scorecardresearch

Inflation Alert! आज का मंथली 50 हजार का खर्च 20 साल बाद हो जाएगा 1.5 लाख, रिटायरमेंट के लिए क्या है प्लान?

अगर सही समय पर सही तरीके से निवेश की प्लानिंग की जाए तो आगे आपका रिटायरमेंट बेहतर तरीके से कट सकता है. प्लानिंग करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

अगर सही समय पर सही तरीके से निवेश की प्लानिंग की जाए तो आगे आपका रिटायरमेंट बेहतर तरीके से कट सकता है. प्लानिंग करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Inflation Alert! आज का मंथली 50 हजार का खर्च 20 साल बाद हो जाएगा 1.5 लाख, रिटायरमेंट के लिए क्या है प्लान?

इनफ्लेशन को देखते हुए फाइनेंशियल प्लानिंग आज के दौर में नौकरीपेशा के बहुत जरूरी है. (pixabay)

Financial Planning: फाइनेंशियल प्लानिंग आज के दौर में नौकरीपेशा लोगों के लिए बहुत जरूरी है. अगर सही समय पर सही तरीके से निवेश की प्लानिंग की जाए तो आगे आपका रिटायरमेंट बेहतर तरीके से कट सकता है. सही तरीके से प्लानिंग करने का मतलब है कि अपना पैसा सही विकल्पों में लगाएं, साथ ही जब आगे के लिए फंड जुटाने का लक्ष्य रखें तो महंगाई को भी ध्यान में जरूर रखें. आज जिस तरह से हर साल महंगाई बढ़ रही है, जरूरी है कि निवेशक अपनी बचत का कुछ पैसा वहां जरूर लगाएं, जहां फिक्स्ड इनकम विकल्पों की तुलना में हाई रिटर्न की गुंजाइश हो. इसके लिए इक्विटी की बजाए इक्विटी फंड बेहतर विकल्प हो सकते हैं.

हर साल 6 फीसदी की दर से महंगाई

बीपीएन फिनकैप के डायरेक्टर एके निगम का कहना है कि पिछले कुछ साल से देखें तो महंगाई दर औसत 6 फीसदी सालाना के आस पास रही है. अगर इसी दर से अगले 20 साल और महंगाई बढ़ती रहे तो आज के 50 हजार रुपये की वैल्यू तब 1.5 लाख रुपये के बराबर होगी. यानी आज अगर महीने में 50 हजार रुपये खर्च में आपका काम चलता है तो 20 साल बाद इतने ही कामों पर आपको 1.5 लाख रुपये खर्च करने होंगे. इसलिए जब भी आप 20 साल के बाद की प्लानिंग करें तो अभी के 50 हजार को तब के 1.5 लाख के बराबार देखकर ही प्लान बनाएं.

Advertisment

उनका कहना है कि बहुत से लोग निवेश के लिए स्माल सेविंग्स पर भरोसा करते हैं. लेकिन अभी इनमें ब्याज दरें बहुत कम हैं. अगर इनफ्लेशन एडजस्ट करके रिटर्न देखें तो स्माल सेविंग्स या फिक्स्ड इनकम के विकल्पों में एक्चुअल रिटर्न 50 फीसदी भी नहीं रह जाएगा. इसलिए ​हाई रिटर्न वाले विकल्प जरूरी हैं. इनमें लंबी अवधि के लिए म्यूचुअल फंड बेहतर हो सकता है. रिटायरमेंट की प्लानिंग है तो अगले 20 साल तक SIP या सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान करें, उसके बाद SWP यानी सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान का विकल्च चुनें.

SIP आज SWP कल

अगर SIP आज SWP कल का विकल्प लेकर चलते हैं और 20 साल बाद के लिए प्लान कर रहे हैं तो पहले 20 साल SIP करनी होगी. उसके बाद 20 साल के लिए SWP विकल्प. अगर आपको 20 साल बाद अगले 20 साल के लिए 1.5 लाख रुपये की जरूरत है तो…..

कैलकुलेटर: 20 साल SIP

मंथली SIP: 20 हजार रुपये
अवधि: 20 साल
अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी सालाना
20 साल बाद SIP की वैल्यू: 2 करोड़ रुपये

कैलकुलेटर: अगले 20 साल SWP

निवेश: 2 करोड़
अनुमानित सालाना रिटर्न: 8.5 फीसदी
सालाना रिटर्न: 8.5 लाख रुपये
मंथली रिटर्न: 17 लाख/12= 146166 रुपये

क्या होता है SWP

SWP रेगुलर निकासी है. इसके जरिये स्कीम से यूनिटों को भुनाया जाता है. वहीं अगर तय समय बाद सरप्लस पैसा होता है तो वह आपको मिल जाता है. इसके जरिये निवेशक एक तय राशि म्यूचुअल फंड स्कीम से वापस पाते हैं. कितने समय में कितना पैसा निकालना है, यह विकल्प खुद निवेशक ही चुनते हैं. यह पैसा रोजाना, वीकली, मंथली, तिमाही, 6 महीन पर या सालाना आधार पर निकाला जा सकता है.

Inflation Calculation Financial Planning Retirement Planning Sip Calculator Mutual Fund