/financial-express-hindi/media/post_banners/Mku3NOIN7zMvZzNQPjwq.jpg)
As per the information available with the CBDT, there is no legislative or administrative definition of the term billionaire under direct taxes, she said.
आईटीआई म्यूचुअल फंड हाउस ने 13वां फंड लांच किया है. ITI Mutual Fund एक नया फंड ऑफर (एनएफओ) आईटीआई डायनेमिक बॉन्ड फंड लांच कर रहा है. यह एनएफओ 25 जून को खुलेगा और इसमें 9 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकेंगे. इसमें न्यूनतम आवेदन राशि 5000 रुपये है और उसके बाद 1 रुपये के गुणक में निवेश कर सकते हैं. फंड हाउस ने बॉन्ड फंड का बेंचमार्क इंडेक्स क्रिसिल डायनेमिक डेट इंडेक्स तय किया है. आईटीआई म्यूचुअल फंड ने अप्रैल 2019 में अपना परिचालन शुरू किया था और इसने अब तक निवेशकों के लिए बाजार में मेनस्ट्रीम के 12 इंवेस्टमेंट प्रॉडक्ट लांच किए हैं.
फंड का यह है उद्देश्य
फंड का उद्देश्य पोर्टफोलियो के सक्रिय प्रबंधन के माध्यम से अधिक से अधिक रिटर्न प्राप्त करना है. इसमें डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट शामिल हैं. निवेश के लिए फंड एक रणनीति को अपनायेगा जो इस प्रकार बनाई गई है जिससे निवेशकों को फ्लेक्सिबल एसेट एलोकेशन और एक्टिव ड्यूरेशन मैनेजमेंट के जरिए गतिशील फंड प्रबंधन का लाभ प्रदान किया जा सके.
आईटीआई म्यूचुअल फंड के सीईओ और मुख्य निवेश अधिकारी सीआईओ जॉर्ज हेबर जोसेफके मुताबित आईटीआई डायनेमिक बॉन्ड फंड के जरिए उन निवेशकों की जरूरतों को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है जो एक ऑल-सीजन उत्पाद की तलाश में हैं. इसका उद्देश्य डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट में निवेश करके स्थिर रिटर्न प्रदान करना है.
दो दिन में रिलायंस के शेयर 5% तक टूटे, निवेश को लेकर जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
इससे पहले लांच हुई हैं 12 स्कीम्स
आईटीआई म्यूचुअल फंड हाउस ने आईटीआई डायनेमिक बॉन्ड फंड से पहले निवेशकों के लिए 12 स्कीमें लांच की हैं.
- आईटीआई मल्टी कैप फंड
- आईटीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड (ईएलएसएस- टैक्स सेविंग फंड)
- आईटीआई आर्बिट्रेज फंड
- आईटीआई लिक्विड फंड
- आईटीआई ओवरनाइट फंड
- आईटीआई बैलेंस्ड एडवांटेज फंड
- आईटीआई स्मॉल कैप फंड
- आईटीआई बैंकिंग और पीएसयू डेट फंड
- आईटीआई लार्ज कैप फंड
- आईटीआई मिड कैप फंड
- आईटीआई अल्ट्रा शॉर्ट ड्यूरेशन फंड
- आईटीआई वैल्यू फंड
(नोट: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें निवेश से पहले योजना से संबंधित दस्तावेजों को सावधानीपूर्वक पढ़ लें.)