scorecardresearch

Investment Tips : विदेश में बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तो ग्लोबल फंड में निवेश हो सकता है मददगार, जानें क्या है प्लानिंग का तरीका?

निवेशकों को ग्लोबल फंड में निवेश का फैसला करने से पहले फंड के बेंचमार्क की तुलना में इसके परफॉरमेंस को जरूर देख लेना चाहिए.

निवेशकों को ग्लोबल फंड में निवेश का फैसला करने से पहले फंड के बेंचमार्क की तुलना में इसके परफॉरमेंस को जरूर देख लेना चाहिए.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Investment Tips : विदेश में बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तो ग्लोबल फंड में निवेश हो सकता है मददगार, जानें क्या है प्लानिंग का तरीका?

ग्लोबल फंड में निवेश विदेश में बच्चों की पढ़ाई करवाने में कारगर साबित हो सकता है

गुजरते साल के साथ ही पढ़ाई (Child Education) का खर्च भी बढ़ता जा रहा है. शिक्षा की महंगाई की दर हर साल 10 से 11 फीसदी के हिसाब से बढ़ रही है. लेकिन जब विदेश में हायर एजुकेशन की बात हो तो एक बड़ी रकम की जरूरत पड़ती है और इस दिशा में ग्लोबल फंड में निवेश आपका काम आसान कर सकता है.एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्लोबल फंड ( Global Funds) में निवेश निवेशकों को डाइवर्सिफाई करने में मदद करता है. इंडियन मार्केट में अगर गिरावट हो तो निवेशकों को यूएस मार्केट में बढ़त का फायदा मिल सकता है.

निवेश करने से पहले टैक्स का हिसाब भी समझ लें

ग्लोबल फंड में निवेश का एक बड़ा फायदा करेंसी डाइवर्सिफिकेशन के तौर पर मिलता है. रुपये के मूल्य में गिरावट आती है तो फंड में आपके निवेश की वैल्यू बढ़ जाती है. ग्लोबल फंड निवेशकों को फॉरन करेंसी में एक्सपोजर देता है. इसलिए जब रुपये में गिरावट आती है तो यह निवेश में गिरावट रोकती है. निवेशकों को इन फंड में निवेश करते समय ही टैक्सेशन का ध्यान रखना चाहिए. तीन साल से कम की होल्डिंग पर शॉट टर्म गेन टैक्स देना पड़ता है. टैक्स की दरें आपके इनकम टैक्स स्लैब के मुताबिक तय होती है.

Advertisment

Health Insurance: ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी क्यों है आपके लिए बेहतर, जानिए इसके 5 फायदे

फंड का परफॉरमेंस और निवेश पोर्टफोलियो जरूर देखें

जब आप ग्लोबल फंड में निवेश करें तो यह देखें कि यह आपके पैसे को कहां लगा रहा है.मसलन विशाल आईटी कंपनियों में ग्लोबल फंड्स का एक्सपोजर आपको बेहतर रिटर्न दे सकता है. हालांकि निवेशकों को फंड के बेंचमार्क की तुलना में इसके परफॉरमेंस को जरूर देख कर फैसला लेना चाहिए. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अपना सारा निवेश गलोबल फंड में में ही न करें. उनका कहना है कि ग्लोबल फंड में एक्स

Mutual Fund Foreign Exchange