scorecardresearch

Alert: ITR फाइलिंग के लिए अब 7 दिन से भी कम बचे हैं वक्त, चूके तो देना पड़ सकता है 5000 रुपये जुर्माना! समय रहते ऐसे करें फाइल

ITR Filing : इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है.

ITR Filing : इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
calculator-PIXABAY_FREE

ITR Filing : डेडलाइन बीत जाने के बाद आईटीआर फाइल करने के लिए आपको 5000 रुपये जुर्माना भी देना पड़ सकता है. (Photo : Pixabay)

ITR Filing: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है. अगर आपने अबतक वित्त वर्ष 2022-23 के लिए एसेसमेंट ईयर 2023-24 (चालू वित्त वर्ष) में आईटीआर फाइल नहीं की है तो जल्द ही कर लें क्योंकि अब इसके लिए आपके पास 7 दिन से भी कम समय बचे हैं. याद रहे अगर वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आईटीआर फाइल करने से चूक गए तो इनकम टैक्स विभाग की तरफ से आपको नोटिस भी आ सकता है और डेडलाइन बीत जाने के बाद आईटीआर फाइल करने के लिए आपको 5000 रुपये जुर्माना भी देना पड़ सकता है. आप घर बैठे आईटीआर फाइल ऑनलाइन कर सकते हैं. ऐसे में 31 जुलाई तक आपको किसी भी प्रकार की शुल्क देने की जरूरत नहीं है. हालांकि आईटीआर फाइल करने की प्रक्रिया थोड़ी जटिल है ऐसे में आप किसी प्रोफेशनल की मदद ले सकते हैं.

अगर आप खुद आईटीआर फाइल करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर विजिट कर उपयुक्त फार्म भर सकते हैं. वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान सैलरीड परसन रहे कैंडिडेट को आईटीआर फार्म 1, कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले लोगों को आईटीआर फार्म 4 भरना होगा. आईटीआर फाइल करने के दौरान फार्म का चुनाव करने से पहले आप वेबसाइट पर दी गई शर्तों को सावधानीपूर्वक पढ़ लें. उसके बाद ही आईटीआर फार्म भरने की प्रकिया में आगे बढ़े.

Advertisment

ITR Filing : आयकर रिटर्न भरते समय फॉर्म 26AS और AIS पर दें खास ध्यान, वरना हो सकती है परेशानी

आप चाहे तो इसके लिए अपने सुविधानुसार सीए की मदद ले सकते हैं. इसके अलावा डिजिटल दौर में थर्ड पार्टी ऑनलाइन प्लेटफार्म भी उपलब्ध है. हालांकि इनकी मदद से आईटीआर फाइल करने पर आपको फीस देनी होगी. आपकी सहूलियत के लिए यहां कुछ थर्ड पार्टी प्लेटफार्म और उनके द्वारा आईटीआर फाइल करने के एवज में लिए जा रहे निर्धारित का ब्योरा दिया गया है.

1 cleartax डॉट इन

इनकम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के लिए आईटीआर फाइल करना बिल्कुल फ्री है. लेकिन अगर अपनी सुविधानुसार थर्ड पार्टी वेबसाइट cleartax डॉट इन की मदद से आईटीआर फाइल करवाते हैं पोर्टफोलियो के मुताबिक नीचे दर्शाए गए लिस्ट के अनुसार फीस देनी होगी.cleartax डॉट इन वेबसाइट के मुताबिक एक सैलरी क्साल बेसिक जिसकी इनकम 5 लाख रुपये से कम है और उसके पास फार्म 16 उपलब्ध है, उसे आईटीआर फाइल करवाने के लिए 1499 रुपये का भुगतान करना होगा. इसकी तरह सैलरी क्साल प्रो इसके लिए 1999 रुपये और कैपिटल गेन कैटेगरी से ताल्लुक रखने वाले शख्स को 3599 रुपये चार्ज के रुप मे देना होगा.

2 taxspanner डॉट कॉम

taxspanner डॉट कॉम की मदद से अगर आप आईटीआर फाइल करते हैं तो टैक्स फाइलिंग असिस्टेंस के साथ 799 रुपये, विदेशी इनकम होने की स्थिति में 5999 रुपये और फाइल और सेव टैक्स की स्थिति में CA की मदद से आईटीआर फाइल करने के एवज में 1499 रुपये चार्ज के रुप में देने होंगे.

3 tax2win डॉट इन

tax2win डॉट इन वेबसाइट के मुताबिक सैलरी क्लास कर्मचारी आईटीआर फाइल करवाने के लिए 249 रुपये से लेकर 649 रुपये सर्विस चार्ज देना पड़ सकता है. नीचे इमेज में विभिन्न क्लास के लिए फीस का ब्योरा देख सकते हैं.

ITR Filing Charges
चार्जेज डिटेल


4 taxbuddy डॉट कॉम

इसी तरह taxbuddy डॉट कॉम भी अलग-अलग क्लास के टैक्सपेयर्स से आईटीआर फाइल करने में मदद के एवज में 799 से 5999 रुपये तक चार्ज करता है. यह डिटेल वेबसाइट से ली गई है.

(इनकम टैक्सपेयर्स को सलाह है कि आईटीआर फाइल करने के लिए आप अपनी बजट और इनकम के हिसाब से ऑनलाइन थर्ड पार्टी की भी मदद ले सकते हैं. या फिर इनकम टैक्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकर फ्री में अप्लाई कर सकते हैं.)

Itr Filing