scorecardresearch

ITR filing: आडिट खातों के रिटर्न फाइल करने की तारीख 15 फरवरी के बाद नहीं बढ़ेगी- वित्त मंत्रालय

आयकर विभाग पहले ही रिटर्न फाइल करने की तारीख तीन बार आगे बढ़ा चुका है.

आयकर विभाग पहले ही रिटर्न फाइल करने की तारीख तीन बार आगे बढ़ा चुका है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
ITR, ITR updates, income tax return, returns filing deadline, ITR filing of audit reports, income tax department, CBDT, Gujrat high court, finance ministry

आयकर विभाग ने 30 दिसंबर 2020 को व्यक्तिगत आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि को 31 दिसंबर 2020 से बढ़ाकर 10 जनवरी 2021 कर दिया था.

ITR filing updates: यदि आपके फर्म या व्यवसाय के अकाउंट का आडिट जरूरी है और आपने रिटर्न (Return filing) फाइल नहीं किया है तो सरकार का यह निर्देश जान लें. सरकार अब ऐसे करदाताओं के लिए रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख आगे नहीं बढ़ाएगी. आडिट की अनिवार्यता वाले खातों के लिए रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है. सरकार ने इस बाबत मांगों को खारिज कर दिया है. आयकर विभाग ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है.

वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने उन फर्मों अथवा व्यवसायों के लिये रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि को 15 फरवरी से आगे बढ़ाने की मांग को मानने से इनकार कर दिया, जिनके खातों का आडिट जरूरी होता है. सरकार ने पिछले माह व्यक्तिगत आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिये अंतिम तिथि को बढ़ाकर 10 जनवरी कर दिया था जबकि कंपनियों के लिये 15 फरवरी अंतिम तिथि तय की गई.

Advertisment

ये भी पढ़ें....ITR: बिना पेनल्टी अभी भी फाइल कर सकते हैं रिटर्न

आयकर विभाग ने 30 दिसंबर 2020 को व्यक्तिगत आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि को 31 दिसंबर 2020 से बढ़ाकर 10 जनवरी 2021 कर दिया था. वहीं, आडिट मामलों की रिटर्न की तिथि को पहले के 31 जनवरी से बढ़ाकर 15 फरवरी कर दिया गया. यह तीसरा मौका था जब आयकर विभाग ने तिथि को आगे बढ़ाया.

ऐसे करदाता जिन्हें इंटरनेशनल/विशिष्ट डॉमेस्टिक ट्रांजेक्शंस के मामले में रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होती है (जिनके लिए ITR फाइल करने की ताजा ड्यू डेट 31 जनवरी 2021 थी), के लिए आकलन वर्ष 2020-21 का आईटीआर भरने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 15 फरवरी 2021 किया जा चुका है.

Income Tax Department Income Tax Returns