/financial-express-hindi/media/post_banners/mze2VbeNAEmVHoEhdxYp.jpg)
ITR Filing Live,Income Tax Return (ITR) filing deadline is over: वित्त वर्ष 2021-22 या असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए 31 जुलाई तक 5.8 करोड़ से अधिक ITR फाइल किए गए.
ITR Filing AY 2022-23 Live: वित्त वर्ष 2021-22 या असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए 31 जुलाई तक 5.8 करोड़ से अधिक ITR फाइल किए गए. वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ITR फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई थी. ऐसे में जिन करदाताओं ने कल भी अपना आईटीआर फाइल नहीं किया, उन्हें आज से इसके लिए जुर्माना देना होगा. देर से आईटीआर फाइल करने पर 5 हजार रुपये तक का जुर्माना है. इसका मतलब है कि आप आज से लेकर 31 दिसंबर 2022 तक 5 हजार रुपये का जुर्माना देकर आईटीआर फाइल कर सकते हैं. सैलरीड कर्मचारियों और हिंदू अविभाजित परिवारों (HUF) के लिए AY 2022-23 का आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई थी.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक 30 जुलाई तक 5 करोड़ से ज्यादा ITR फाइल किए गए थे. बता दें कि सरकार ने पहले ही आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाने से साफ इनकार कर दिया था. हालांकि, कई करदाताओं को डेट आगे बढ़ाए जाने की उम्मीद थी.
31 जुलाई तक 5.8 करोड़ से अधिक रिटर्न फाइल
AY 2022-23 के लिए आयकर रिटर्न की अंतिम तारीख यानी कल लगभग 68 लाख आईटीआर दाखिल किए गए. आयकर विभाग ने कल 31 जुलाई को ट्वीट करते हुए कहा, "आज दाखिल किए गए आयकर रिटर्न के आंकड़े. आज 2300 घंटे तक 67,97,067 आईटीआर फाइल किए गए और पिछले 1 घंटे में 4,50,013 आईटीआर फाइल किए गए." 31 जुलाई तक कुल 5.8 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए थे, जो उन करदाताओं के लिए आईटीआर दाखिल करने की आखिरी तारीख थी, जिनके खातों का ऑडिट करने की आवश्यकता नहीं है.
- 13:08 (IST) 01 Aug 2022Income Tax Return: 31 जुलाई के बाद भी दाखिल कर सकते हैं ITR, पर देना होगा 5 हजार रुपये का जुर्माना
- 13:07 (IST) 01 Aug 2022ITR Filing Deadline: 31 जुलाई तक नहीं भर पाए ITR तो क्या होगा नतीजा? डेडलाइन चूकने के बाद क्या बचेगा उपाय?
- 13:07 (IST) 01 Aug 2022ITR Filing Deadline: आईटीआर भरने की डेडलाइन में कोई राहत नहीं, सरकार ने अब तक नहीं दिया ऐसा कोई संकेत
- 13:06 (IST) 01 Aug 2022ITR Filing FAQ: इनकम टैक्स विभाग ने दिए तमाम अहम सवालों के जवाब
- 12:56 (IST) 01 Aug 2022कल लगभग 68 लाख आईटीआर भरे गए
AY 2022-23 के लिए आयकर रिटर्न की अंतिम तारीख यानी कल लगभग 68 लाख आईटीआर दाखिल किए गए.
Statistics of Income Tax Returns filed today.
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) July 31, 2022
67,97,067 #ITRs have been filed upto 2300 hours today & 4,50,013 #ITRs filed in the last 1hr.
For any assistance, pl connect on orm@cpc.incometax.gov.in or on our help desk nos 1800 103 0025 & 1800 419 0025.
We will be glad to assist! - 12:55 (IST) 01 Aug 2022कल लगभग 68 लाख आईटीआर भरे गए
AY 2022-23 के लिए आयकर रिटर्न की अंतिम तारीख यानी कल लगभग 68 लाख आईटीआर दाखिल किए गए.
Statistics of Income Tax Returns filed today.
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) July 31, 2022
67,97,067 #ITRs have been filed upto 2300 hours today & 4,50,013 #ITRs filed in the last 1hr.
For any assistance, pl connect on orm@cpc.incometax.gov.in or on our help desk nos 1800 103 0025 & 1800 419 0025.
We will be glad to assist!