scorecardresearch

Best Prepaid Plans: कीमतों के बढ़ने के बाद Jio, Airtel और VI में कौन दे रहा सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, जानें पूरी डिटेल

यहां हमने नई दरों के लागू होने के बाद तीनों कंपनियों के प्रीपेड प्लान्स की तुलना की है. आप इसकी मदद से समझ सकते हैं कि आपके लिए बेस्ट रिचार्ज प्लान कौन सा है.

यहां हमने नई दरों के लागू होने के बाद तीनों कंपनियों के प्रीपेड प्लान्स की तुलना की है. आप इसकी मदद से समझ सकते हैं कि आपके लिए बेस्ट रिचार्ज प्लान कौन सा है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Jio vs Airtel, Vi prepaid recharge plans comparison: Prepaid tariffs, plan benefits, validity, and more

जियो, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और वोडाफोन आइडिया (VI) तीनों ने ही रिचार्ज प्लान्स को महंगा कर दिया है.

Best Prepaid Plans: रविवार को रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और वोडाफोन आइडिया (VI) की तरह अपने प्रीपेड प्लान्स को महंगा कर दिया. रिलायंस जियो की यह नई दरें बुधवार, 1 दिसंबर से लागू होंगी. टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया और एयरटेल दोनों ने ही टैरिफ में 20-25 फीसदी की बढ़ोतरी की है. वोडाफोन आइडिया की नई दरें 25 नवंबर से लागू चुकी है, वहीं एयरटेल की नई दरें 26 नवंबर से लागू हैं. यहां हमने नई दरों के लागू होने के बाद तीनों कंपनियों के प्रीपेड प्लान्स की तुलना की है. आप इसकी मदद से समझ सकते हैं कि आपके लिए बेस्ट रिचार्ज प्लान कौन सा है.

जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया का 99 रुपये का प्लान

एयरटेल अपने इस एंट्री-लेवल प्लान के साथ 50% ज्यादा टॉकटाइम ऑफर कर रहा है, जबकि वोडाफोन आइडिया का टॉकटाइम 99 रुपये है. दोनों ऑपरेटर 1 पैसा प्रति सेकंड की दर से वॉयस कॉल चार्ज कर रहे हैं और इसके साथ 200 MB डेटा दे रहे हैं. वहीं, Jio के 99 रुपये के प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी है. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 3GB डेटा और 50 SMS मिलेगा.

Advertisment

Vodafone Idea Tariff Hike: एयरटेल के बाद अब वोडाफोन आइडिया ने भी महंगा किया मोबाइल रिचार्ज, चेक करें नई दरें

जियो का 155 रुपये का प्लान

Jio अपने दूसरे एंट्री-लेवल प्लान के साथ वोडाफोन आइडिया और एयरटेल दोनों को ही पीछे छोड़ देता है. इस प्लान की कीमत 155 रुपये है. हालांकि पहले इस प्लान की कीमत 129 रुपये थी. यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2GB डेटा और 300 एसएमएस के साथ आता है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन है.

जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया का 179 रुपये का प्लान

एयरटेल और वोडाफोन आइडिया दोनों 179 रुपये के प्लान के साथ 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2 जीबी डेटा और 100 एसएमएस प्रतिदिन दे रहे हैं. वहीं, Jio 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 1GB डेटा और 100 एसएमएस ऑफर कर रहा है.

जियो का 239 रुपये का प्लान VS एयरटेल का 265 रुपये का प्लान VS वोडाफोन आइडिया का 269 रुपये का प्लान

एयरटेल के 265 रुपये के प्लान और वोडाफोन आइडिया के 269 रुपये के प्लान, दोनों में ही ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 1GB डेली डेटा और 100 एसएमएस प्रति दिन मिलता है. वहीं, Jio के 239 रुपये के प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 1.5GB डेटा और डेली 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है. तीनों प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिनों की है.

Tariff Hike: प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज कराना इस दिन से हो जाएगा महंगा, Airtel ने टैरिफ में की बढ़ोतरी, चेक करें नई दरें

जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया का 299 रुपये का प्लान

वोडाफोन आइडिया, एयरटेल और जियो के 299 रुपये के प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन और 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं. हालाँकि, Jio में डेली 2GB डेटा मिलेगा, जबकि बाकी दोनों में ग्राहकों को 1.5GB डेली डेटा मिलेगा.

