scorecardresearch

Investment 2023: SCSS में 5 लाख के निवेश पर 2.35 लाख मिलेगा रिटर्न, NSC, FD, RD पर कितना बढ़ गया फायदा

Best Small Savings: पोस्‍ट ऑफिस की एफडी, मंथली इनकम स्‍कीम, NSC, KVP, SCSS और रिकरिंग डिपॉजिट (RD) जैसी योजनाएं पहले से ज्‍यादा आकर्षक हो गई हैं.

Best Small Savings: पोस्‍ट ऑफिस की एफडी, मंथली इनकम स्‍कीम, NSC, KVP, SCSS और रिकरिंग डिपॉजिट (RD) जैसी योजनाएं पहले से ज्‍यादा आकर्षक हो गई हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Investment 2023: SCSS में 5 लाख के निवेश पर 2.35 लाख मिलेगा रिटर्न, NSC, FD, RD पर कितना बढ़ गया फायदा

SCSS: सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम में 5 लाख निवेश पर पहले से करीब 13500 रुपये ज्‍यादा फायदा मिलेगा.

Govt Schemes New Interest Rates: पोस्ट ऑफिस की स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम (Post Office Small Savings Schemes) में नए साल यानी 2023 से फायदा बढ़ गया है. केंद्र सरकार ने कई स्‍माल सेविंग्‍स पर ब्‍याज दरों में 1.2 फीसदी तक इजाफॅा कर दिया है. इससे नेशनल सेविंग्‍स टाइम डिपॉजिट स्‍कीम (TD), मंथली इनकम स्‍कीम (MIS), नेशनल सेविंग्‍स सर्टिफिकेट (NSC), किसान विकास पत्र (KVP), सीनियर रिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम (SCSS), रिकरिंग डिपॉजिट (RD) जैसी योजनाएं पहले से ज्‍यादा आकर्षक हो गई हैं. जालनते हैं कि अब पहले की तुलना में किस स्‍कीम में मैच्‍योरिटर पर कितना ज्‍यादा फायदा हो रहा है.

सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम (SCSS)

नई ब्‍याज दर: 8 फीसदी सालाना
कुल निवेश: 5 लाख रुपये
मैच्‍योरिटी पीरियड: 5 साल
मैच्‍योरिटी पर वैल्‍यू: 7,34,664 लाख
ब्‍याज का फायदा: 2,34,664 रुपये

Advertisment

पुरानी ब्‍याज दर: 7.6 फीसदी सालाना
कुल निवेश: 5 लाख रुपये
मैच्‍योरिटी पीरियड: 5 साल
मैच्‍योरिटी पर वैल्‍यू: 7,21,160 लाख
ब्‍याज का फायदा: 2,21,160 रुपये

यानी अब सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम पर पहले से करीब 13500 रुपये ज्‍यादा फायदा मिलेगा.

Post Office Scheme: अब ज्‍यादा मिलेगा फायदा, पहले के मुकाबले आपके घर की बढ़ जाएगी इनकम

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)

नई ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना
कुल निवेश: 5 लाख रुपये
मैच्‍योरिटी पीरियड: 5 साल
मैच्‍योरिटी पर वैल्‍यू: 7,04,559 लाख
ब्‍याज का फायदा: 2,04,559 रुपये

पुरानी ब्याज दर: 6.8 फीसदी सालाना
कुल निवेश: 5 लाख रुपये
मैच्‍योरिटी पीरियड: 5 साल
मैच्‍योरिटी पर वैल्‍यू: 6,94,776 लाख
ब्‍याज का फायदा: 1,94,776 रुपये

यानी अब नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्‍कीम पर पहले से करीब 10,000 रुपये ज्‍यादा फायदा मिलेगा.

Union Budget 2023: क्‍या ELSS पर टैक्‍स छूट का बढ़ेगा दायरा? बजट में इन एलानों से म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री को मिलेगा बूस्‍ट

टाइम डिपॉजिट (TD)

नई ब्याज दर: 7 फीसदी सालाना
कुल निवेश: 5 लाख रुपये
मैच्‍योरिटी पीरियड: 5 साल
मैच्‍योरिटी पर वैल्‍यू: 7,01,276 लाख
ब्‍याज का फायदा: 1,01,276 रुपये

पुरानी ब्याज दर: 6.7 फीसदी सालाना
कुल निवेश: 5 लाख रुपये
मैच्‍योरिटी पीरियड: 5 साल
मैच्‍योरिटी पर वैल्‍यू: 6,91,500 लाख
ब्‍याज का फायदा: 1,91,500 रुपये

यानी अब पोस्‍ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्‍कीम पर पहले से करीब 10,000 रुपये ज्‍यादा फायदा मिलेगा.

रिकरिंग डिपॉजिट (RD)

अब ब्‍याज दर: 7 फीसदी सालाना
5 साल तक 5000 रु मंथली निवेश पर मैच्‍योरिटी वैल्‍यू: 359667 रुपये
कुल निवेश: 3 लाख रुपये

पहले ब्याज दर: 5.8 फीसदी सालाना
5 साल तक 5000 रु मंथली निवेश पर मैच्‍योरिटी वैल्‍यू: 348480 रुपये
कुल निवेश: 3 लाख रुपये

यानी अब पोस्‍ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्‍कीम पर पहले से करीब 11,000 रुपये ज्‍यादा फायदा मिलेगा.

Fdi Recurring Deposit Nsc Senior Citizens Savings Scheme Small Savings Scheme