/financial-express-hindi/media/post_banners/q7FeBuvClRXoPBgcawc2.jpg)
अगर आप अपने बच्चे के सुरक्षित भविष्य के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान लेना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
Child Insurance Plan: अगर आप अपने बच्चे के सुरक्षित भविष्य के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान लेना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. कई पेरेंट्स अपने बच्चे की स्कूली शिक्षा, अच्छी हायर एजुकेशन देने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस या चाइल्ड इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश करते हैं. आज के समय में पढ़ाई लिखाई काफी महंगा हो गया है. इसलिए अगर आप अपने बच्चे को बेहतर एजुकेशन देना चाहते हैं तो उसके लिए पहले से प्लानिंग करना बेहद जरूरी है.
चाइल्ड प्लान चुनते समय आपके पास कई विकल्प हैं. कई बीमा कंपनियां चाइल्ड प्लान पेश करती रही हैं. हालांकि, ध्यान दें कि इनमें से कुछ प्लान्स मार्केट-लिंक्ड हैं जो पॉलिसीहोल्डर्स को डेट और इक्विटी दोनों में निवेश की अनुमति देते हैं. ट्रेडिशनल प्लान्स भी हैं जो निवेशकों के प्रीमियम को केवल डेट फंड में निवेश करती हैं.
चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान क्या है?
चाइल्ड प्लान के ज़रिए माता-पिता के न होने पर भी बच्चे की ज़रूरतों का ध्यान रखा जाता है. ये प्लान्स बच्चे की शिक्षा और शौक के लिए गारंटीड भुगतान की पेशकश करती हैं ताकि वे आगे बेहतर जीवन जी सकें. पीपीएफ या एफडी जैसे ट्रेडिशनल निवेश की तुलना में चाइल्ड प्लान अधिक रिटर्न देने के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, एक बेहतर चाइल्ड प्लान चुनना आसान नहीं है.
Delhi Covid-19 Update: दिल्ली में सामने आए कोरोना के 1,118 नए केस, पॉजिटिविटी रेट में भी उछाल
चाइल्ड प्लान लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
1. इस तरह का निवेश जल्दी शुरू करने से बच्चे का भविष्य सुरक्षित हो जाता है. इन स्कीम्स में आमतौर पर लॉन्ग टर्म के लिए निवेश किया जाता है, जो निवेशकों को समय-समय पर अपनी संपत्ति बनाने में मदद करता है. इसलिए, एक्सपर्ट्स के अनुसार ऐसा प्लान चुनें जो लंबी अवधि के निवेश को प्रोत्साहित करे.
2. ऐसा प्लान चुनें जो आपके बच्चे की ज़रूरतों और लक्ष्यों के अनुकूल हो, क्योंकि हर बच्चे का गोल यूनिक होता है. इस तरह, एक्सपर्ट्स का कहना है कि आपके बच्चे के सपनों को पूरा करने में मदद करने के लिए आपके पास सही फाइनेंशियल प्लानिंग का होना जरूरी है.
3. हाई रिस्क लेने वाले निवेशकों के लिए, कम से कम 10 साल या उससे अधिक की समय सीमा के साथ इक्विटी-लिंक्ड प्लान सही विकल्प हैं. इस तरह आपका निवेश बढ़ेगा, क्योंकि लंबी अवधि के शेयर लंबे समय में अच्छा रिटर्न देते हैं. साथ ही, इस बात का ध्यान रखें कि चाइल्ड प्लान में रिस्क कवर के साथ डेट और ग्रोथ फंड दोनों का संतुलित मिश्रण हो.
4. कम जोखिम लेने वाले निवेशकों के लिए, एंडोमेंट प्लान चुना जा सकता है. अगर आप अपने निवेश पर रिस्क लेना पसंद नहीं करते हैं, तो एंडोमेंट प्लान्स न केवल आपको पर्याप्त कवर प्रदान करेंगी, बल्कि बाज़ार की उतार-चढ़ाव वाली स्थितियों से सुरक्षा भी सुनिश्चित करेंगी.
(Priyadarshini Maji)