scorecardresearch

Investment Tips: सिर्फ शह-मात का गेम नहीं, निवेश की स्‍ट्रैटेजी भी बताता है शतरंज का खेल, हर मोहरा कुछ न कुछ देता है सीख

Investment Tips: कोई निगेटिव खबर या बाजार में उतार चढ़ाव निवेशकों को परेशान कर सकती है. उन्‍हें एक अच्‍छे शतरंज के खिलाड़ी की तरह शांत रहना सीखना होगा.

Investment Tips: कोई निगेटिव खबर या बाजार में उतार चढ़ाव निवेशकों को परेशान कर सकती है. उन्‍हें एक अच्‍छे शतरंज के खिलाड़ी की तरह शांत रहना सीखना होगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Investors Strategy

Investment: इक्विटी लंबी अवधि के निवेश के लिए बेहतर और बेहतर विकल्प है, वहीं डेट अस्थिरता को कम करता है. (pixabay)

Investment Tips From Game of Chess: शतरंज दुनिया के सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेलों में से एक है. इसे स्‍ट्रैटेजी बनाने के मामले में सबसे टॉप गेम माना जाता है, साथ ही यह रॉयल्टी का खेल भी है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, रूस और भारत में 70 फीसदी एडल्‍ट आबादी ने अपने जीवन में कभी न कभी शतरंज खेला है और लगभग 605 मिलियन लोग रेगुलर शतरंज खेलते हैं. यह खेल जटिल है और इसमें इतनी तरह की चालें चली जा सकती हैं, जिनको कैलकुलेट करना संभव नहीं है. हालांकि दूसरा पहलू यह भी है कि सिर्फ 2 दमदार चाल से अपने प्रतिद्वंद्वी को मात दिया जा सकता है. वैसे निवेश की स्‍ट्रैटेजी भी बहुत हद तक शतरंज की चालों से मिलती है. शंतरंज के अलग अलग मोहरे और उनकी चाल से निवेश के मंत्र सीखे जा सकते हैं.

शतरंज के खेल की शुरुआत लगभग 1500 साल पहले हुई थी, शतरंज एकमात्र बोर्ड गेम है जो समय की कसौटी पर खरा उतरा है. कई लोगों का मानना है कि शतरंज की उत्पत्ति भारत में हुई. इसे 'चतुरंग' के नाम से जाना जाता था, जिसका नाम सेना के चार भागों यानी हाथी, रथ, घुड़सवार और पैदल सैनिकों के नाम पर रखा गया था. शतरंज की शुरुआत 2 सेनाओं के बीच युद्ध से प्रेरित है. युद्ध में जिस तरह से सिपाही, हाथी, घोडों, ऊंट, सेनापति, वजीर यश राजा का रोल होता था, अलग अलग युद्ध नीति अपनाई जाती थी, उसी से प्रेरित होकर इस खेल की शुरूआत हुई.

Advertisment

Post Office: सुकन्‍या समृद्धि योजना में निवेश की गई रकम का डबल मिलेगा ब्याज, टोटल रिटर्न 200%, ये है SSY कैलकुलेटर

1.) गेम प्लान यानी निवेश की स्‍ट्रैटेजी

शतरंज रणनीति का खेल है. पहली चाल चलने से पहले ही, शतरंज प्रेमी अपना गेम प्लान तैयार करते हैं और रणनीति बनाते हैं. इसी तरह, इससे पहले कि आप बाजार में पैसा लगाना शुरू करे, आपको अपने वित्तीय लक्ष्यों और कितने समय के लिए निवेश करना है, इस बारे में जागरूक होना जरूरी है. यही आपके निवेश की रणनीति को डिफाइन करेगा. खिलाड़ी, जब फंस जाते हैं, तो अक्सर अपने गेम प्लान को बेहतर बनाने के लिए कोच की मदद लेते हैं. इसी तरह, जब निवेशकों को निवेश करने को लेकर किसी तरह का संदेह हो तो वे वित्तीय सलाहकारों की विशेषज्ञता का लाभ उठा सकते हैं. वित्तीय सलाहकार किसी निवेशक की वित्तीय योजना को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं.

2.) हर मोहरे की खास भूमिका

शतरंज में 6 तरह के मोहरे होते हैं, और एक खिलाड़ी के पास मोहरों की कुल संख्या 16 होती है. इनमें 8 सिपाही, 2 ऊंट, 2 घोड़ा, 2 हाथी, एक रानी या वजीर और एक राजा शामिल हैं. इन मोहरों में से हर एक की चाल तय होती है और वे नियमों के एक निर्धारित सेट के माध्यम से ही अपने विरोधियों पर हमला कर सकते हैं. उनमें से प्रत्येक का खेल में एक विशिष्ट स्थान है.

