scorecardresearch

लॉकडाउन के बीच जीवन बीमा हो रहा है एक्सपायर, रिन्युअल प्रीमियम भरने के लिए अब हैं अतिरिक्त ​30 दिन

कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश में लागू बंदी के मद्देनजर नियामक ने यह कदम उठाया है.

कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश में लागू बंदी के मद्देनजर नियामक ने यह कदम उठाया है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Myths and facts, life insurance plan, compare the policies, best plan, tax saving, money back plan,

With the online options available, it has now become easier to compare the policies and find the best plan as per one’s need.

Irdai has provided an additional 30-day grace period to life insurance policyholders to pay premium amid the lockdown

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने जीवन बीमा (Life Insurance) पॉलिसीधारकों को प्रीमियम भुगतान के लिए 30 दिन का और समय दे दिया है. कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश में लागू बंदी के मद्देनजर नियामक ने यह कदम उठाया है. ऐसे जीवन बीमा पॉलिसीधारक जिनकी पॉलिसी के रिन्युअल की तारीख मार्च और अप्रैल में पड़ती है, उन्हें प्रीमियम भुगतान के लिए 30 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है.

Advertisment

इरडा स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों और थर्ड पार्टी मोटर बीमा के रिन्युअल प्रीमियम का भुगतान करने के लिए प​हले ही अतिरिक्त समय दे चुका है. जीवन बीमा कंपनियों और जीवन बीमा परिषद ने नियामक से प्रीमियम भुगतान के लिए अतिरिक्त समय देने की मांग की थी. नियामक ने निर्देश जारी कर पॉलिसीधारकों को प्रीमियम भुगतान के लिए 30 दिन का अतिरिक्त समय दिया है.

स्वास्थ्य या थर्ड पार्टी मोटर बीमा हो रहा है एक्सपायर? लॉकडाउन में मिली राहत, 21 अप्रैल तक करा सकेंगे रिन्यू

एकबारगी है यह राहत

बीमा कंपनियों और परिषद ने इस बात को लेकर चिंता जताई थी कि तीन सप्ताह की रष्ट्रव्यापी बंदी, सामाजिक दूरी बनाए रखने की सलाह के मद्देनजर पॉलिसीधारकों को प्रीमियम के भुगतान में दिक्कत आ रही है. नियामक ने कहा कि जहां यूनिट लिंक्ड पॉलिसियां 31 मई 2020 तक परिपक्व हो रही हैं और फंड वैल्यू का भुगतान एकमुश्त करने की जरूरत है, वैसे मामलों में बीमा कंपनियां संबद्ध प्रावधानों के तहत ‘निपटान विकल्प’ की पेशकश कर सकती हैं. इरडा के सर्कुलर में कहा गया है कि यह एकबारगी विकल्प दिया जा सकता है, बेशक किसी विशेष उत्पाद में इसको देने का विकल्प न हो.

Irdai