जियो का 395 रुपये का प्लान VS एयरटेल का 359 रुपये का प्लान VS वोडाफोन आइडिया का 359 रुपये का प्लान

एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के 359 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2GB डेली डेटा और रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलेगी. प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिनों की है. वहीं, Jio ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 6GB डेटा और 1,000 एसएमएस की सुविधा मिलेगी. Jio के प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी है.

एयरटेल का 455 रुपये का प्लान VS वोडाफोन आइडिया का 459 रुपये का प्लान

एयरटेल का 455 रुपये का प्लान और VI का 459 रुपये का प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 6GB डेटा और 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. एयरटेल में एक दिन में 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है, वहीं VI में 1,000 एसएसएस की सुविधा मिलती है.

जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया का 479 रुपये का प्लान

तीनों कंपनियों के 479 रुपये के प्लान में 56 दिनों की वैलिडिटी है. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 1.5GB डेली डेटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है.

जियो 533 रुपये प्लान VS एयरटेल 549 रुपये प्लान VS वोडाफोन आइडिया 539 रुपये प्लान

तीनों कंपनियां के ये प्लान में 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2GB डेली डेटा और रोजाना 100 SMS मिलता है.

जियो का 666 रुपये का प्लान

जियो के 666 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 1.5 जीबी डेली डेटा और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलता है. इसकी वैलिडिटी 84 दिन है.

जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया का 719 रुपये का प्लान

Vodafone Idea और Airtel दोनों अपने 719 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 1.5GB डेली डेटा और रोजाना 100 SMS ऑफर करते हैं. 719 रुपये में, Jio ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2GB डेली डेटा और एक दिन में 100 SMS मिलते हैं. तीनों प्लान्स की वैलिडिटी 84 दिनों की है.

Jio New Tarrif : रिलांयस जियो का रिचार्ज प्लान भी हुआ अब महंगा; 20 तक बढ़ीं रिचार्ज दरें, 1 दिसंबर से होंगी लागू

एयरटेल और वोडाफोन आइडिया का 839 रुपये का प्लान

वोडाफोन आइडिया और एयरटेल 839 रुपये के प्लान के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, एक दिन में 100 एसएमएस और 2GB डेली डेटा ऑफर करते हैं. दोनों प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है.

जियो 1,559 रुपये का प्लान VS एयरटेल 1,799 रुपये का प्लान VS वोडाफोन आइडिया 1,799 रुपये का प्लान

एयरटेल और वोडाफोन अपने इस सालाना प्लान के लिए 1,799 रुपये चार्ज करते हैं, वहीं जियो का 336 दिन वाला प्लान 1,559 रुपये में आता है. तीनों अनलिमिटेड कॉलिंग और 24GB डेटा के साथ आते हैं. एयरटेल के प्लान में जहां एक दिन में 100 एसएमएस मिलते हैं, वहीं VI और जियो में 3,600 एसएमएस मिलते हैं.

Jio 2,879 रुपये का प्लान VS एयरटेल 2,999 रुपये का प्लान VS वोडाफोन आइडिया का 2,899 रुपये प्लान

Airtel और Jio का यह सालाना प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन और 2GB डेली डेटा के साथ आता है. VI के 2,899 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 एसएमएस और रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिलता है.

एयरटेल VS वोडाफोन आइडिया VS जियो डेटा टॉप-अप

एयरटेल के 58 रुपये के टॉप-अप प्लान में 3GB डेटा, 118 रुपये के प्लान में 12GB डेटा और 301 रुपये के प्लान में 50GB की डेटा मिलता है. Vodafone Idea के 58 रुपये के प्लान में भी 3GB डेटा मिलता है. 118 रुपये का प्लान 12GB डेटा देता है, जबकि 50GB डेटा प्लान 298 रुपये में आता है. Vodafone Idea में 418 रुपये में अतिरिक्त 100GB डेटा प्लान भी है. Jio के 51 रुपये के डेटा प्लान की कीमत अब 61 रुपये होगी और इसमें 6GB डेटा मिलेगा. 12GB वाले 101 रुपये के प्लान की कीमत 121 रुपये होगी, जबकि 251 रुपये के प्लान की कीमत अब 301 रुपये होगी और यह 30 दिनों की वैलिडिटी में 50GB डेटा के साथ आएगा.

(Article: Subham Mitra)

Vodafone India Reliance Jio Bharti Airtel