scorecardresearch

Inflation Alert! 25 साल बाद 1.50 करोड़ की 55 लाख ही रह जाएगी वैल्‍यू, कैसे पूरे होंगे आपके टारगेट

Inflation Adjusted Return: रिटर्न कैलकुलेट करते समय महंगाई एडजस्ट करें तो वैल्यू में तेजी से गिरावट दिखेगी. इसलिए भविष्‍य का लक्ष्य तय करते समय महंगाई का ध्यान रखें.

Inflation Adjusted Return: रिटर्न कैलकुलेट करते समय महंगाई एडजस्ट करें तो वैल्यू में तेजी से गिरावट दिखेगी. इसलिए भविष्‍य का लक्ष्य तय करते समय महंगाई का ध्यान रखें.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Inflation Adjusted Return | Inflation based return | Inflation impact your savings | Inflation Adjusted Calculator

Inflation Adjusted Calculator: आमदनी शुरू हो गई है तो जितनी जल्‍दी हो, निवेश और बचत की आदत डाल लें.

IInflation Adjusted Return, How Inflation impact your savings: अगर आपकी आमदनी शुरू हो गई है या नौकरी में आ गए हैं तो जितनी जल्‍दी हो, निवेश और बचत की आदत डाल लें. लेकिन भविष्‍य का गोल तय करते समय महंगाई को जरूर ध्‍यान में रखें. आज की बात करें तो करीब 7 फीसदी सालाना की दर से मंहगाई बढ़ रही है. यानी हर साल आपको अपनी जरूरतों पर 7 फीसदी ज्‍यादा खर्च करना पड़ रहा है. अगर आगे भी इसी दर से महंगाई बढ़ती रही तो आज के 100 रुपये की वैल्‍यू घटकर 35 से 40 रुपये रह जाएगी. इसका मतलब साफ है कि अगर आप भविष्‍य के लिए फंड तैयार करने की सोच रहे हैं तो उसकी तुलना आज से ना कीजिए. यानी अगर आपको 25 साल बाद 1.5 करोड़ की जरूस्‍रत है तो आपको 4.5 करोड़ का कॉपर्स टारगेट में रखना होगा.

निवेश बचत पर महंगाई की मार

बीपीएन फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम का कहना है कि जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है, 20 या 25 साल बाद खर्च डबल या ट्रिपल बढ़ सकता है. अगर आज आपका सभी काम में 1 लाख रुपये खर्च होता है तो 25 साल बाद इसके लिए 2.5 से 3 लाख खर्च करना होगा. हर साल 7 फीसदी की दर से महंगाई बढ़ रही है तो 25 साल बाद यह आपके आज के पैसे की वैल्‍यू 60 से 65 फीसदी घटा देगी. अगर रिटर्न कैलकुलेट करते समय महंगाई को एडजस्ट करें तो वैल्यू में तेजी से गिरावट आती दिखेगी. इसलिए 25 साल बाद का लक्ष्य तय करते समय महंगाई का ध्यान जरूर रखें.

Advertisment

Investment Schemes: 2002 में शुरू की थी 5000 रु की SIP, अब मिलेंगे 2 करोड़, ये हैं मिडकैप में पैसा लगाने वाली बेस्‍ट 4 स्‍कीम

25 साल का कैलकुलेशन: बिना महंगाई एडजस्ट किए

मंथली निवेश: 8,000 रुपये
निवेश की अवधि: 25 साल
रिटर्न अनुमान: 12 फीसदी
25 साल बाद वैल्यू: 1.5 करोड़
महंगाई एडजस्ट करने के बाद
मंथली निवेश: 8,000 रुपये
निवेश की अवधि: 25 साल
रिटर्न अनुमान: 12 फीसदी
महंगाई: 7 फीसदी सालाना
महंगाई एडजस्ट करने के बाद वैल्यू: 55 लाख रुपये

(Note: इस तरह से हम देख सकते हैं कि हम 25 साल में जो 1.5 करोड़ का फंड जुटाते हैं, महंगाई एडजस्‍ट करने के बाद उसकी असल वैल्‍यू 55 लाख ही होगी.)

20 साल के लिए कैलकुलेशन: बिना महंगाई एडजस्ट किए

मंथली निवेश: 8,000 रुपये
निवेश की अवधि: 2 साल
रिटर्न अनुमान: 12 फीसदी
20 साल बाद वैल्यू: 80 लाख
महंगाई एडजस्ट करने के बाद
मंथली निवेश: 8,000 रुपये
निवेश की अवधि: 20 साल
रिटर्न अनुमान: 12 फीसदी
महंगाई: 7 फीसदी सालाना
महंगाई एडजस्ट करने के बाद वैल्यू: 37 लाख रुपये

Inflation Calculation Inflation