इसी तरह से बात निवेश की है तो एक निवेशक के पोर्टफोलियो में हर एसेट क्लास की अपनी विशेषताएं होती हैं और उनका अपना एक स्थान होता है. उदाहरण के लिए, डेट योजनाएं स्‍टेबल होती हैं, जबकि इक्विटी में अस्थिरता का खतरा होता है, लेकिन इसमें डेट की तुलना में रिटर्न की संभावना ज्यादा होती है. हम अक्सर, बिना सोचे-समझे, लंबी अवधि के निवेश के लिए डेट विकल्प का उपयोग करते हैं, ऐसे में हम अतिरिक्त रिटर्न को हासिल करने से चूक जाते हैं, जो इक्विटी में निवेश करने पर मिल सकता था. इसी तरह, हम इक्विटी में निवेश करते हैं और बाजार में मामूली और शॉर्ट टर्म उतार-चढ़ाव के चलते डरकर अपने निवेश को बढ़ाने के लिए पर्याप्त समय दिए बिना, महीनों या दिनों के भीतर भुना लेते हैं.

Debt Fund: रातों रात मैच्योर होते हैं ओवरनाइट फंड, कैसे काम करती है ये स्कीम, कितना मिल रहा है रिटर्न

इक्विटी लंबी अवधि के निवेश के लिए बेहतर और उपयुक्त विकल्प है. डेट अस्थिरता को कम करता है और सोना महंगाई या जियो-पॉलिटिकल घटनाओं के निगेटिव प्रभावों के खिलाफ बचाव का काम करता है. हम मजबूत पोर्टफोलियो तभी बनाते हैं, जब हम हर एसेट क्लास की विशेषताओं को अपने निवेश करने की अवधि और जोखिम उठाने की क्षमता के साथ अलाइन करते हैं.

3.) निरंतरता से हासिल होगा बड़ा टारगेट

हम अक्सर छोटे-छोटे निरंतर प्रयासों के पावर को कम करके आंकते हैं. शतरंज में, एक मोहरा जो बोर्ड के दूसरे छोर तक पहुंचने में सक्षम है, वह खुद को रानी में बदल सकता है. जीवन में, जो लोग अपने सपनों के लिए लगातार प्रयास करते हैं, वे उसे हासिल कर लेते हैं. निवेश में लगातार स्‍माल एंड सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट (SIPs) कंपाउंडिंग की ताकत का लाभ देता है और समय के साथ आपका पैसा बढ़ता जाता है.

Small-Caps: स्‍मॉलकैप फंड ने 3 साल में दिया 40-44% रिटर्न, इन्‍वेस्‍टर्स और फंड मैनेजर्स की पसंद बनीं छोटी कंपनियां

4.) धैर्य एक सफल निवेशक बनने की कुंजी

शतरंज धैर्य का खेल है. खेल के दौरान ऐसे समय आते हैं जब खिलाड़ियों को अपना दिमाग शांत रखना होता है और अगली चाल के बारे में सोच समझकर निर्णय लेना होता है. निवेश में कोई शॉर्ट टर्म निगेटिव खबर या बाजार में उतार चढ़ाव हमें परेशान कर सकती है. निवेशक के रूप में हमें एक अच्छे शतरंज खिलाड़ी की तरह शांत रहना सीखना होगा, जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना होगा, अपनी तय योजना पर टिके रहना होगा और अस्थिर निवेश साइकिल को खत्म होने का इंतजार करना होगा.

5.) गोल बनाएं और उस पर अडिग बने रहें

शतरंज में अक्सर कहा जाता है कि रानी के पास सबसे अधिक शक्तियां होती हैं, हालांकि अगर राजा मर जाए तो खेल खत्म हो जाता है. इसलिए हर समय राजा की रक्षा करना महत्वपूर्ण है. निवेश में राजा यह दर्शाता है कि हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है और उसकी रक्षा करने की आवश्यकता क्या है. हम किस लक्ष्य को महत्व देते हैं, यह हमें तय करना होगा. यह बच्चे की शिक्षा हो सकती है या माता-पिता को उनके सपनों की छुट्टियों पर भेजना हो सकता है. हम जो भी सोचते हैं वह महत्वपूर्ण है, यह उचित है कि हम उस दिशा में निवेश करना शुरू करें.

(लेखक: सुरेश सोनी, CEO, बड़ौदा बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड)

Investment Tips Investment Goals