scorecardresearch

IndusInd Bank ने की Rupyy के साथ साझेदारी, पुरानी कारों पर अब आसानी से मिलेगा पेपरलेस लोन

IndusInd Bank के ग्राहक अब Rupyy पर लेनदेन करते समय फ्लेक्सिबल री-पेमेंट ऑप्शन में से कोई एक विकल्प चुन सकते हैं, जिससे ग्राहकों के लिए यह प्रक्रिया पूरी तरह से सहज और सुविधाजनक हो जाएगी.

IndusInd Bank के ग्राहक अब Rupyy पर लेनदेन करते समय फ्लेक्सिबल री-पेमेंट ऑप्शन में से कोई एक विकल्प चुन सकते हैं, जिससे ग्राहकों के लिए यह प्रक्रिया पूरी तरह से सहज और सुविधाजनक हो जाएगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
IndusInd Bank partners with Rupyy

इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने पुरानी कारों पर लोन उपलब्ध कराने के लिए नए दौर के डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म रुपी (Rupyy) के साथ साझेदारी की घोषणा की है.

IndusInd Bank Partners with Rupyy: प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने पुरानी कारों पर लोन उपलब्ध कराने के लिए नए दौर के डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म रुपी (Rupyy) के साथ साझेदारी की घोषणा की है. इस प्लेटफॉर्म के ज़रिए लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह पेपरलेस है. Rupyy जयपुर स्थित गिरनारसॉफ्ट प्राइवेट लिमिटेड (जिसमें कारदेखो, बाइकदेखो, ज़िगव्हील्स, पॉवरड्रिफ्ट जैसे ब्रांड हैं) की एक फिनटेक शाखा है. इस साझेदारी के बाद Rupyy यूजर्स इंडसइंड बैंक से आसानी से लोन हासिल कर सकेंगे.

Home Loan EMI के साथ शुरू करें SIP, 20 साल बाद मिलेगा शानदार रिजल्ट, घर की पूरी कीमत हो जाएगी रिकवर

आसान होगी लोन लेने की प्रक्रिया

Advertisment

ग्राहकों को इंडसइंड बैंक से लोन हासिल करने के लिए सामान्य कागजात पेश करने होंगे और इसके बाद प्रोसेसिंग की प्रक्रिया भी तेजी से होगी. इंडसइंड बैंक के ग्राहक अब Rupyy पर लेनदेन करते समय फ्लेक्सिबल री-पेमेंट ऑप्शन में से कोई एक विकल्प चुन सकते हैं, जिससे ग्राहकों के लिए यह प्रक्रिया पूरी तरह से सहज और सुविधाजनक हो जाएगी.

Auto Sales in July 2022: ऑटो कंपनियों की बिक्री में उछाल, Maruti Suzuki, Tata Motors और M&M की सेल में इजाफा

कंपनी का बयान

इंडसइंड बैंक के हैड-कंज्यूमर फाइनेंस डिवीजन श्री ए.जी. श्रीराम ने कहा, ‘‘हम इस्तेमाल की गई कार पर लोन उपलब्ध कराने के लिए रुपी के साथ साझेदारी करके खुश हैं. कस्टमर-फर्स्ट बैंक के रूप में हम हमारे डिजिटल फुटप्रिंट को और विस्तार देने और संभावित ग्राहकों तक उनके पसंदीदा ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से पहुंचने के लिए हम खुश हैं. हमें विश्वास है कि यह साझेदारी ग्राहकों के लिए ऑटो लोन की प्रक्रिया को सहज और सरल बनाने की दिशा में सहायक साबित होगी. इंडसइंड बैंक में हमारा प्रयास रहता है कि हम अपने ग्राहकों के लिए सुखद बैंकिंग अनुभव सुनिश्चित कर सकें और इसके लिए हम उनके लिए नए और बेहतर ऑफर लाने का हमेशा प्रयास करते हैं.’’

इंडसइंड बैंक के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट श्री टी.ए. राजगोपालन ने कहा, ‘‘इंडसइंड बैंक में हम अक्सर ऐसी नई चीजें लाने की कोशिश करते हैं जो डिजिटल अर्थव्यवस्था में बदलाव को गति दे सकें. वाहन फाइनेंस सेगमेंट में हमारी दशकों की विशेषज्ञता के साथ रुपी के नए जमाने के डिजिटल अनुभव के सहयोग से हमें यकीन है कि हम वाहन लोन की दुनिया में एक बेहतर और सहज-सरल शुरुआत करने में कामयाब रहेंगे. इस प्रक्रिया में हमारे ग्राहकों को भी बेहतर डिजिटल-फर्स्ट अनुभव होगा.’’

Loans Indusind Bank