scorecardresearch

Guaranteed Return Plan: बाजार के उतार चढ़ाव में गारंटीड इनकम स्‍कीम का बढ़ा क्रेज, बेहतर रिटर्न के साथ फाइनेंशियल सेफ्टी

मौजूदा मार्केट सेनेरियो को ध्यान में रखते हुए निवेश से पहले ऑप्शनल निवेश विकल्पों को समझने और उनका वैल्यूएशन जरूर करना चाहिए.

मौजूदा मार्केट सेनेरियो को ध्यान में रखते हुए निवेश से पहले ऑप्शनल निवेश विकल्पों को समझने और उनका वैल्यूएशन जरूर करना चाहिए.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Guaranteed return plans, long-term investment, market volatility, guaranteed return, investments, maturity,

बाजार के हालातों और ब्याज दरों में बदलाव के बावजूद गारंटीड रिटर्न प्लान देता है आपको गारंटीड रिटर्न का वादा

Guaranteed Income Plan: शेयर मार्केट में होने वाले तेज उतार-चढ़ाव और जोखिम बढ़ने की वजह से हाल के दौर में निवेशक एक बार फिर गारंटीड रिटर्न देने वाली स्‍कीम का रुख कर रहे हैं. आम तौर पर हमारे देश में लोग अपने और अपने बच्चों के भविष्य व उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ज्यादा रिटर्न देने वाले म्युचल फंड जैसे निवेश प्लान में निवेश की जगह गारंटीड रिटर्न देने वाले फिक्स डिपॉजिट या ऐसी अन्‍य स्‍कीम में निवेश करना पसंद करते है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह फिक्स डिपॉजिट में निवेश जोखिम का न होना है. एफडी की यही खुबी उसे निवेश का सबसे सुरक्षित जरिया बना देती है. क्योंकि इसमें पैसा डूबने का रिस्क नहीं होता है. पहले एफडी में निवेश पर 8 से 9 प्रतिशत का ब्याज मिलता था, जिसे हाल ही में बैंकों द्वारा घटाकर 5.5 प्रतिशत कर दिया गया है.

ज्यादातर भारतीय लॉन्ग टर्म में करते हैं निवेश

पॉलिसीबाजार.कॉम के चेयरमैन विवेक जैन के अनुसार “भारतीयों के लिए शॉर्ट टर्म मार्केट में होने वाला उतार-चढ़ाव बड़ी चिंता की वजह नहीं. क्योंकि ज्यादातर भारतीय शॉर्ट टर्म में नहीं बल्कि लॉन्ग टर्म के इनवेस्टमेंट प्लान में निवेश करते हैं.” जैन ने कहा “कुछ सालों में रेपो की दरों में तेजी से कमी की देखी गई है. जिसके चलते रिटर्न में भी कमी आ सकती है. पिछले 3 सालों में 5 लाख रुपए के बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली सालाना ब्याज दर 8.75% से घटकर 5.50% हो गई है.”

Advertisment

इस साल 32 शेयरों ने 100% से 300% दिया रिटर्न, अडानी ग्रुप स्‍टॉक का दिखा दम, दबाव के बाद भी बाजार ने चौंकाया

गारंटीड रिटर्न प्लान में निवेशक को यह पता होता है कि तय समय के बाद उसे कितना रिटर्न मिलेगा. इसके साथ ही गारंटीड प्लान में निवेशक को लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा मिलती है, ऐसे  में यदि पॉलिसी होल्डर की मौत होती है तो उसके नॉमिनी को प्लान के मुताबिक तय धन का भुगतान किया जाएगा.

किसी भी उम्र का व्यक्ति कर सकता है निवेश

गारंटीड रिटर्न प्लान को 18 से 60 साल तक का कोई भी व्यक्ति ले सकता है. हालांकि इसमें उम्र के हिसाब से प्रीमियम की राशि बदलती है. यह एफडी की तरह आपके वित्तीय लक्ष्य को पूरा करने में मदद करता है. गारंटीड रिटर्न प्लान एक निश्चित राशि जमा करने और आपके परिवार को फाइनेंशियल सिक्योरिटी देता है. गारंटीड रिटर्न प्लान में निवेशक को टैक्स बेनेफिट, निश्चित व टैक्स-फ्री रिटर्न के साथ ही लाइफ इंश्योरेंस का कवर भी मिलता है.

(By Vivek Jain, Head – Investments, Policybazaar.com)

Savings Fd Investments Investment Tips Investment Goals