/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/eajgfF4Joyo3UyBw5DzI.jpg)
Mutual Funds Strategy: लगातार 3 महीने की गिरावट के बाद जुलाई में शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिली.
Mutual Fund Latest Buy & Sell Strategy: लगातार 3 महीने की गिरावट के बाद जुलाई में शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिली. जुलाई में निफ्टी में मंथली बेसिस पर 8.7 फीसदी तेजी आई. यह दिसंबर 2020 के बाद सबसे ज्यादा मंथली ग्रोथ है. निफ्टी मिडकैप में मंथली बेसिस पर 12 फीसदी तेजी रही. FIIs एक बार फिर बाजार में लौटते दिखे. 9 महीने के आउटफ्लो के बाद जुलाई में उन्होंने बाजार में 80 करोड़ डॉलर का इनफ्लो किया. 2 महीने की गिरावट के बाद डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड इक्विटी AUM मंथली बेसिस पर 10.3 फीसदी बढ़कर 15.2 लाख करोड़ के नए हाई पर पहुंच गया.
जुलाई महीने में इक्विटी स्कीम्स की सेल्स में गिरावट आई, यह मंथली बेसिस पर 14.3 फीसदी घटकर 30400 करोड़ रहा. रीडेंपशन में मंथली बेसिस पर 16 फीसदी तेजी रही और यह 14800 करोड़ रहा. जुलाई में नेट इनफ्लो जून के 22800 करोड़ से घटकर 15700 करोड़ रहा. इस दौरान म्युचुअल फंड की स्ट्रैटेजी में भी कुछ बदलाव आया है. उन्होंने कुछ शेयरों में खरीदारी की तो कुछ में बिकवाली.
IPO: हाल फिलहाल में लिस्ट हुए इन शेयरों का वैल्युएशन हुआ आकर्षक, तब चूक गए थे तो अब कमाई का मौका
किस सेक्टर में बढ़ा वेटेज, किसमें घटा
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक म्यूचुअल फंड का मंथली बेसिस पर जिन सेक्टर में वेटेज सबसे ज्यादा बढ़ा है, उनमें NBFCs, निजी बैंक, कंज्यूमर सेक्टर, रिटेल सेक्टर, आटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स, PSU बैंक, मेटल्स, सीमेंट और मीडिया शामिल रहे हैं. वहीं जिनमें वेटेज मॉडरेट रहा है, उनमें Oil & Gas, टेक्नोलॉजी, टेलिकॉम, हेल्थकेयर और यूटिलिटीज हैं.
NBFC में वेटेज मंथली बेसिस पर 40 अंक और सालाना बेसिस पर 30 अंक बढ़कर 7.7 फीसदी पर आ गया है. निजी बैंक में वेटेज बढ़कर 17.9 फीसदी हो गया है. टेक्नोलॉजी में 17 महीने के लो 10.9 फीसदी पर आ गया. जबकि Oil & Gas में वेटेज 5 महीने के लो 6.5 फीसदी पर है.
खरीदारी में टॉप 10 लार्जकैप
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार म्यूचुअल फंड ने लार्जकैप सेग्मेंट में जिन शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी की, उनमें Zomato, बर्गर पेंट्स, UPL, सीमेंस, एचढीएफसी लाइफ, पिरामल एंटरप्राइजेज, Adani Total Gas, मुथ्थूट फाइनेंस, ग्लैंड फार्मा और IRCTC शामिल हैं.
इन 10 लार्जकैप में बिकवाली
मैक्रोटेक डेवलपर्स, Vedanta, इंडस टावर, हिंदुसतान जिंक, LIC, JSW स्टील, GAIL (India), विप्रो, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में म्यूचुअल फंड ने सबसे ज्यादा बिकवाली की.
(सोर्स: आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज)
इन मिडकैप में सबसे ज्यादा बिकवाली
Star Health, पीबी फिनटेक, GMR इंफ्रा, Sun TV, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स, SAIL, CG Power and Industrial Solutions, NALCO, Laurus Labs, IEX.
इन मिडकैप में सबसे ज्यादा बिकवाली
Colgate-Palmolive (India), L&T Technology, पॉलीकैब इंडिया, Canara Bank, L&T फाइनेंस होल्डिंग, इंद्रप्रस्थ गैस, NMDC, कंसाई नेरोलैक पेंट्स, ICICI सिक्योरिटीज.
(सोर्स: आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज)