scorecardresearch

ITR Filing for AY 2023-24: असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए ITR कैसे करें दाखिल, देखें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

ITR Filing for AY 2023-24: सैलरीड कर्मचारी 15 जून तक अपने एम्प्लायर से फॉर्म 16 प्राप्त करने के बाद जल्द ही अपना रिटर्न दाखिल कर सकेंगे.

ITR Filing for AY 2023-24: सैलरीड कर्मचारी 15 जून तक अपने एम्प्लायर से फॉर्म 16 प्राप्त करने के बाद जल्द ही अपना रिटर्न दाखिल कर सकेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ITR-filing-2023

ITR Filing for AY 2023-24: अधिकांश सैलरीड कर्मचारी ITR-1 (सहज) के लिए पात्र होंगे.

ITR Filing for AY 2023-24:वित्त वर्ष 2022-23 में अर्नड इनकम के लिए 14,65,641 आईटीआर 28 मई तक दाखिल किए गए, जिनमें से 12 लाख से अधिक रिटर्न वेरिफाई किए गए जबकि 3834 वेरिफाइड आईटीआर प्रोसेस्ड किए गए हैं. खबर लिखे जाने तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के वेबसाइट से यह जानकारी मिली है. सैलरीड कर्मचारी 15 जून तक अपने एम्प्लायर से फॉर्म 16 प्राप्त करने के बाद जल्द ही असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए अपना रिटर्न दाखिल कर सकेंगे. 

क्या है ITR-1?

टैक्स फाइलिंग का सीजन चालू हो गया है इसलिए सैलरीड टैक्सपेयर्स के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स काफी काम आएंगे. अधिकांश सैलरीड कर्मचारी ITR-1 (सहज) के लिए पात्र होंगे. ITR-1 वे लोग फाइल करते हैं जो 50 लाख रुपये तक की इनकम वाले वेतन, एक घर की संपत्ति और अन्य स्रोतों जैसे ब्याज आदि से आय प्राप्त करते हैं.

इन स्टेप्स को फॉलो कर आप कर सकते हैं ITR दाखिल

Advertisment
  • आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं.
  • यूजर आईडी (पैन), पासवर्ड, कैप्चा कोड दर्ज करके ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉग इन करें 
  • 'ई-फाइल' मेन्यू पर क्लिक करें और फिर 'इनकम टैक्स रिटर्न' लिंक पर क्लिक करें
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद, 'जारी रखें' पर क्लिक करें.
  • इस स्टेप में सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और ऑनलाइन आईटीआर फॉर्म के मेंडेटरी स्पेस को भरें. साथ ही, सेशन टाइम-आउट के कारण डेटा लॉस से बचने के लिए 'सेव ड्राफ्ट' बटन पर क्लिक करें.
  • अधिकतम टैक्स बेनिफिट सुनिश्चित करने के लिए टोटल इनकम, डिडक्शन, पेड टैक्सेज और टैक्स लायबिलिटी (अगर कोई हो) की अच्छी तरह से जांच करें.
  • इसेक बाद अपना ITR सबमिट करें. आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा. उसे दर्ज कर अपना फाइलिंग वेरीफाई करें.
Itr Filing Income Tax Returns