/financial-express-hindi/media/post_banners/WG5Zl8Jt76KcrmC31bHX.jpg)
इस साल अब तक लॉन्च हुए आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रेस्पॉन्स मिला है. इस समय लगभग हर सप्ताह आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं. बुधवार ( 16 जून, 2021) को कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (Krishan Institute of Medical Sciences और डोडला डेयरी के आईपीओ भी सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं. कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज यानी KIMS का आईपीओ 2,143 करोड़ रुपये का है वहीं डोडला डेयरी का आईपीओ 520 करोड़ रुपये का है.
कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज
2143 करोड़ रुपये के इस आईपीओ का प्राइस बैंड 815-825 रुपये रखा गया है.आईपीओ के एंकर निवेशक 15 जून, 2021 को इसके लिए बोली लगाएंगे. इश्यू का सब्सक्रिप्शन 18 जून को बंद होगा. इस आईपीओ में 200 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे जबकि इसके मौजूदा प्रमोटर और शेयरहोल्डरों की ओर से ऑफर फॉर सेल के तहत 2.35 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे.निवेशक 18 शेयरों और इसके मल्टीपल लॉट में शेयर के लिए आवेदन कर सकते हैं . आईपीओ का 75 फीसदी शेयर ( 1,592.81 करोड़ शेयर) क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स यानी क्यूआईबी के लिए आरक्षित है. 15 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित है. दस फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है. कर्मचारियों के लिए 20 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर आरक्षित रखे गए हैं. उन्हें प्रति शेयर 40 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा.कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज करनुल प्राइवेट लिमिटेड (KHPL) करनूल (आंध्र प्रदेश) में मल्टी -स्पेशलिटी अस्पताल चलाती है. यह अस्पताल 200 बिस्तरों का है. 31 मार्च 2021 तक इसके सारे बेड ऑपरेशनल थे.
TVS के इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube Electric के घटे दाम, कीमत में 11,000 रु की कटौती
डोडला डेयरी
डोडला डेयरी का आईपीओ 520 करोड़ रुपये का है. इसका प्राइस बैंड 421-428 रुपये प्रति शेयर का है. इश्यू 16 जून 2021 को खुल रहा है और 18 जून 2021 को बंद हो जाएगा. इस इश्यू में 50 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर हैं और 1.09 करोड़ शेयरों के लिए ऑफर फॉर वैल्यू. मंगलवार को डोडला डेयरी के शेयर ग्रे मार्केट में अपने आईपीओ प्राइस से 130 से 135 रुपये ज्यादा पर ट्रेड कर रहे थे. इसके शेयर 563 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. यह प्राइमरी मार्केट की कीमत से 31.54 फीसदी ज्यादा है. डोडला डेयरी दक्षिण भारत की इंटिग्रेटेड डेयरी कंपनी है. दूध, दही, घी, पनीर जैसे उत्पादों की बिक्री से कंपनी की कमाई होती है.