/financial-express-hindi/media/post_banners/8ZqRSAIemHfjWKKLdcjT.jpg)
रिकरिंग डिपॉजिट यानी RD पॉपुलर स्माल सेविंग्स स्कीम है. इस खाते में SIP की तरह हर महीने अपनी बचत का एक हिस्सा निवेश करने की सुविधा है.रिकरिंग डिपॉजिट यानी RD स्माल सेविंग्स स्कीम का एक पॉपुलर विकल्प है. इस खाते में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान की तरह हर महीने अपनी बचत का एक हिस्सा निवेश करने की सुविधा है. यहां आपके जमा पैसों पर तय ब्याज के हिसाब से रिटर्न मिलता है. आरडी खाता सरकारी और निजी बैंकों के अलावा डाकघर में भी खुल सकता है. डाकघर में अभी 5 साल की आरडी पर ब्याज 5.8 फीसदी सालाना तिमाही कंपांउंडिंग है. जबकि एसबीआई में यह 5.7 फीसदी है. अन्य सरकारी या प्राइवेट बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन में भी आरडी पर 5.5 से 6 फीसदी के बीच ब्याज मिल रहा है.
क्या है RD
रिकरिंग डिपॉजिट (RD) एक तरह का टर्म डिपॉजिट है जो निवेशकों की रेग्युलर सेविंग की आदत को बढ़ावा देता है. आरडी खाते में मिनिमम 100 रुपये महीना और अधिकतम कितना भी निवेश किया जा सकता है. डाकघर या बैंक अपने ग्रहकों का ऑनलाइन अकाउंट खोलने की भी सुविधा देते है. इसकी अधिकतम मेच्योरिटी 10 साल की है. आरडी भी एफडी की ही तरह फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट आप्शन है, लेकिन यहां निवेश को लेकर सहूलियत ज्यादा है. एफडी में जहां आपको किसी भी स्कीम में एक मुश्त पैसा लगाना पड़ता है. आरडी में आप एसआईपी की तरह अलग अलग इंस्टालमेंट में मंथली बेसिस पर निवेश कर सकते हैं.
रिटर्न: बैंक व डाकघर में
रिकरिंग डिपॉजिट पर रिटर्न पहले से तय होता है, जो अलग अलग टेन्योर के लिए अलग अलग होता है. मसलन डाकघर की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम पर 5 साल के लिए 5.8 फीसदी सालाना ब्याज जिनकी कंपाउंडिंग क्वार्टली है, मिल रहा है.
SBI में आम कर्मचारियों के लिए
1 साल से 2 साल से कम तक पर: 5.50 फीसदी
2 साल से 3 साल से कम तक पर: 5.50 फीसदी
3 साल से 5 साल से कम तक पर: 5.70 फीसदी
5 साल से 10 साल तक पर: 5.70 फीसदी
नोट: एसबीआई के कर्मचारी होने पर यहां ब्याज दर 1 फीसदी बढ़ जाता है. वहीं सीनियर सिटीजंस को समान योजना पर 50 बेसिस प्वॉइंट तक ज्यादा ब्याज मिल रहा है.
रोज 150 रुपये बचत से क्या मिलेगा
रोज 150 रुपये
मंथली बचत: 4500
ब्याज दर: 5.8 फीसदी सालाना तिमाही कंपाउंडिंग
टेन्योर: 10 साल
मेच्योरिटी पर रकम: करीब 7.3 लाख
जोखिम व टैक्स
RD में निवेश करने पर कोई जोखिम नहीं होता है. इसमें ब्याज दरें पहले से तय रहती हैं. इसमें किसी तरह का मार्केट रिस्क नहीं होता है. RD पर मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है. अगर आपकी ब्याज आय 10 हजार रुपए से ज्यादा है, तो इस पर TDS भी देना होता है.
SBI: कैसे खोलें ऑनलाइन अकाउंट
इसके लिए आपके पास नेटबैंकिंग जरूरी है. यूजरनेम और पासवर्ड से लॉग-इन करें.
होम पेज पर बने मैन्यू से 'Fixed deposit' पर क्लिक करें और 'e-Rd(Rd)' विकल्प चुनें.
एक से ज्यादा एसबीआई अकाउंट होने पर उस अकाउंट का चयन करें, जिसमें से आप राशि कटवाना चाहते हैं.
अब वह राशि भरें, जिसे आप हर महीने जमा करवाना चाहते हैं.
अगर आप सीनियर सिटीजन हैं, तो संबंधित विकल्प को चुनें.
अब अपने आरडी अकाउंट के लिए मेच्योरिटी तय करें.
आरडीर अकाउंट पर ब्याज और शर्तों की जानकारी होती है, जिसे अच्छे से पढ़ लें.
आपको नए पेज पर नॉमिनी की भी जानकारी देनी होगी.
इसके बाद कंफर्म पर क्लिक करें.
अब एक नए पेज पर आरडी राशि की डिटेल दिखाई देगी, चाहें तो इसका प्रिंट निकालकर रख लें.
अगर आप 'Set SI' विकल्प का चयन करेंगे, तो आपके बचत खाते से मासिक किस्त खुद ही आरडी अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी.
अपने ई-आरडी अकाउंट की जानकारी को देखकर वेरिफाइ कर सकते हैं और कंफर्म कर सकते हैं.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us