scorecardresearch

FD Interest Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट पर लीजिए 8.5% तक ब्याज, ये बैंक दे रहे शानदार रिटर्न

Fixed Deposit Interest Rates: देश के कई बैंक सवा साल से 3 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर सीनियर सिटिजन्स को 8% से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं.

Fixed Deposit Interest Rates: देश के कई बैंक सवा साल से 3 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर सीनियर सिटिजन्स को 8% से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
fixed deposits, FDs, FD interest rate above 8,senior citizens, Fixed deposit interest rates, फिक्स्ड डिपॉजिट, एफडी इंटरेस्ट रेट, सावधि जमा, 8 फीसदी से ज्यादा ब्याज दर, वरिष्ठ नागरिकों ज्यादा ब्याज, डीसीबी बैंक, DCB Bank, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, IDFC First Bank, एक्सिस बैंक, Axis Bank, भारतीय स्टेट बैंक, SBI, एचडीएफसी बैंक, HDFC Bank

Fixed Deposit Interest Rates: पिछले कुछ महीनों के दौरान देश के कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर दी जाने वाली ब्याज दरों में जबरदस्त बढ़ोतरी की है.

Fixed Deposit Interest Rates: पिछले कुछ महीनों के दौरान देश के कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर दी जाने वाली ब्याज दरों में जबरदस्त बढ़ोतरी की है.ब्याज दरों में आई इस तेजी में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के लगातार ब्याज दरें बढ़ाने का भी काफी योगदान रहा है. देश के कई बैंक इन दिनों शॉर्ट टर्म फिक्स्ड डिपॉजिट पर काफी अच्छा ब्याज दे रहे हैं. खास तौर पर सीनियर सिटिजन्स के लिए तो कई बैंक सवा साल से 3 साल तक के एफडी पर 8 से 8.50% तक ब्याज देने की पेशकश कर रहे हैं. हम यहां ऐसे ही कुछ बैंकों के बारे में बता रहे हैं जो शॉर्ट-टर्म फिक्स्ड डिपॉजिट पर सीनियर सिटिजन्स को 8 फीसदी से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं. आम तौर पर बैंक बाकी ग्राहकों के मुकाबले सीनियर सिटिजन्स को 25 बेसिस प्वाइंट से लेकर 50 बेसिस प्वाइंट्स यानी चौथाई फीसदी से आधा फीसदी तक ज्यादा इंटरेस्ट देते हैें.

डीसीबी बैंक

डीसीबी बैंक (DCB Bank) सीनियर सिटिजन्स को 15 महीने से 24 महीने के बीच 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट के लिए 8.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. ये दरें 10 मार्च, 2023 से लागू हैं.

बंधन बैंक

Advertisment

बंधन बैंक (Bandhan Bank) एफडी पर 8 से 8.50 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रहा है. ये ब्याज दर 600 दिनों यानी एक साल सात महीने और 20 दिन में मैच्योर होने वाली स्पेशल एफडी पर दी जा रही है. सीनियर सिटिजन्स को इस एफडी पर 8.50 प्रतिशत इंटरेस्ट दिया जा रहा है. बैंक अपने बाकी ग्राहकों को भी इतनी ही अवधि वाली एफडी पर 8 फीसदी ब्याज दे रहा है.

आरबीएल बैंक

आरबीएल बैंक (RBL Bank) 8.30 प्रतिशत की अधिकतम ब्याज दर की पेशकश 15 महीने की एफडी पर कर रहा है. यही ब्याज दर 460 दिन से 725 दिन तक की एफडी पर भी दी जा रही है.ऊंची ब्याज दर की ये पेशकश खास तौर पर सीनियर सिटिजन्स के लिए है. इतना ही नहीं, सुपर सीनियर सिटिजन्स यानी 80 साल से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों को आरबीएल बैंक 15 महीने से लेकर 725 दिन तक के एफडी पर 8.55 फीसदी की खास ब्याज दर भी ऑफर कर रहा है.

इंडसइंड बैंक

इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) एक साल छह महीने से लेकर दो साल नौ महीने की अवधि वाली एफडी के लिए सीनियर सिटिजन्स को 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रहा है. ये दरें 22 मार्च, 2023 से लागू हैं.

Also read : LargeCap Funds: 1 लाख के निवेश पर मिले 7.5 लाख, ये टॉप लार्जकैप फंड 10, 15 और 20 साल में रिटर्न चार्ट पर हैं अव्वल

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) सीनियर सिटिजन्स को 18 महीने एक दिन से लेकर 3 साल तक की एफडी पर 8.25 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है.

एक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक (Axis Bank) दो साल से लेकर 30 महीने से कम अवधि तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.01 प्रतिशत की अधिकतम ब्याज दर ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटिजन्स को 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर दी जाने वाली ये ब्याज दरें 4 अप्रैल, 2023 से लागू हैं.

Also read : Old vs New Tax Regime: नई और पुरानी टैक्स रिजीम के बीच किसका करें चुनाव? चेक करें हर जरूरी डिटेल

बड़े बैंकों की ब्याज दरें और टैक्स प्रावधान

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) तीन साल में मेच्योर होने वाली एफडी के लिए सीनियर सिटिजन्स को 7.50 प्रतिशत की अधिकतम ब्याज दर की पेशकश करते हैं. जबकि आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) 15 महीने से लेकर 2 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.60 फीसदी ब्याज दे रहा है. इन सभी शॉर्ट टर्म फिक्स्ड डिपॉजिट से ब्याज के तौर पर होने वाली आमदनी पूरी तरह टैक्सेबल है, यानी इस आय को निवेशक की कुल आय में जोड़कर उस पर टैक्स स्लैब के हिसाब से कर देना होगा. इनकम टैक्स एक्ट के मुताबिक 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को सीनियर सिटिजन कैटेगरी में रखा जाता है. ऐसे वरिष्ठ नागरिकों को एक वित्त वर्ष के दौरान ब्याज से होने वाली 50 हजार रुपये तक की आय पर डिडक्शन का लाभ मिलता है.

Sbi Senior Citizens Fixed Deposit Interest Rates Hdfc Bank Icici Bank Fixed Deposits