/financial-express-hindi/media/post_banners/QDhKPCy0jgywtJFvCYcJ.jpg)
झुनझुनवाला के इस शेयर में मुनाफे का मौका
राकेश झुनझुनवाला ( Rakesh JhunJhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल फेडरल बैंक ( Federal Bank) के शेयर पिछले छह महीने से 80 से 100 रुपये के बीच झूल रहे थे. कुछ सप्ताह पहले तक इस शेयर में 100 रुपये से ऊपर के ब्रेकआउट की उम्मीद लगाई जा रही थी लेकिन ओमिक्रॉन की बढ़ती आशंका की वजह से ग्लोबल मार्केट में गिरावट का असर घरेलू बैंकिंग कंपनियों पर भी पड़ा और यह शेयर ऊपर नहीं चढ़ सका. लेकिन शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि यही सही समय है, जब इस शेयर में खरीदारी की जा सकती है. एक्सपर्ट्स का कहना है इस शेयर में फिलहाल गिरावट दिख रही है इसलिए मीडियम टर्म में 144 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसमें खरीदारी का सही वक्त है.
फेडरल बैंक के शेयर का टारगेट प्राइस
एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह शेयर पिछले छह महीने से 80 से 100 रुपये के बीच ट्रेड कर रहा है. हालांकि इस शेयर में 102 रुपये पर ब्रेकआउट का देखने को मिल सकता . दरअसल ओमिक्रॉन की आशंका की वजह से इस शेयर में मुनाफावसूली होने लगी और यह गिर कर 80 रुपये तक आ गया था. लकिन इसमें खरीदारी का यह सही वक्त है. शॉर्ट से मीडियम टर्म में इसके लिए 120 रुपये से लेकर 144 रुपये तक का टारगेट प्राइस रख कर निवेश किया जा सकता है.
जानिए किस लेवल पर है मजबूत सपोर्ट
च्वाइस ब्रोकिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बागड़िया का कहना है कि फिलहाल यह शेयर 81 रुपये पर ट्रे़ड कर रहा है. इस शेयर में मौजूदा स्तर पर खरीदारी की जा सकती है क्योंकि इसमें आगे अच्छी बढ़त दिख सकती है. शॉर्ट टर्म निवेशक इसे 98 से 100 रुपये के टारगेट प्राइस के हिसाब से खरीद सकते हैं. लेकिन अगर यह 100 रुपये से ऊपर का ब्रेकआउट देता है तो शॉर्ट टर्म में यह 120 रुपये तक जा सकता है. जीसीएल सिक्योरिटीज के वाइस चेयरमैन रवि सिंघल का कहना है कि इस शेयर में 66 पर मजबूत सपोर्ट को दिख रहा है. शॉर्ट से मीडियम टर्म में इसमें 120 और 144 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदा जा सकता है. इसका स्टॉप लॉस 66 रुपये रखा है.
मौजूदा शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला के पास फेडरल बैंक के 5,47,21,060 शेयर है. यह इस बैंक में 2.64 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है.झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला की इसमें 1.01 फीसदी हिस्सेदारी है.
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)