/financial-express-hindi/media/post_banners/aMCucPV7ooKJlJ9c24OH.jpg)
बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FDs) और इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) दोनों निवेश के पॉपुलर विकल्प हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/OjkiOuSYqEwiJ9mYzIkA.jpg)
बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FDs) और इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) दोनों निवेश के पॉपुलर विकल्प हैं. दोनों में निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत टैक्स का लाभ मिलता है. एफडी पर जहां रिटर्न पहले से तय होता है, वहीं ईएलएसएस इक्विटी फंडों के प्रदर्शन के आधार पर रिटर्न देते हैं. यानी इनमें कुछ रिस्क तो है, लेकिन इनका रिटर्न एफडी से दोगुना या 3 गुना भी हो सकता है. हालांकि जब टैक्स सेविंग निवेया की बात आती है तो निवेयाक कनफ्यूज रहते हैं कि कहां पैसा लगाया जाए, जिससे अच्छे रिटर्न के साथ टैक्स भी बच पाए. इसके पीछे वजह यही है कि ईएलएसएस में रिटर्न मार्केट के जोखिम के अधीन है.
31 जुलाई अब नजदीक
इनकम टैक्स में छूट पाने के लिए जरूरी इन्वेस्टमेंट प्रूफ जमा करने की अंतिम तारीख (31 जुलाई) अब नजदीक आ रही है. बहुत से लोग होंगे, जिनके पास इनकम टैक्स की धारा 80 के तहत छूट पाने के लिए अभी पर्याप्त इन्वेस्टमेंट प्रूफ नहीं होंगे और वे टैक्स सेवर निवेश के बेहतर विकल्प की तलाश में होंगे. ऐसे में आप एफडी और ELSS स्कीम की तुलना कर निर्णय ले सकते हैं. 5 साल की एफडी टैक्स सेवर होती है तो ELSS का फायदा यह है कि इसमें ज्यादातर स्कीम का लॉक इन पीरियड 3 साल का होता है.
Parameter ELSS FD
क्या है यह एक तरह का इक्विटी फंड बैंक डिपॉजिट
कौन कर सकता है निवेश सभी भारतीय नागरिक सभी भारतीय नागरिक
रिटर्न इक्विटी फंड के प्रदर्शन पर बेस्ड (हाई) फिक्स्ड
रिस्क मॉडरेट लो
लॉक इन 3 साल से शुरू टैक्स सेविंग के लिए 5 साल
लिक्विडिटी मेच्योरिटी के पहले नहीं टैक्स सेवर पर 5 साल
आनलाइन हां हां
लोन सुविधा ईएलएसएस पर नहीं लोन व ओवरड्रॉफ्ट सुविधा
ज्वॉइंट हां हां
5 साल में बेस्ट रिटर्न वाले ELSS
क्वांट टैक्स प्लान: 10 फीसदी
एक्सिस लांग टर्म इक्विटी: 8.26 फीसदी
Tata इंडिया टैक्स सेविंग्स: 8.15 फीसदी
DSP टैक्स सेवर फंड: 8 फीसदी
ABSL टैक्स रीलीफ फंड: 7.9 फीसदी
Invesco इंडिया टैक्स फंड: 7.8 फीसदी
BOI AXA टैक्स एडवांटेज: 7.6 फीसदी
5 साल की FD पर ब्याज
SBI: 5.40 फीसदी
पोस्ट ऑफिस: 6.7 फीसदी
HDFC बैंक: 5.75 फीसदी
ICICI बैंक: 5.75 फीसदी
बैंक आफ बड़ौदा: 5.70 फीसदी
एक्सिस बैंक: 5.75 फीसदी