/financial-express-hindi/media/post_banners/hR9usLdLIYwRgVY0bSvL.jpg)
According to industry experts, the sharp fall in premiums of LIC dragged the performance of the overall industry. Since July, new business premiums were in positive, with October witnessing a growth of 31.87%.
Irdai New Regulations for Advertisement: बीमा कंपनियों के विज्ञापनों पर इंश्योरेंस रेगुलेटर इरडा की नजर है. इरडा इंश्योरेंस कंपनियों के विज्ञापनों को लेकर एक अहम कदम उठाने जा रहा है, जिसमें कंपनियां बढ़ा चढ़ाकर दावे करती हैं. इरडा ने ऐसे विज्ञापनों पर रोक लगाने का प्रस्ताव किया है. रेगुलेटर ने भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (बीमा विज्ञापन एवं खुलासा) नियमन, 2020 के मसौदे में कहा है कि अनुचित और गुमराह करने वाले विज्ञापनों में वे विज्ञापन आएंगे जो स्पष्ट तौर पर किसी प्रोडक्ट की पहचान बीमा के रूप में करने में विफल रहेंगे. इसके अलावा वे उत्पाद भी, जिनमें लाभ पॉलिसी के प्रावधानों से मेल नहीं खाएंगे.
नया रेगुलेशन लाने की तैयारी
इरडा नए विज्ञापन नियमन लाने की तैयारी कर रहा है. उसने मसौदे पर हितधारकों से 10 नवंबर तक टिप्पणियां मांगी हैं. इरडा ने कहा कि प्रस्तावित रेगुलेशन का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि बीमा कंपनियां और बीमा मध्यवर्ती इकाइयां विज्ञापन जारी करते समय ईमानदार और पारदर्शी नीतियां अपनाएं और ऐसे व्यवहार से बचें जिनसे आम जनता के भरोसे को चोट पहुंचती हो.
भ्रामक न लगे प्रचार सामग्री
इस नियमन का एक और उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रचार सामग्री तार्किक, उचित और आसान भाषा में हो. लोग इनसे सही जानकारी प्राप्त करें और निर्णय कर सकें. मसौदे में कहा गया है कि अनुबंध की शर्तों का सही तरीके से खुलासा करने में विफल विज्ञापनों को भी भ्रामक माना जाएगा. बीमा कंपनी के मौजूदा प्रदर्शन के लिहाज से वास्तविकता से हटकर दावे करने वाले विज्ञापनों को भी भ्रामक की श्रेणी में रखा जाएगा.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us