scorecardresearch

इस साल बाजार में लिस्ट हुए सिर्फ 12 स्टॉक, 50% से ज्यादा IPO प्राइस से भी नीचे

Stock Market : आईपीओ मार्केट के लिए ये साल खराब बीत रहा है. मई का आधा महीना बीत चुका है और साल 2025 के इन 4.5 महीनों में अबतक सिर्फ 12 कंपनियों के ही मेनबोर्ड आईपीओ आए और उनकी स्‍टॉक मार्केट में लिस्टिंग हुई है

Stock Market : आईपीओ मार्केट के लिए ये साल खराब बीत रहा है. मई का आधा महीना बीत चुका है और साल 2025 के इन 4.5 महीनों में अबतक सिर्फ 12 कंपनियों के ही मेनबोर्ड आईपीओ आए और उनकी स्‍टॉक मार्केट में लिस्टिंग हुई है

author-image
Sushil Tripathi
New Update
ipo market, ipo market return, losing money in ipo market, ipo alert, ipo market performance

Losing money in ipo market : इस साल 12 नए लिस्ट होने वाले स्टॉक में 7 ऐसे हैं, जो अपने आईपीओ प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहे हैं. (Pixabay)

IPO Market Performance 2025 : आईपीओ मार्केट के लिए ये साल खराब बीत रहा है. मई का आधा महीना बीत चुका है और साल 2025 के इन 4.5 महीनों में अबतक सिर्फ 12 कंपनियों के ही मेनबोर्ड आईपीओ आए और उनकी स्‍टॉक मार्केट में लिस्टिंग हुई है. इन 12 में से 7 स्‍टॉक ऐसे हैं, जो अपने आईपीओ प्राइस से नीचे र्टेड कर रहे हैं. यानी 50 फीसदी से ज्‍यादा आईपीओ पॉजिटिव रिटर्न देने में नाकाम रहे हैं. 

स्‍टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्‍स साल 2025 का सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला आईपीओ है तो Quadrant Future Tek का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा.  इस साल 14 फरवरी के बाद से अबतक सिर्फ 1 ही आईपीओ लॉन्‍च हुआ, बाकी 11 आईपीओ 14 फरवरी या उससे पहले आए थे. टैरिफ वार और जियो पॉलिटिकल टेंशन के चलते बाजारों में बनी अनिश्चितता के चलते कंपनियां फिलहाल आईपीओ लाने की किसी भी जल्‍दी में नहीं हैं. वहीं जो स्‍टॉक लिस्‍ट (stock market listing) भी हुए, बाजार की इस अनिश्चितता में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. 

Ather Energy

Advertisment

एथर एनर्जी का स्‍टॉक 6 मई 2025 को लिस्‍ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 321 रुपये के मुकाबले यह लिस्टिंग डे पर 302.3 रुपये पर बंद हुआ. लिस्टिंग डे पर ही इसमें आईपीओ प्राइस से करीब 6 फीसदी गिरावट रही. वहीं अभी ये स्‍टॉक आईपीओ प्राइस से 5 फीसदी टूटकर 304 रुपये पर है. 

Quality Power Electrical Equipments

क्‍वालिटी पावर का स्‍टॉक 24 फरवरी को लिस्‍ट हुआ था. लिस्टिंग डे पर यह आईपीओ प्राइस 425 रुपये से 9 फीसदी कमजोर होकर 388 रुपये पर बंद हुआ. वहीं अभी ये स्‍टॉक आईपीओ प्राइस से 9 फीसदी टूटकर 386 रुपये पर है. 

Dr. Agarwal's Health Care

डॉ. अग्रवाल हेल्‍थकेयर का स्‍टॉक 4 फरवरी 2025 को लिस्‍ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 402 रुपये के मुकाबले यह लिस्टिंग डे पर 402 रुपये पर ही बंद हुआ. वहीं अभी ये स्‍टॉक आईपीओ प्राइस से 4 फीसदी टूटकर 386 रुपये पर है. 

Stallion India Fluorochemicals

स्‍टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्‍स का स्‍टॉक 23 जनवरी 2025 को लिस्‍ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 90 रुपये के मुकाबले यह लिस्टिंग डे पर 126 रुपये पर बंद हुआ. लिस्टिंग डे पर ही इसमें आईपीओ प्राइस से करीब 72 फीसदी की तेजी रही. लेकिन अभी ये स्‍टॉक आईपीओ प्राइस से 20 फीसदी टूटकर 72 रुपये पर है. 

Laxmi Dental

लक्ष्‍मी डेंटल का स्‍टॉक 20 जनवरी 2025 को लिस्‍ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 428 रुपये के मुकाबले यह लिस्टिंग डे पर 551 रुपये पर बंद हुआ. लिस्टिंग डे पर ही इसमें आईपीओ प्राइस से करीब 29 फीसदी की तेजी रही. लेकिन अभी ये स्‍टॉक आईपीओ प्राइस से 7 फीसदी टूटकर 399 रुपये पर है. 

Capital Infra Trust

कैपिटल इंफ्रा ट्रस्‍ट का स्‍टॉक 17 जनवरी 2025 को लिस्‍ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 998 रुपये के मुकाबले यह लिस्टिंग डे पर 99 रुपये पर बंद हुआ. अभी ये स्‍टॉक आईपीओ प्राइस से 12 फीसदी टूटकर 87 रुपये पर है. 

Indo Farm Equipment 

इंडो फार्म इक्विपमेंट का स्‍टॉक 7 जनवरी 2025 को लिस्‍ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 215 रुपये के मुकाबले यह लिस्टिंग डे पर 279 रुपये पर बंद हुआ. लिस्टिंग डे पर ही इसमें आईपीओ प्राइस से करीब 29 फीसदी की तेजी रही. लेकिन अभी ये स्‍टॉक आईपीओ प्राइस से 26 फीसदी टूटकर 160 रुपये पर है. 

ये स्‍टॉक आईपीओ प्राइस से ऊपर 

Quadrant Future Tek 

रिटर्न : 62%
IPO प्राइस : 290 रुपये 
करंट प्राइस : 470 रुपये 
लिस्टिंग डे क्‍लोजिंग : 444 रुपये 

Standard Glass Lining Technology 

रिटर्न : 14%
IPO प्राइस : 140 रुपये 
करंट प्राइस : 160 रुपये 
लिस्टिंग डे क्‍लोजिंग : 163 रुपये

Hexaware Technologies 

रिटर्न : 7%
IPO प्राइस : 708 रुपये 
करंट प्राइस : 760 रुपये 
लिस्टिंग डे क्‍लोजिंग : 763 रुपये

Ajax Engineering 

रिटर्न : 17%
IPO प्राइस : 629 रुपये 
करंट प्राइस : 739 रुपये 
लिस्टिंग डे क्‍लोजिंग : 595 रुपये

Denta Water and Infra Solutions

रिटर्न : 1%
IPO प्राइस : 294 रुपये 
करंट प्राइस : 341 रुपये 
लिस्टिंग डे क्‍लोजिंग : 297 रुपये

stock market listing IPO Market