scorecardresearch

ITR Filing Deadline: 6 करोड़ से ज्यादा आईटीआर हुए फाइल, डेडलाइन खत्म होने में बचे हैं सिर्फ 2 दिन, फटाफट निपटाएं जरूरी काम

ITR Filing Deadline 2025: आयकर विभाग ने शनिवार को बताया कि असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए अब तक 6 करोड़ से ज्यादा ITR फाइल किए जा चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है.

ITR Filing Deadline 2025: आयकर विभाग ने शनिवार को बताया कि असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए अब तक 6 करोड़ से ज्यादा ITR फाइल किए जा चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ITR Filing Deadline 1

ITR Filing Deadline: असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए जिन लोगों ने अब तक आईटीआर फाइल नहीं किया है, उनके पास अब केवल 2 दिन का समय बचा है. (Image: X/@IncomeTaxIndia)

ITR Filing Deadline 2025: टैक्सपेयर्स की ओऱ से अब तक असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए 6 करोड़ से ज्यादा इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल किए जा चुके हैं. आयकर विभाग ने शनिवार को जानकारी दी कि यह संख्या लगातार बढ़ रही है और उम्मीद है कि डेडलाइन खत्म होने तक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच जाएगी. बिना किसी पेनाल्टी के आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर तय की गई है.

अबतक 6 करोड़ से ज्यादा रिटर्न हुए फाइल

आयकर विभाग ने ‘एक्स’ पर किए पोस्ट में उन सभी टैक्सपेयर्स और टैक्स प्रोफेशनल्स का धन्यवाद किया है, जिन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने में सहयोग दिया. विभाग की ओर से बताया गया है कि आईटीआर फाइलिंग, टैक्स पेमेंट और अन्य संबंधित सर्विसेंज में सहायता के लिए उसका हेल्पडेस्क सप्ताह के सातों दिन चौबीसों घंटे काम कर रहा है. इसके अलावा कॉल, लाइव चैट, वेबएक्स सेशन और एक्स के माध्यम से भी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.

Advertisment

Also read : PM Kisan: पीएम किसान योजना में 21वीं किस्त से पहले एक्टिव हुआ कृषि विभाग, वक्त पर 2000 रु पाने के लिए निपटा लें सभी जरूरी काम

ITR फाइलिंग के मामले में इस साल रिकॉर्ड स्तर की भागीदारी देखने को मिल रही है. असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए अब तक कई महत्वपूर्ण आंकड़े सामने आए हैं, जो टैक्सपेयर्स की जागरूकता और डिजिटल प्लेटफॉर्म की मजबूती को दर्शाते हैं.

विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध ये आंकड़े 12 सितंबर 2025 तक अपडेट किए गए हैं.

13,40,57,552 – रजिस्टर्ड इंडिविजुअल यूजर्स उपयोगकर्ता

5,51,44,415 – अब तक वेरीफाईड रिटर्न (AY 2025-26)

5,95,42,216 – कुल फाइल किए गए रिटर्न (AY 2025-26)

3,78,64,965 – वेरीफाईड और प्रोसेस किए गए ITR (AY 2025-26) 

Also read: मणिपुर में बोले पीएम मोदी, हिंसा प्रभावित चूड़ाचांदपुर में शांति बहाल के लिए हरसंभव प्रयास कर रही सरकार

ITR Filing के लिए अब बचे हैं सिर्फ 2 दिन

जिन टैक्सपेयर्स ने अबतक  असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए अपना इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरा है उनके पास अब सिर्फ दो दिन बचे हैं. विभाग ने अपील की है कि जिन्होंने अभी तक असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए रिटर्न दाखिल नहीं किया है, वे जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करें ताकि अंतिम समय की भीड़ से बचा जा सके.

Income Tax Income Tax Department ITR Deadline Itr Itr Filing