scorecardresearch

No-Penalty SIP: एसआईपी में करते हैं निवेश? अब खाते में पर्याप्त पैसे नहीं हैं तो भी नहीं देना होगा जुर्माना

No-Penalty SIP: अगर आप एसआईपी में निवेश करते हैं तो अगर किसी निश्चित तिथि पर तय निवेश के लिए खाते में पैसे नहीं हैं तो अब जुर्माना नहीं लगेगा.

No-Penalty SIP: अगर आप एसआईपी में निवेश करते हैं तो अगर किसी निश्चित तिथि पर तय निवेश के लिए खाते में पैसे नहीं हैं तो अब जुर्माना नहीं लगेगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
investment tips No-Penalty SIP for Mutual Fund Investments

जिस खाते से एसआईपी में अपने आप एक निश्चित तिथि को पैसा ट्रांसफर होता है, उसमें जरूरी बैलेंस नहीं है, तो नो-पेनाल्टी एसआईपी में पेनाल्टी नहीं चुकाना होगा.

No-Penalty SIP: अगर आप एसआईपी (SIP) के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपको यह जानकारी होगी कि अगर इससे जुड़े खाते में जरूरी पैसे निवेश के लिए नहीं है तो पेनाल्टी लगती है. इसे लेकर स्वदेशी नियो-बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म जुपिटर ने खास समाधान पेश किया है, नो-पेनाल्टी एसआईपी का. इसमें अगर किसी कारणवश एसआईपी से जुड़े खाते में यानी कि जिस खाते से एसआईपी में अपने आप एक निश्चित तिथि को पैसा ट्रांसफर होता है, उसमें जरूरी बैलेंस नहीं है, तो नो-पेनाल्टी एसआईपी में पेनाल्टी नहीं चुकाना होगा. यह फीचर जीरो-कमीशन वाले डायरेक्ट म्यूचुअल फंड इंवेस्टमेंट्स में पेश किया गया है.

Musk-Twitter Deal: मस्क ने बेचे टेस्ला के 79 लाख शेयर, ट्विटर से कानूनी लड़ाई हारने की आशंका पर लिया फैसला

एक बार में 750 रुपये की लगती है पेनाल्टी

Advertisment

अगर एसआईपी मैंडेट फेल होता है यानी कि निश्चित तिथि को एसआईपी में निवेश के लिए इससे जुड़े खाते में जरूरी बैलेंस नहीं है तो बैंक आमतौर पर 250 रुपये से 750 रुपये तक का जुर्माना वसूलते हैं. यह जुर्माना हर बार चुकाना होगा, जब-जब एसआईपी मैंडेट फेल होता है. नो-पेनाल्टी एसआईपी में निवेशक को इस जुर्माने को चुकाने की बाध्यता खत्म हो जाएगी और पर्याप्त बैलेंस नहीं होने की स्थिति में एसआईपी में निवेश अपने-आप रुक जाएगा और बैलेंस होने के बाद निवेश फिर शुरू होगा.

Income Protection Plan के क्या हैं फायदे? क्या वाकई इनकम की गारंटी देती है ये स्कीम?

क्या हैं Direct Mutual Fund के फीचर्स

  • जुपिटर ने जो डायरेक्ट म्यूचुअल फंड पेश किया है, उसमें पहली बार नो-पेनाल्टी एसआईपी जैसा अहम फीचर पेश किया गया है. इसमें अगर पर्याप्त बैलेंस नहीं है तो एसआईपी मैंडेट अपने आप कैंसल हो जाएगा.
  • महज एक स्वाइप से आप एसआईपी कांट्रिब्यूशन को कंट्रोल कर सकते हैं. अगर किसी महीने में एसआईपी पेमेंट को स्किप करना चाहता है तो या एसआईपी को पूरी तरह से कैंसल करना चाहता है तो यह महज एक स्वाइप से हो जाएगा.
  • डायरेक्ट म्यूचुअल फंड्स में निवेश से सालाना 1.5 फीसदी तक के कमीशन की बचत होगी यानी कि निवेशकों का रिटर्न बढ़ेगा.
  • किसी वर्किंग डे को दोपहर दो बजे के पहले निवेश करते हैं, तो उस दिन की एनएवी मिलेगी जो जुपिटर ऐप पर दिखा रहा है.
Sip Mutual Fund Investment Mutual Fund 2 Sip Investment Mutual Fund