scorecardresearch

ITR Filing AY 2022-23 Live Updates: नहीं बढ़ी डेडलाइन, 31 जुलाई तक भरे गए 5.8 करोड़ से अधिक आईटीआर

ITR Filing AY 2022-23 Live News Update, August 1,2022: देर से आईटीआर फाइल करने पर 5 हजार रुपये तक का जुर्माना है. आप 5 हजार रुपये का जुर्माना देकर आज से 31 दिसंबर 2022 तक आईटीआर फाइल कर सकते हैं.

ITR Filing AY 2022-23 Live News Update, August 1,2022: देर से आईटीआर फाइल करने पर 5 हजार रुपये तक का जुर्माना है. आप 5 हजार रुपये का जुर्माना देकर आज से 31 दिसंबर 2022 तक आईटीआर फाइल कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
ITR Filing AY 2022-23 Live | ITR Filing AY 2022-23 Live Updates |

ITR Filing Live,Income Tax Return (ITR) filing deadline is over: वित्त वर्ष 2021-22 या असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए 31 जुलाई तक 5.8 करोड़ से अधिक ITR फाइल किए गए.

ITR Filing AY 2022-23 Live: वित्त वर्ष 2021-22 या असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए 31 जुलाई तक 5.8 करोड़ से अधिक ITR फाइल किए गए. वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ITR फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई थी. ऐसे में जिन करदाताओं ने कल भी अपना आईटीआर फाइल नहीं किया, उन्हें आज से इसके लिए जुर्माना देना होगा. देर से आईटीआर फाइल करने पर 5 हजार रुपये तक का जुर्माना है. इसका मतलब है कि आप आज से लेकर 31 दिसंबर 2022 तक 5 हजार रुपये का जुर्माना देकर आईटीआर फाइल कर सकते हैं. सैलरीड कर्मचारियों और हिंदू अविभाजित परिवारों (HUF) के लिए AY 2022-23 का आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई थी.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक 30 जुलाई तक 5 करोड़ से ज्यादा ITR फाइल किए गए थे. बता दें कि सरकार ने पहले ही आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाने से साफ इनकार कर दिया था. हालांकि, कई करदाताओं को डेट आगे बढ़ाए जाने की उम्मीद थी.

31 जुलाई तक 5.8 करोड़ से अधिक रिटर्न फाइल

Advertisment

AY 2022-23 के लिए आयकर रिटर्न की अंतिम तारीख यानी कल लगभग 68 लाख आईटीआर दाखिल किए गए. आयकर विभाग ने कल 31 जुलाई को ट्वीट करते हुए कहा, "आज दाखिल किए गए आयकर रिटर्न के आंकड़े. आज 2300 घंटे तक 67,97,067 आईटीआर फाइल किए गए और पिछले 1 घंटे में 4,50,013 आईटीआर फाइल किए गए." 31 जुलाई तक कुल 5.8 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए थे, जो उन करदाताओं के लिए आईटीआर दाखिल करने की आखिरी तारीख थी, जिनके खातों का ऑडिट करने की आवश्यकता नहीं है.


Income Tax Itr Filing Itr Income Tax Returns