/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/oY1Hh2nvaxidkcJC2Vrs.jpg)
Ganesh Chaturthi 2022: गणेश जी से निवेशकों को भी कई सीख मिलती है. उनसे निवेश के कई मंत्र लिए जा सकते हैं. (File)
Investment tips from Lord Ganesh: देश में आज यानी 31 अगस्त से गणेश चतुर्थी की धूम शुरू हो गई है. भगवान गणेश की पूजन का यह पर्व 10 दिनों तक मनाया जाता है. भगवान गणेश को सुख, समृद्धि के साथ ज्ञान के भी प्रतीक माने जाते हैं. गणेश जी सभी कष्टों को दूर करने वाले और सुख प्रदान करने वाले भगवान हैं. वहीं इनसे निवेशकों को भी कई सीख मिलती है. उनसे निवेश के कई मंत्र लिए जा सकते हैं, जिससे आपके घर में सुख और समृद्धि बनी रहेगी. ऐसे में निवेश का श्रीगणेश करने जा रहे हैं तो गणपति से सीख ले सकते हैं.
भगवान श्रीगणेश के शरीर का हर अंग बहुत ही खास है. विशाल सिर, बड़े-बड़े कान, बड़ी और तेज आंखे, हाथी के समान मुंह. ये सब अपने आप में निवेश को लेकर कुछ न कुछ बातें कहती हैं. हमने यहां गणेश चतुर्थी के मौके पर BPN Fincap के डायरेक्टर एके निगम के हवाले से आपके लिए कुछ ऐसे ही निवेश के मंत्रों की जानकारी दी है. इनको अपनाकर आप भी अपने और अपने परिवार के लिए सुख और समृद्धि ला सकते हैं.
Mutual Funds में आपको हो रहा है घाटा? करें ये उपाय, निगेटिव कम्पाउंडिंग से मिलेगी सुरक्षा
किसी भी हालत में लक्ष्य से दूर न हों
गणेश जी की आंखें अपने लक्ष्य पर टिके रहने की सीख देती हैं. उनकी आंखों से हमें यह मंत्र मिलता है कि कभी भी खुद के द्वारा तैयार किए गए लक्ष्य से ना भटकें. हो सकता है कि बाजार में उठा पटक का दौर चले या गिरावट देखने को मिले. लेकिन उससे घबराने की बजाए आप अपने लक्ष्य पर कायम रहें और निवेश के हर विकल्प पर सोच समझकर फैसला लें. निवेश में सफलता पाने का यह बड़ा मंत्र है.
बाजार से रहें अपडेट
बाजार में सफल निवेशक बनना है तो हर गतिविधि से अपडेट रहें. यह सीख आप भगवान गणेश जी के कान से ले सकते हैं. उनके कान बड़े होते हैं. इसका यह मतलब है कि निवेशकों को हमेशा सतर्क रहना चाहिए. बाजार में कब क्या हो रहा है, हर बात से अपडेट रहें. उस हिसाब से निवेश को लेकर फैसला लें. फाइनेंशियल एडवाइजर्स से भी बात करते हुए अपने कान खुले रखें.
निवेश के लिए हमेशा बनाएं बड़ा लक्ष्य
भगवान गणेश जी का पेट भी निवेश को लेकर बड़ी सीख देता है. उनका पेट बड़ा है. इससे हम सीख सकते हैं कि हमेशा बड़े निवेश के लिए प्लान करें. लंबी अवधि का लक्ष्य है तो निवेश को बनाए रखते हुए बाजार में आने वाले हर उतार चढ़ाव को पचाने की क्षमता होनी चाहिए.
अच्छे निवेश को बनाए रखें
गणेश जी की सूंड से हम यह सीख सकते हैं कि अच्छे निवेश को हमेशा बचाकर रखना चाहिए. अगर आने गलत जगह पैसे लगाए हैं तो इसे सुधार लें.
मुनाफे का लड्डू
गणेश जी को लड्डू पसंद है. यह मुनाफे का प्रतीक है. जब आप अनुशासित होकर निवेश करेंगे तो आपको भी मुनाफे का लड्डू खाने को मिलेगा.