scorecardresearch

IRCTC का बिग ऑफर 14 अगस्‍त से शुरू, दशहरा, दिवाली और छठ के लिए ट्रेन टिकट बुकिंग पर 20% छूट

IRCTC Big Discount : भारतीय रेलवे ने फेस्टिव सीजन के दौरान यात्रियों को बड़ी राहत दी है. त्योहारों के मौसम में ट्रेनों में भीड़ से राहत देने और बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से रेलवे ने 'राउंड ट्रिप पैकेज नामक एक योजना शुरू की है.

IRCTC Big Discount : भारतीय रेलवे ने फेस्टिव सीजन के दौरान यात्रियों को बड़ी राहत दी है. त्योहारों के मौसम में ट्रेनों में भीड़ से राहत देने और बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से रेलवे ने 'राउंड ट्रिप पैकेज नामक एक योजना शुरू की है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
IRCTC big festive offer, indian railways, train ticket booking, irctc train ticket booking, big discount on train ticket, railway festive offer, diwali, dussehra, chhath puja

Indian Railways : कोई यात्री एक साथ आने और जाने दोनों टिकट बुक कराता है, तो उसे वापसी के टिकट पर 20 फीसदी तक की छूट दी जाएगी (AI Image)

Railway Festive Offer, IRCTC : भारतीय रेलवे ने फेस्टिव सीजन के दौरान यात्रियों को बड़ी राहत दी है. त्योहारों के मौसम में ट्रेनों में भीड़ से राहत देने और बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से रेलवे ने 'राउंड ट्रिप पैकेज नामक एक योजना शुरू की है. इस योजना के तहत अगर कोई यात्री एक साथ आने और जाने दोनों टिकट बुक कराता है, तो उसे वापसी के टिकट पर 20 फीसदी तक की छूट दी जाएगी. इस योजना के तहत बुकिंग 14 अगस्‍त 2025 से शुरू हो रही है. 

त्योहारों के समय सीटों के बेहतर प्रबंधन करने और बुकिंग प्रक्रिया को आसान बनाकर यात्रियों को समय रहते आने-जाने दोनों टिकट की सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से इस राउंड ट्रिप योजना की पहल की है. इससे जहां यात्रियों को आर्थिक छूट लाभ मिलेगा, वहीं रेलवे (Indian Railways) को भीड़ नियंत्रित करने और दोनों दिशा में ट्रेनों के उपयोग को सुनिश्चित कर संचालन में आसानी होगी.

Advertisment

डिस्‍काउंट पाने के लिए शर्तें 

इस योजना के तहत अगर कोई यात्री जाने और वापसी की यात्रा बुक करता है तो वापसी यात्रा के मूल किराए पर 20 फीसदी की छूट दी जाएगी. हालांकि, इसके लिए दोनों टिकट एक ही श्रेणी और एक ही ओरिजिन-डेस्टिनेशन (ओ-डी) जोड़ी में होने चाहिए. इस योजना के तहत बुक किए गए टिकटों में किसी तरह का रिफंड नहीं मिलेगा. यानी टिकटों में कोई रिफंड, संशोधन या अन्य छूट (जैसे पास, वाउचर, रियायत) मान्य नहीं होगी.

शुरुआत में यह योजना प्रयोग के तौर पर शुरू की जा रही है, जिसकी शुरुआत 14 अगस्त से शुरू होगी. योजना के अनुसार, 13 अक्टूबर 2025 से 26 अक्टूबर 2025 के बीच की ट्रेन यात्राओं के लिए 14 अगस्त 2025 से बुक किए जा सकेंगे. वहीं, वापसी यात्रा के टिकट 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच की ट्रेन यात्राओं के लिए बुक किए जाएंगे. खास बात यह है कि वापसी यात्रा के लिए अग्रिम आरक्षण अवधि लागू नहीं होगी, जिससे यात्रियों को फायदा होगा. 

किन ट्रेनों में लागू होगी स्कीम

यह योजना फ्लेक्सी किराया वाली ट्रेनों को छोड़कर सभी श्रेणियों और विशेष ट्रेनों (डिमांड पर चलने वाली ट्रेनों) में लागू होगी. योजना के तहत केवल कंफर्म टिकट ही मान्य होंगे. वहीं, किसी भी प्रकार की छूट, रेल यात्रा कूपन, पास या वाउचर का इस्तेमाल इसमें नहीं किया जा सकेगा.

किन माध्‍यम से होगी बुकिंग 

यात्री जाने और आने दोनों यात्राओं की बुकिंग या तो ऑनलाइन माध्यम से या फिर रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर से ही कर सकेंगे. दोनों टिकट एक ही माध्यम से बुक होने चाहिए. इसके अलावा अगर चार्ट तैयार करते समय किसी टिकट पर अतिरिक्त किराया वसूला जाता है तो यात्रियों से कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा.

Indian Railways Irctc