/financial-express-hindi/media/post_banners/vcHV0a6qxyN8LO9RfdvV.jpg)
ITC के शेयरों में तेज बढ़त की उम्मीद
आईटीसी के शेयरों में तेज बढ़त की संभावना दिख रही है. ग्लोबल ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म CLSA के मुताबिक ITC Limited के एफएमसीजी बिजनेस में ग्रोथ की वजह से इसके शेयरों में 26 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. CLSA के अनुमान के मुताबिक आईटीसी का एफएमसीजी बिजनेस 2020-2024 के दौरान 31 फीसदी CAGR से बढ़ेगा. इंडस्ट्री के ग्रोथ, मार्जिन लीवर और एसेट यूटिलाइजेशन की अच्छी स्थिति कंपनी के शेयरों को रफ्तार देगी.
ITC के शेयरों में ग्रोथ की तगड़ी संभावना
इस साल ITC के शेयर अब तक दबाव में रहे हैं. इस शेयर में अब तक 1.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह 211 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. बेंचमार्क सूचकांकों से यह बहुत नीचे प्रदर्शन कर रहा है. CLSA का मानना है कि आईटीसी के शेयर के वैल्यूएशन को अब तक एफएमसीजी बिजनेस के सकारात्मक माहौल का पूरा लाभ नहीं मिला है. इसका शेयर फिलहाल 2.5X EV/Sales पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा कंपनी बाईबैक कर सकती है डिविडेंड भी दे सकती है.
कंपनी के कई मजबूत ब्रांड कमाई कराने में करेंगे मदद
CLSA ने इसे 265 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ BUY की रेटिंग दी है. यानी इसके मौजूदा कीमत 211 में 26 फीसदी की बढ़त दर्ज हो सकती है. डिविडेंड के साथ इसमें 32 फीसदी की बढ़त दर्ज हो सकती है. CLSA के विश्लेषकों का मानना है कि कंपनी के आशीर्वाद (Aashirvad), सनफीस्ट (Sunfeast) यिप्पी ( Yippe) बिंगो (Bingo) और क्लासमेट ( Classmate) जैसे इसके मैच्योर ब्रांड इसे नए ब्रांड बनाने के लिए मदद दे सकते हैं. हालांकि विश्लेषक इसके आटा ( आशीर्वाद) बिजनेस में कम ग्रॉस मार्जिन से चिंतित हैं. फिर भी सनफीस्ट, बिंगो और यिप्पी का ग्रॉस मार्जिन बढ़ रहा है और इसे अच्छी मार्जिन दिला सकता है. आने वाले दिनों में आईटीसी कुछ और अधिग्रहण कर सकती है.
(Article: Kshitij Bhargava)
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)