/financial-express-hindi/media/post_banners/FMWhskzj2kjjECDxMmLl.jpg)
Investment Strategy : Invest in Equity or Debt: एक्सिस सिक्योरिटीज ने निवेशकों को लंबी अवधि के लिए इक्विटी में और कम समय के लक्ष्यों के लिए डेट में निवेश की सलाह दी है. (Image- Pixabay)
Best Investment Tips-Equity or Debt: अपनी पूंजी के निवेश के लिए बाजार में ढेर सारे विकल्प मौजूद हैं. जो निवेशक रिस्क उठा सकते हैं, वे इक्विटी में निवेश कर शानदार रिटर्न हासिल कर सकते हैं. हालांकि बाजार की उठा-पटक के चलते निवेशक इससे दूरी बना रहे हैं. इक्विटी म्यूचुअल फंडों से निकासी का सिलसिला जारी है और नए डीमैट खाते खोलने की संख्या में भी कमी आई है. हालांकि एक्सिस सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च हेड राजेश पलवीय का मानना है कि निवेशकों को घबराने की बजाय इसे निवेश का सुनहरा मौका देखना चाहिए क्योंकि अभी बाजार अपने रिकॉर्ड ऊंचाई से करीब 9 फीसदी डिस्काउंट पर है.
एक्सिस सिक्योरिटीज ने निवेशकों को लंबी अवधि के लिए इक्विटी में और कम समय के लक्ष्यों के लिए डेट में निवेश की सलाह दी है. पलवीय के मुताबिक निर्यात में वृद्धि, आय में वृद्धि, जीएसटी संग्रह, मेक इन इंडिया/पीएलआई योजनाओं और उपभोक्ता खर्च में वृद्धि जैसे कारणों से निवेश का माहौल अनुकूल बना है.
Home Loan EMI के साथ शुरू करें SIP, 20 साल बाद मिलेगा शानदार रिजल्ट, घर की पूरी कीमत हो जाएगी रिकवर
लंबी अवधि के लिए इक्विटी में लगाएं पैसे
ज्यादातर नए निवेशक शेयर मार्केट से इसलिए नुकसान उठाते हैं क्योंकि वे निवेश समझकर ट्रेडिंग के जरिए पैसे कमाने की कोशिश करते हैं. ट्रेडिंग और निवेश में बहुत अंतर होता है. ट्रेडिंग एक सीमित अवधि के लिए होता है लेकिन निवेश लंबे समय के हिसाब से किया जाता है.
पलवीय के मुताबिक लंबे समय में रिटर्न की तुलना की जाए तो 1979 में फिक्स्ड डिपॉजिट, गोल्ड और रियल एस्टेट में निवेश किए गए 10 हजार रुपये 30 जून, 2022 को क्रमशः 3,81,625, 5,01,450 और 5,96,000 हो गए और अगर इसकी तुलना सेंसेक्स के 30 शेयरों में निवेश से किया जाए तो इस दौरान 10 हजार रुपये 40 लाख रुपये हो जाते.
कम समय के लिए डेट में करें निवेश
इक्विटी में निवेशक को सबसे अच्छा रिटर्न मिल सकता है लेकिन इसके बावजूद अपने पूरे पैसे को इसी में निवेश नहीं करना चाहिए. लंबे समय के अपने लक्ष्यों के लिए इक्विटी पर फोकस करें और छोटी अवधि के लक्ष्यों के लिए डेट में निवेश करें. इसका मतलब हुआ कि पोर्टफोलियो में सोने और रियल एस्टेट के साथ-साथ कुछ दूसरे एलिमेंट भी होने चाहिए. इससे जब इक्विटी में गिरावट का रुझान रहेगा तो अन्य एसेट्स आपके पोर्टफोलियो को बेहतर बनाए रखते.
इन सेक्टर्स में निवेश के मौके
पलवीय ने इक्विटी में निवेश करने वाले इंवेस्टर्स के लिए कुछ सेक्टर्स सुझाए हैं.
- ऑटोमोबाइल-कच्चा माल कम हो रहा है, सेमीकंडक्टर की कमी की समस्या अब कुछ कम हुई है.
- बैंकिंग - उच्च सीएएसए के कारण ब्याज दरें अधिक होने पर मार्जिन का विस्तार.
- कैपिटल गुड्स - ऑर्डर बुक अब तक के उच्चतम स्तर पर, कच्चे माल की लागत कम हो रही है.
- एफएमसीजी - घरेलू विकास बरकरार, कच्चे माल और पैकेजिंग सामग्री की लागत कम हो रही है.
(आर्टिकल: एक्सिस सिक्योरिटीज)
(ऊपर दी गई डिटेल्स महज जानकारी के लिए है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)