scorecardresearch

JhunJhunwala Portfolio : राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के इस शेयर में नई उछाल, आपके पास हैं तो क्या करें- बेचें या होल्ड करें?

डेल्टा कॉर्प के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक जुलाई से सितंबर, 2021 के बीच राकेश झुनझुनवाला की कंपनी में 4.31फीसदी हिस्सेदारी थी.

डेल्टा कॉर्प के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक जुलाई से सितंबर, 2021 के बीच राकेश झुनझुनवाला की कंपनी में 4.31फीसदी हिस्सेदारी थी.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
JhunJhunwala Portfolio : राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के इस शेयर में नई उछाल, आपके पास हैं तो क्या करें- बेचें या होल्ड करें?

राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली गेमिंग कंपनी के शेयरों में मुनाफे का मौका

बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh JhunJhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल शेयर डेल्टा कॉर्प. (Delta Corp.) ने 260 रुपये के सात दिनों का कंसोलिडेशन ब्रेकआउट दिया है. शेयर बाजार के विश्लेशषकों का मानना है कि यह गेमिंग और हॉस्पिटिलिटी शेयर लॉन्ग टर्म में 380 रुपये तक जा सकता है. उनका मानना है कि जिन निवेशकों के पास यह शेयर पहले से मौजूद है वे इसमें और खरीदारी कर सकते हैं.

240 से 250 रुपये के बीच खरीदारी कर सकते हैं

च्वाइस ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बागड़िया का कहना है कि बुधवार को क्लोजिंग सेशन में डेल्टा कॉर्प के शेयर ने सात दिन का कंसोलिडेटेड ब्रेकआउट दिया है. यह साफ तौर पर इस शेयर में ऊपरी मोमेंटम का संकेत दे रहा है. निवेशक इसमें 265 से 270 रुपये के रेंज में खरीदारी कर सकते हैं और नियर टर्म में इसका टारगेट 285 से 300 के बीच रख सकते हैं. हालांकि निवेशकों को स्टॉप लॉस के लिए 245 रुपये का लेवल रखना चाहिए. कंपनी को वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में पिछले वित्त वर्ष ( 2020-21) की तुलना में 58.5 फीसदी ज्यादा मुनाफा हुआ है. हालांकि जुलाई से सितंबर के बीच एफआईआई और एफपीआई ने इस शेयर में बिकवाली की है. फिर भी एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह शेयर डिफेंसिव अप्रोच के साथ 240 से 250 रुपये के बीच खरीदा जा सकता है. इसका लॉन्ग टर्म 380 रुपये हो सकता है. हालांकि 234 रुपये पर इसमें स्टॉप लॉस का प्रावधान कर लेना चाहिए.

Advertisment

JhunJhunwala Portfolio: राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के इस स्मॉल कैप शेयर ने दिया 300 फीसदी का रिटर्न, जानें क्या अब भी कमाई की गुंजाइश?

डेल्टा कॉर्प. में राकेश झुनझुनवाला की कितनी हिस्सेदारी?

डेल्टा कॉर्प के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक जुलाई से सितंबर, 2021 के बीच राकेश झुनझुनवाला की कंपनी में 4.31फीसदी हिस्सेदारी थी. उनके पास इसके 1.15 करोड़ शेयर थे. जबकि उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास इसके 85 लाख शेयर थे. दोनों की मिलाकर इस कंपनी में 7.50 फीसदी हिस्सेदारी बनती है.

(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Hospitality Rakesh Jhunjhunwala