scorecardresearch

Investment Tips: निवेश की शुरुआत से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान, फाइनेंशियल गोल्स को हासिल करना हो जाएगा आसान

Investment Tips: कई निवेशक बिना किसी प्लानिंग के ही निवेश करना शुरू कर देते हैं. किसी भी तरह के नुकसान से बचने के लिए आपके पास निवेश के एक सही प्लान का होना जरूरी है.

Investment Tips: कई निवेशक बिना किसी प्लानिंग के ही निवेश करना शुरू कर देते हैं. किसी भी तरह के नुकसान से बचने के लिए आपके पास निवेश के एक सही प्लान का होना जरूरी है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Investment Tips: Do not start investing unless you have completed these 5 key financial tasks

हर कोई ऐसी जगह में निवेश करना चाहता है, जहां ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिल सके.

Investment Tips: हर कोई ऐसी जगह में निवेश करना चाहता है, जहां ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिल सके. कई लोग इसके लिए बड़ा रिस्क उठाने को भी तैयार हो जाते हैं. निवेश जितनी जल्दी शुरू किया जाए, उतना ही अच्छा होता है, लेकिन इस दौरान कई बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है. कई निवेशक बिना किसी प्लानिंग के ही निवेश करना शुरू कर देते हैं. किसी भी तरह के नुकसान से बचने के लिए आपके पास निवेश के एक सही प्लान का होना जरूरी है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि निवेश की शुरुआत करने से पहले आपको कुछ जरूरी काम कर लेने चाहिए.

एक्सपर्ट्स का मानना है कि निवेश करने से पहले इन 5 वित्तीय कार्यों को कर लेना चाहिए. इससे अपने निवेश को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है. इसके अलावा, सही प्लानिंग से आप आपात स्थितियों को लेकर निश्चिंत हो जाते हैं. तो आइए जानते हैं कि वो 5 वित्तीय कार्य कौन-कौन से हैं, जिन्हें निवेश की शुरुआत करने से पहले कर लेना चाहिए.

बनाएं घर का बजट

Advertisment

निवेश की शुरुआत करने से पहले आपको समझ लेना चाहिए कि आपके परिवार की इनकम कितनी है. इसके साथ ही आपको यह भी पता लगा लेना चाहिए कि आपके परिवार का खर्च कितना है. इस आधार पर आपको अपना बजट बना लेना चाहिए. अपने पति या पत्नी की इनकम के साथ ही विभिन्न स्रोतों से होने वाली आय और खर्चों का हिसाब लिख लें. इसे आप मासिक या त्रैमासिक आधार पर डिवाइड कर सकते हैं.

समय के साथ, आप अपने खर्च का पैटर्न समझ जाएंगे. इस बजट के ज़रिए आप अपने शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल गोल्स, जैसे एक नई कार खरीदना या अपने बच्चे की शिक्षा को पूरा करने के लिए एक सेविंग प्लान तैयार कर सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि गोल्डेन रूल यह है कि आपको अपनी इनकम से सबसे पहले बचत करनी होगी और फिर शेष राशि का इस्तेमाल अपने घरेलू खर्चों को पूरा करने के लिए करना होगा.

New NFO: नवी म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया नवी निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड, 2 मार्च तक कर सकते हैं निवेश, चेक करें डिटेल

जितनी जल्दी हो सके चुका दें कर्ज

यदि आप अपने किसी कर्ज पर ब्याज का भुगतान कर रहे हैं तो निवेश से आपकी होने वाली कमाई एक तरह से शून्य हो जाएगी. इसलिए अगर आपके नाम पर होम लोन, कार लोन जैसे कर्ज हैं तो जितनी जल्दी हो सके इन्हें चुका दें. बहुत अधिक कर्ज आपको कर्ज के जाल में भी फंसा सकता है. हेल्थ क्रेडिट प्रोफाइल होने से लंबी अवधि में एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखने में भी मदद मिलती है. आमतौर पर, कुल EMI भुगतान आपकी सैलरी के 45-50 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए.

हेल्थ इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस कवर जरूरी

निवेश शुरू करने से पहले ही सुनिश्चित कर लें कि आपके पास पर्याप्त हेल्थ इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस कवर हो. हेल्थ इंश्योरेंस के अभाव में, आपको अपनी निवेश वाली रकम का इस्तेमाल आपात स्थिति में करना पड़ सकता है. ऐसे में आप अपने फाइनेंशियल गोल्स को हासिल नहीं कर पाएंगे.

Cheapest Personal Loan: पर्सनल लोन लेने जा रहे हैं? इन बैंकों में मिल रहा है सबसे कम ब्याज दर पर कर्ज, चेक करें लिस्ट

इमरजेंसी फंड रखना जरूरी

एक चीज जो आपके निवेश के सफर को आसान बना सकती है, वह है इमरजेंसी फंड रखना. कई बार कुछ ऐसी आपात स्थिति आ जाती हैं कि हमारे लिए काम जारी रखना मुश्किल हो जाता है. कुछ महीनों के लिए नौकरी भी छूट सकती है. ऐसी स्थिति के लिए पहले से तैयार रहना जरूरी है. ऐसी आपात स्थितियों में अगर इमरजेंसी फंड न हो तो आपको कर्ज लेना पड़ सकता है. चूंकि इमरजेंसी फंड का इस्तेमाल कभी भी करना पड़ सकता है, इसलिए इमरजेंसी फंड को ऐसी जगह पर निवेश करें जहां से इसे आपात स्थिति में निकालना आसान हो.

फाइनेंशियल गोल्स निर्धारित करें

इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए आप अपने निवेश की शुरूआत कर सकते हैं. हालांकि, यह एक और बात है जिसका ध्यान रखा जाना चाहिए. आपको निवेश शुरू करने से पहले अपने फाइनेंशियल गोल्स निर्धारित कर लेने चाहिए. आपको यह पता होना चाहिए कि आप अपने जीवन में क्या हासिल करना चाहते हैं. अपने फाइनेंशियल गोल्स के आधार पर यह निर्धारित करना चाहिए कि आपको कितना और कहां निवेश करना है. फाइनेंशियल गोल्स निर्धारित करते समय महंगाई का ध्यान रखना भी जरूरी है. इस तरह आप अपने गोल्स को हासिल कर सकते हैं.

(Article: Sunil Dhawan)

Financial Planning Financial Plan 2 Investing Investment Portfolio Investment