scorecardresearch

Best Retirement Funds: रिटायरमेंट के लिए इन 10 स्कीम में करें निवेश, अब तक सबसे ज्यादा मिला है रिटर्न

ये वो 10 बेस्ट रिटायरमेंट म्यूचुअल फंड स्कीम हैं, जो अपने लॉन्च के बाद से लगातार सबसे ज्यादा रिटर्न दे रही है.

ये वो 10 बेस्ट रिटायरमेंट म्यूचुअल फंड स्कीम हैं, जो अपने लॉन्च के बाद से लगातार सबसे ज्यादा रिटर्न दे रही है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Best Retirement Funds, Invest, 10 schemes, retirement, highest returns,

अगर आप रिटायरमेंट फंड में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको फंड की हिस्ट्री और ट्रैक रिकॉर्ड की ठीक से जांच करनी चाहिए.

Best Retirement Funds: रिटायरमेंट म्यूचुअल फंड व्यक्ति को रिटायर होने के बाद की जिंदगी को जीने के लिए एक निश्चित आय उपलब्ध कराता है. बचत के साथ ही इन फंड में निवेशक करने पर निवेशकों को इनकम बेनिफिट्स भी मिलते हैं. आमतौर पर रिटायरमेंट गोल ओरिएंटेड म्यूचुअल फंड में निवेश जोखिम कम होता है. पिछले कुछ सालों में कई रिटायरमेंट बेनिफिट फंडों ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. आज हम आपको टॉप 10 रिटायरमेंट म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने लॉन्च के बाद से अब तक सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. (AMFI की वेबसाइट पर 15 नवंबर, 2022 तक के आंकड़ों के अनुसार)

SBI रिटायरमेंट बेनिफिट फंड (Aggressive Plan)

एसबीआई रिटायरमेंट बेनिफिट फंड के डायरेक्ट प्लान ‘एग्रेसिव’ ने लॉन्च होने के बाद से 23.37% का रिटर्न दिया है, जबकि स्कीम के रेगुलर प्लान में सालाना रिटर्न 21.56% मिलता है. यह स्कीम S&P BSE 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है.

Advertisment

Amazon में बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू, सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स पर गिरी गाज, निकाले गए कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर बताई आपबीती

SBI रिटायरमेंट बेनिफिट फंड (Aggressive Hybrid Plan)

एसबीआई रिटायरमेंट बेनिफिट फंड के डायरेक्ट प्लान ‘एग्रेसिव हाइब्रिड प्लान’ ने लॉन्च होने के बाद से 20.13% का रिटर्न दिया है, जबकि स्कीम के रेगुलर प्लान में सालाना रिटर्न 18.53% मिलता है. यह स्कीम CRISIL Hybrid 35+65 एग्रेसिव इंडेक्स को ट्रैक करती है.

HDFC रिटायरमेंट सेविंग फंड (Equity Plan)

एचडीएफसी रिटायरमेंट सेविंग्स फंड के डायरेक्ट प्लान 'इक्विटी प्लान' ने लॉन्च होने के बाद से 20.12% का रिटर्न दिया है, जबकि स्कीम के रेगुलर प्लान में सालाना रिटर्न 18.44% है. यह स्कीम निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है.

ICICI प्रूडेंशियल रिटायरमेंट फंड (Pure Equity Plan)

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल रिटायरमेंट फंड के डायरेक्ट प्लान ‘प्योर इक्विटी प्लान’ ने अपने लॉन्च के बाद से 18.71% का रिटर्न दिया है, जबकि स्कीम के रेगुलर प्लान में सालाना रिटर्न 16.78% रहा है, यह स्कीम निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है.

केंद्रीय मंत्री प्रामाणिक की गिरफ्तारी का वारंट जारी, गहनों की चोरी के केस में पश्चिम बंगाल की अदालत ने जारी किया वारंट

HDFC रिटायरमेंट सेविंग्स फंड (Hybrid Equity Plan)

एचडीएफसी रिटायरमेंट सेविंग्स फंड के डायरेक्ट प्लान ‘हाइब्रिड इक्विटी प्लान’ ने अपने लॉन्च के बाद से 17.01% का रिटर्न दिया है, जबकि स्कीम के रेगुलर प्लान में सालाना रिटर्न 15.37% है, यह प्लान निफ्टी 50 हाइब्रिड कम्पोजिट डेट 65:35 इंडेक्स को ट्रैक करता है.

टाटा रिटायरमेंट सेविंग मॉडरेट (Tata Retirement Savings Moderate)

Tata Retirement Savings Moderate के डायरेक्ट प्लान ने लॉन्च होने के बाद से 15.35% का रिटर्न दिया है, जबकि स्कीम के रेगुलर प्लान में सालाना रिटर्न 14.18% है. यह प्लान क्रिसिल हाइब्रिड 25+75 एग्रेसिव इंडेक्स को ट्रैक करता है.

टाटा रिटायरमेंट सेविंग्स प्रोग्रेसिव

Tata Retirement Savings Progressive के डायरेक्ट प्लान ने लॉन्च होने के बाद से 15.24% का रिटर्न दिया है, जबकि स्कीम के रेगुलर प्लान में सालाना 14.04% रिटर्न मिल रहा है. यह स्कीम निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है.

ICICI प्रूडेंशियल रिटायरमेंट फंड - हाइब्रिड एग्रेसिव प्लान

ICICI Prudential Retirement Fund का डायरेक्ट प्लान Hybrid Aggressive Plan ने लॉन्च होने के बाद से 14.27% का रिटर्न दिया है, जबकि योजना के नियमित प्लान में सालाना 12.39% रिटर्न मिल रहा है. यह प्लान क्रिसिल हाइब्रिड 35+65  एग्रेसिव इंडेक्स को ट्रैक करता है.

Axis रिटायरमेंट सेविंग्स फंड (डायनेमिक प्लान)

Axis Retirement Savings Fund का डायरेक्ट प्लान Dynamic ने लॉन्च के बाद से 12.88% का रिटर्न दिया है, जबकि स्कीम के रेगुलर प्लान में सालाना 10.85% रिटर्न मिल रहा है. यह प्लान निफ्टी 50 हाइब्रिड कम्पोजिट डेट 65:35 इंडेक्स को ट्रैक करता है. 

SBI रिटायरमेंट बेनिफिट फंड (कंजर्वेटिव हाइब्रिड प्लान)

SBI Retirement Benefit Fund के डायरेक्ट प्लान Conservative Hybrid ने लॉन्च होने के बाद से 11.27% का रिटर्न दिया है, जबकि स्कीम के रेगुलर प्लान में सालाना 10.42% रिटर्न मिल रहा है. यह प्लान क्रिसिल हाइब्रिड 65+35 कंजर्वेटिव इंडेक्स को ट्रैक करता है.

Note: अगर आप रिटायरमेंट फंड में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको फंड के हिस्ट्री और ट्रैक रिकॉर्ड की ठीक से जांच करनी चाहिए. किसी भी म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले एक फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह ले लेनी चाहिए, क्योंकि इस बात का कोई आश्वासन या गारंटी नहीं है कि कोई फंड भविष्य में अपने पिछले प्रदर्शन को बनाए रखेगा.

Investment Tips Retirement Schemes Investment Goals