scorecardresearch

जियोफाइनेंस ऐप से कर सकेंगे म्यूचुअल फंड में निवेश, ऐसे बनाएं अपना अकाउंट

NFO : जियो ब्लैकरॉक एएमसी ने अपने तीन कैश/डेट म्यूचुअल फंड स्कीम जियोब्लैकरॉक ओवरनाइट फंड, जियोब्लैकरॉक लिक्विड फंड और जियोब्लैकरॉक मनी मार्केट फंड से कुल 17,800 करोड़ रुपये का निवेश जुटाया है.

NFO : जियो ब्लैकरॉक एएमसी ने अपने तीन कैश/डेट म्यूचुअल फंड स्कीम जियोब्लैकरॉक ओवरनाइट फंड, जियोब्लैकरॉक लिक्विड फंड और जियोब्लैकरॉक मनी मार्केट फंड से कुल 17,800 करोड़ रुपये का निवेश जुटाया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
jio blackrock mutual fund, jio blackrock Flexi Cap Fund, NFO, New Fund Offer, जियो ब्‍लैकरॉक म्‍यूचुअल फंड

Debt Mutual Funds : इन फंड्स का उद्देश्य है कि निवेशकों की लिक्विडिटी, जोखिम (रिस्क) और मुनाफे (रिटर्न) से जुड़ी जरूरतें पूरी हो सकें. (AI Generated)

Jio BlackRock Asset Management : जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने अपने पहले न्यू फंड ऑफर (NFO) की पेशकश को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. जियो ब्लैकरॉक एएमसी ने अपने तीन कैश/डेट म्यूचुअल फंड स्कीम जियोब्लैकरॉक ओवरनाइट फंड, जियोब्लैकरॉक लिक्विड फंड और जियोब्लैकरॉक मनी मार्केट फंड से कुल 17,800 करोड़ रुपये का निवेश जुटाया है. अब इन तीनों स्कीम में रगुर तौर पर लम्प सम या एसआईपी की जा सकती है. 

जियोफाइनेंस ऐप पर भी अकाउंट बनाकर अब जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के म्यूचुअल फंड स्कीम (Mutual Fund ) या आने वाले एनएफओ (New Fund Offer) में निवेश किया जा सकता है. जियोफाइनेंस ऐप पर इसके लिए इन्वेस्टमेंट के नाम से नया टैब जोड़ा गया है.

Advertisment

JioFinance : अकाउंट कैसे बनाएं?

जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट के निवेश के व्यवस्थित तरीके का लाभ उठाने और उनके आने वाले फंड ऑफरिंग (नए स्कीम) में हिस्सा लेने के लिए, कंपनी ने एक अकाउंट बनाने की पहल की घोषणा की है. यह पहल ग्राहकों को जियोफाइनेंस (JioFinance) ऐप के माध्यम से कुछ ही मिनटों में निवेश के लिए तैयार अकाउंट बनाने की सुविधा देती है, जिससे निवेश शुरू करना बेहद आसान हो जाता है. ग्राहक को बस इतना करना है:

JioFinance ऐप डाउनलोड करें या खोलें.

ऐप के होमपेज पर नीचे दिए गए 'इन्वेस्ट' टैब पर क्लिक करें.

और फिर अपना अकाउंट बनाने और निवेश करने की प्रक्रिया शुरू करें.

तीनों स्कीम को मजबूत रिस्पांस

तीन दिनों का यह एनएफओ 30 जून 2025 को शुरू हुआ था, और 90 से ज्यादा संस्थागत निवेशकों से निवेश आकर्षित करने में सफल रहा. यह दर्शाता है कि निवेशक जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट की रणनीति पर भरोसा कर रहे हैं, जिसमें डेटा आधारित निवेश और डिजिटल फोकस शामिल है.

इन कैश/डेट म्यूचुअल फंड योजनाओं में छोटे निवेशकों (रिटेल निवेशकों) का भी जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला. 67,000 से अधिक इंडिविजुअल ने इस ऑफर पीरियड के दौरान इन फंड्स में निवेश किया.

यह न्यू फंड ऑफर (NFO), जो 2 जुलाई 2025 को बंद हुआ, भारत के कैश/डेट फंड सेगमेंट में सबसे बड़े एनएफओ में से एक था. इसके साथ ही, जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट कंपनी देश की 47 एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में से टॉप 15 में शामिल हो गई है, जिनके पास सबसे ज्यादा डेट निवेश (डेट एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) है.

किसके लिए बेहतर हैं ये स्कीम  

जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट द्वारा पेश किए गए ये पहले फंड सभी तरह के निवेशकों को यह सुविधा देते हैं कि वे अपने कैश और छोटी अवधि के निवेश को अच्छी तरह से मैनेज कर सकें. इन फंड्स का मकसद है कि निवेशक अपने पैसों का सही उपयोग कर सकें, ताकि उनकी लिक्विडिटी, जोखिम (रिस्क) और मुनाफे (रिटर्न) से जुड़ी जरूरतें पूरी हो सकें.

शॉर्ट ड्यूरेशन डेट और मनी मार्केट म्यूचुअल फंड्स उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प हैं, जो कम समय के लिए निवेश करना चाहते हैं और कम उतार-चढ़ाव वाले (लो वोलैटिलिटी) विकल्पों से ब्याज कमाना चाहते हैं, वह भी बिना लंबे समय के लिए पैसा ब्लॉक किए.

जब चाहें, तब पैसे निकालें 

इन फंड में निवेश करने से निवेशकों को यह लचीलापन मिलता है कि वे जब चाहें पैसे निकाल सकें और अपनी जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल कर सकें। ये फंड निवेश पोर्टफोलियो बनाने वाले, कंपनियों के ट्रेजरी विभागों और रिटेल निवेशकों, सभी के लिए मददगार साबित हो सकते हैं.

Mutual Fund Nfo New Fund Offer