scorecardresearch

IPO मार्केट में निवेशक अलर्ट, पहले दिन लीला होटल्‍स सिर्फ 7% तो एजिस वोपैक टर्मिनल्स 27% सब्‍सक्राइब

IPO Subscription : 26 मई को 2 मेनबोर्ड आईपीओ लीला होटल्‍स  और एजिस वोपैक टर्मिनल्स खुले, लेकिन निवेशक पहले दिन सब्‍सक्रिप्‍शन से बचते रहे. दोनों में से काई भी आईपीओ पहले दिन आधा भी नहीं भर पाया है

IPO Subscription : 26 मई को 2 मेनबोर्ड आईपीओ लीला होटल्‍स  और एजिस वोपैक टर्मिनल्स खुले, लेकिन निवेशक पहले दिन सब्‍सक्रिप्‍शन से बचते रहे. दोनों में से काई भी आईपीओ पहले दिन आधा भी नहीं भर पाया है

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Sri Lotus Developers IPO, Sri Lotus Developers IPO GMP, Sri Lotus Developers IPO Subscription day 3, Ashish Kacholia, Amitabh Bachchan, Shahrukh Khan, IPO News, Realty Company IPO, आईपीओ, श्री लोटस डेवलपर्स आईपीओ

IPO Alert : लीला होटल्‍स को जहां 7 फीसदी, वहीं  एजिस वोपैक टर्मिनल्स को 27 फीसदी सब्‍सक्रिप्‍शन मिला है. (Image : Pixabay)

IPO Market Latest News : 26 मई को 2 मेनबोर्ड आईपीओ लीला होटल्‍स  (Leela Hotels) और एजिस वोपैक टर्मिनल्स (Aegis Vopak Terminals) खुले, लेकिन निवेशक पहले दिन सब्‍सक्रिप्‍शन से बचते रहे. दोनों में से काई भी आईपीओ पहले दिन आधा भी नहीं भर पाया है. लीला होटल्‍स को जहां 7 फीसदी, वहीं  एजिस वोपैक टर्मिनल्स को 27 फीसदी सब्‍सक्रिप्‍शन मिला है. दोनों आईपीओ पर ब्रोकरेज का व्‍यू मिला जुला रहा है. 

लीला होटल्‍स : 7 फीसदी भरा

‘द लीला’ ब्रांड के तहत होटल एवं रिजॉर्ट का संचालन करने वाली कंपनी श्लॉस बेंगलूर लिमिटेड के आईपीओ को पहले दिन 7 फीसदी सब्‍सक्रिप्‍शन मिला है. बीएसई और एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक शेयर बिक्री में 4,66,10,169 शेयर की पेशकश पर 28,75,176 शेयर के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. रिटेल निवेशकों (आरआईआई) की कैटेगरी में 20 फीसदी सब्‍सक्रिप्‍शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी को पहे दिन 3 फीसदी सब्‍सक्रिप्‍शन हासिल हुआ. वहीं क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (क्यूआईबी) के हिस्से को 3 फीसदी सब्‍सक्रिप्‍शन मिला.

Advertisment

श्लॉस बेंगलूर लिमिटेड ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 1,575 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने 3,500 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 413 से 435 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. यह आतिथ्य क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है. आईपीओ 28 मई को बंद होगा. श्लॉस बेंगलूर लि. नए शेयरों के निर्गम से मिलने वाली राशि का उपयोग कंपनी और उसकी अनुषंगी इकाइयों द्वारा लिए गए कर्ज का भुगतान करने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी.

एजिस वोपैक टर्मिनल्स : 27 फीसदी भरा

एजिस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी एजिस वोपैक टर्मिनल्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के पहले दिन सोमवार को 27 फीसदी सब्‍सक्रिप्‍शन मिला. एनएसई और बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक शेयर बिक्री में 6,90,58,296 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,77,71,355 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स  (क्यूआईबी) के हिस्से को 39 फीसदी सब्‍सक्रिप्‍शन मिला, जबकि रिटेल निवेशकों (आरआईआई) की कैटेगरी को 19 फीसदी सब्‍सक्रिप्‍शन मिला. गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 3 फीसदी सब्‍सक्रिप्‍शन मिला.

एजिस वोपैक टर्मिनल्स ने एंकर निवेशकों से 1,260 करोड़ रुपये जुटाए हैं. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 223 से 235 रुपये प्रति शेयर है. आईपीओ 28 मई को बंद होगा. दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ पूरी तरह से 2,800 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम है. इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है. आईपीओ से प्राप्त 2,016 करोड़ रुपये की आय का उपयोग कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा. 

Leela Hotels Ipo