scorecardresearch

Reliance Jio Prepaid Plan: जियो ने लॉन्च किया 259 रु का कैलेंडर मंथ वैलिडिटी प्लान, क्या है इसमें खास

जियो का नया Calendar Month Validity प्लान हर महीने अपने आप रिन्यू हो जाएगा. यानी, अगर आप आज 28 मार्च को यह प्लान खरीदते हैं, तो यह हर महीने की 28 तारीख को रिन्यू हो जाएगा.

जियो का नया Calendar Month Validity प्लान हर महीने अपने आप रिन्यू हो जाएगा. यानी, अगर आप आज 28 मार्च को यह प्लान खरीदते हैं, तो यह हर महीने की 28 तारीख को रिन्यू हो जाएगा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Calendar Month Validity

टेलिकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को लुभाने के लिए कई अलग-अलग प्लान लॉन्च करती रहती हैं.

Reliance Jio Prepaid Plan: टेलिकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को लुभाने के लिए कई अलग-अलग प्लान लॉन्च करती रहती हैं. इसी कड़ी में, अब रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नए प्रीपेड प्लान का एलान किया है. 259 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाले इस प्लान का नाम “कैलेंडर मंथ वैलिडिटी” (Calendar Month Validity) प्लान है. यह प्लान हर महीने अपने आप रिन्यू हो जाएगा. इसका मतलब है कि अगर आप आज 28 मार्च को यह प्लान खरीदते हैं, तो यह हर महीने की 28 तारीख को रिन्यू हो जाएगा. यानी ग्राहकों को बार-बार रिचार्ज कराने के झंझट से आजादी मिलेगी. इस प्लान के तहत, यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 1.5GB डेटा मिलेगा.

PVR और INOX Leisure नए हाई पर, मर्जर की खबर से सेंटीमेंट मजबूत, क्या शेयर पर लगाएं दांव

30 दिनों की वैलिडिटी

Advertisment

कई प्रीपेड प्लान्स में 28 दिनों की वैलिडिटी होती है, लेकिन 259 रुपये के इस नए प्लान में पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी होगी. इस प्लान के तहत, कस्टमर्स को हर दिन 1.5GB डेटा के अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 SMS और Jio ऐप का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

Digital currency: क्या है सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी, यह कैसे करेगी काम, समझें इससे जुड़ी पूरी डिटेल

कौन सा प्लान आपके लिए होगा बेहतर

हर दिन 1.5GB डेटा वाले अन्य Jio प्लान्स की बात करें तो यह 119 रुपये से शुरू होती है. 119 रुपये वाले प्लान में 14 दिनों की वैलिडिटी है. इसी तरह, 199 रुपये वाले प्लान में 23 दिनों की वैलिडिटी है. इसके अलावा, 239 रुपये का भी एक प्लान है, जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर दिन 1.5GB मिलता है. अन्य टेलीकॉम कंपनियों की बात करें तो वोडाफोन-आइडिया में 299 रुपये का प्लान है, जिसमें ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर दिन 1.5GB डेटा मिलता है. इसके अलावा, एयरटेल में भी 299 रुपये का एक प्लान उपलब्ध है, जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर दिन 2GB डेटा मिलता है.

Reliance Jio Reliance Jio Infocomm Jio Prepaid Recharge Plans