंडियन बैंक ने कहा कि नई दर 3 जुलाई से प्रभाव में आ जाएगी. एक साल की एमसीएलआर वह मानक दर है जिसके आधार पर ऑटो (Auto Loan), पर्सनल और होम लोन (Home Loan) जैसे अधिकांश लोन के लिए ब्याज तय किये जाते हैं. बयान के अनुसार, बैंक कर्ज को सस्ता करने के लिए प्रतिबद्ध है.

बैंक की ओर से कहा गया कि किफायती लोन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए, बैंक ने एक साल की मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 5 आधार अंकों की कटौती की घोषणा की है, जिससे यह 9 फीसदी हो गई है. 

मिनिमम बैलेंस न रखने पर क्‍यों लगता है चार्ज 

बता दें कि बैंक अपने ऑपरेशनल खर्चों को पूरा कने के लिए और ग्राहकों को अलग अलग तरह की सर्विस जैसे कि ऑनलाइन बैंकिंग, ATM, ब्रांच वगैरह का खर्च उठाने के लिए अकाउंट में मिनिमम एवरेज बैलेंस मेनटेन न करने पर चार्ज लेते हैं. कई बार बैंक मिनिमम बैलेंस मेनटेन करने पर ग्राहकों को अधिक इंटरेस्ट रेट, फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन जैसी सुविधाएं भी मिलती है.

वहीं, मिनिमम बैलेंस मेनटेन न करने पर बैंक अपने ग्राहकों से चार्ज वसूलते हैं. लंबे समय तक अकाउंट में मिनिमम एवरेज बैलेंस न रहने पर बैंक अकाउंट तक बंद कर दिया जाता है.

Auto Loan Home Loan