/financial-express-hindi/media/post_banners/re2r4uarX7p3lAh3SeD2.jpg)
बूस्टर एसटीपी म्यूचुअल फंड का ऐसा उपाय है जिसके तहत निवेशक किसी स्कीम के तहत एकमुश्त पैसे रखते हैं और फिर किसी एक स्कीम को चुनते हैं जिसमें तय किए गए अंतराल पर किश्तों में इस पैसे को निवेश किया जाता है.
Booster STP: स्टॉक मार्केट का एक बेसिक सिद्धांत है कि महंगा बेचो, सस्ता खरीदो. ऐसे में अगर आपके पास एकमुश्त पैसे हैं और मार्केट बहुत ऊंचाई पर है यानी इसमें गिरावट की भी संभावना है तो इसे स्टॉक मार्केट में लगाना समझदारी नहीं कही जाएगी. ऐसे में बूस्टर एसटीपी का रास्ता अपना सकते हैं जिसमें आपके पैसों को किश्तों में शेयर बाजार में लगाया जाता है. जब बाजार में तेजी रहती है शेयर बाजार में कम पैसे लगाए जाएंगे और जब बाजार में गिरावट होती है तो शेयरों में अधिक पैसा निवेश होगा.
Taxation on FD: एफडी से मिले ब्याज पर किस हिसाब से लगता है टैक्स? इन तीन तरीकों से कम हो सकता है बोझ
कैसे काम करता है बूस्टर एसटीपी
बूस्टर एसटीपी म्यूचुअल फंड का ऐसा उपाय है जिसके तहत निवेशक किसी स्कीम के तहत एकमुश्त पैसे रखते हैं और फिर किसी एक स्कीम को चुनते हैं जिसमें तय किए गए अंतराल पर किश्तों में इस पैसे को निवेश किया जाता है. इसमें बाजार की स्थितियों के हिसाब से निवेश होता है. जैसे कि आपने 10 लाख रुपये लगाए हैं तो बाजार की चाल के मुताबिक इसमें किसी समय 10 हजार रुपये ही निवेश होगा तो किसी समय 1 लाख रुपये निवेश होगा.
Crypto में SIP पर ‘ज़ीरो’ टीडीएस ! Bitbns के इस ‘टैक्स शील्ड’ का क्या है मतलब ?
कितना पैसा होता है निवेश
इसमें एक सोर्स स्कीम होती है जिसके तहत आप एकमुश्त पैसे को रखते हैं और दूसरा टारगेट स्कीम जिसमें नियमित अंतराल पर किश्तों में पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं. कितना पैसा ट्रांसफर होगा, यह इक्विटी वैल्यूएशन इंडेक्स से तय होता है. इक्विटी वैल्यूएशन इंडेक्स प्राइस टू अर्निंग्स (PE), प्राइस टू बुक (PB),(G-Sec x PE) और जीडीपी की तुलना में मार्केट कैप इत्यादि के बराबर वेटेज के हिसाब से तैयार की जाती है. इसमें निवेशक एक बेस इंस्टॉलमेंट अमाउंट तय करते हैं जिसके एक निश्चित गुने तक की राशि ही एक बार में ट्रांसफर होती है.
जैसे कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बूस्टर एसटीपी में बेस इंस्टॉलमेंट का अधिकतम 5/10 गुना ही टारगेट स्कीम में ट्रांसफर हो सकता है. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बूस्टर एसटीपी में न्यूनतम बेस इंस्टॉलमेंट एक हजार रुपये है.