scorecardresearch

ITR: आयकरदाताओं को राहत, एक बार फिर बढ़ी टैक्स रिटर्न दाखिल करने की डेडलाइन

आयकर विभाग ने एक बार फिर आयकरदाताओं को राहत दी है.

आयकर विभाग ने एक बार फिर आयकरदाताओं को राहत दी है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
ITR, Government further extends the dates for filing income tax returns for the assessment year 2020-21, Finance Ministry

वित्त मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन

ITR filing deadline Extended: सरकार ने एक बार फिर आयकरदाताओं को राहत दी है. सरकार ने आयकर रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन को फिर से आगे बढ़ा दिया है. अब व्यक्तिगत करदाताओं के पास वित्त वर्ष 2019-20 (आकलन वर्ष 2020-21) का आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए 10 जनवरी 2021 तक का समय रहेगा. स्मॉल व मिडिल क्लास टैक्सपेयर्स को राहत देने के​ लिए सेल्फ असेसमेंट टैक्स के भुगतान की डेडलाइन को भी एक बार फिर आगे बढ़ाया गया है. वित्त मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि कोविड19 से पैदा हुए हालातों को देखते हुए सरकार ने विभिन्न अनुपालनों की डेडलाइन को आगे बढ़ाया है.

ऐसे करदाता व उनके पार्टनर्स जिनके खातों का ऑडिट होना है और कंपनियों (जिनके लिए रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2021 थी), इन दोनों तरह के टैक्सपेयर्स के लिए आकलन वर्ष 2020-21 के लिए आईटीआर भरने की डेडलाइन को बढ़ाकर 15 फरवरी 2021 किया जा रहा है. ऐसे करदाता जिन्हें इंटरनेशनल/विशिष्ट डॉमेस्टिक ट्रांजेक्शंस के मामले में रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होती है (जिनके लिए आईटीआर फाइल करने की ताजा ड्यू डेट 31 जनवरी 2021 है), के लिए आकलन वर्ष 2020-21 का आईटीआर भरने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 15 फरवरी 2021 किया जा रहा है.

Advertisment

उल्लिखित दोनों कैटेगरी के ऐसे टैक्सपेयर्स जिनकी सेल्फ असेसमेंट कर देनदारी 1 लाख रुपये तक है, उनके पास सेल्फ असेसमेंट टैक्स का भुगतान करने के लिए अब 15 फरवरी 2021 तक का वक्त रहेगा.

इनके पास 10 जनवरी तक का वक्त

नोटिफिकेशन में आगे कहा गया कि उल्लिखित करदाताओं को छोड़कर अन्य सभी करदाता, जिनके लिए रिटर्न फाइल करने की ताजा आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2020 थी, उनके मामले में अब आकलन वर्ष 2020-21 का आयकर रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा को एक बार फिर बढ़ाकर 10 जनवरी 2021 किया जा रहा है. इस कैटेगरी के ऐसे टैक्सपेयर्स जिनकी सेल्फ असेसमेंट कर देनदारी 1 लाख रुपये तक है, उनके पास सेल्फ असेसमेंट टैक्स का भुगतान करने के लिए अब 10 जनवरी 2021 तक का वक्त रहेगा.

आधे घंटे में ही हो जाएगा होम लोन अप्रूव, Bank of Baroda ने शुरू की नई सुविधा

ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करने की भी डेडलाइन बढ़ी

आगे कहा गया कि आयकर कानून के तहत आकलन वर्ष 2020-21 के लिए विभिन्न ऑडिट रिपोर्ट्स जैसे टैक्स ऑडिट रिपोर्ट, इंटरनेशनल/विशिष्ट डॉमेस्टिक ट्रांजेक्शन के मामले में रिपोर्ट आदि को प्रस्तुत करने की समयसीमा को बढ़ाकर 15 जनवरी 2021 कर दिया गया है. ​इसके अलावा विवाद से विश्वास स्कीम के तहत ऑर्डर्स की पासिंग डेट को भी बढ़ाकर 31 जनवरी 2021 कर दिया गया है.

सालाना जीएसटी रिटर्न भरने की डेडलाइन भी बढ़ी

नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि सरकार ने सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स एक्ट 2017 के सेक्शन 44 के तहत वित्त वर्ष 2019-20 के लिए सालाना रिटर्न प्रस्तुत करने की डेडलाइन को भी बढ़ाकर 28 फरवरी 2021 कर दिया है. यह अभी 31 दिसंबर 2020 थी.

Income Tax Finance Ministry Income Tax Returns